तापसी पन्नू की बहुचर्चित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म रश्मि रॉकेट का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिलहाल इस फिल्म का ट्रेलर ज़ी 5 के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है जिस पर दर्शकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है।
आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित, बहुप्रतीक्षित फिल्म अपने अनूठे कंटेंट के साथ एक अद्वितीय कहानी पेश करने के लिए तत्पर है। इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात यह भी है कि तापसी पन्नु इस फिल्म के कारण सभी न्यूज और शोषल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुरू से ही काफी सुर्खियों में रही है।
रश्मि रॉकेट रश्मि नाम की एक गाँव की लड़की की कहानी है जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय धावक बनने का सपना देखती है। अपने सपनों को पूरा करने की यात्रा में वह चल तो पड़ती है लेकिन सफर करते हुए उसे यह जल्द ही पता चलता है कि यह सफर इतना आसान नहीं है। फिल्म के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में रश्मि एक के बाद एक इनाम जीतती रहती है लेकिन फिर उसे एक ऐसा टेस्ट करने को कह दिया जाता है जिसके कारण उसके अस्तित्व पर सवाल उठ खड़ा होता है। इस टेस्ट का क्या परिणाम होता है और वह इससे कैसे लड़ती है यही फिल्म में दर्शाया गया है।
फिल्म में तापसी पन्नु के अलावा प्रियांशु पैनयूली, सुप्रिया पाठक, अभिषेक बैनर्जी और श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
रश्मि रॉकेट 15 अक्टूबर 2021 को जी 5 एप पर प्रीमियर होगी।