पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब पर एक गाना खूब छा रहा है। हर जगह इस गीत के विडिओ क्लिप वायरल हो रही है। हो भी क्यों न इस गीत में जिन दो नन्हे बाल कलाकारों ने काम किया है उनको देखकर ही प्यार उमड़ रहा है।
जी हाँ, मैं बात कर रही हूँ रोहित चौहान (Rohit Chauhan) और शिवानी धरवाण (Shivani Dharwan) के गीत रेशमी रुमाल (Reshmi Rumaal) की।
इस गीत की सबसे खास बात ये है कि इसमें जिन कलाकारों का चयन हुआ है वो दोनों ही वैसे तो बाल-कलाकार हैं मगर उनकी अदाकारी इतनी कमाल है कि हर किसी का दिल इनकी अदाकारी का कायल हुआ है। वेद जोशी (Ved Joshi) और आव्या रतूड़ी (Aavya Raturi) के अभिनय से ये गीत सजा है और ऐसा सजा है कि मात्र 10 दिनों में ही इस गीत ने 82 हजार से भी ज्यादा दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है।
पहाड़ी पहनावा, दिलकश अदाकारी, नटखट बालपन और प्यार के वो छोटे-छोटे मोन्टाज हर चीज इस गीत में है जिसने इसको खूबसूरत बनाया है। बात अगर इस गीत के शब्दों की करें तो जगदीश बर्थवाल (Jagdish Bartwal) ने उम्दा गीत लिखा है जिस पर विशाल शर्मा (Vishal Sharma) ने भी सुंदर संगीत संयोजन किया है।
आर्यन फिल्म्स (ARYAN FILM’S) के चैनल से प्रस्तुत हुए इस गीत में मनमोहक जगहों को भी सुंदर ढंग से दिखाया गया है।
कुल मिलाकर एक बेहद खूबसूरत गीत जो न केवल सुनने में अच्छा है बल्कि देखने में उससे भी ज्यादा आनंदमई है क्योंकि इन दो छोटे कलाकारों ने इस गीत में समाँ ही बांध दिया है।
बताते चलें कि वेद जोशी इससे पहले भी गंज्याली और रीता सयानी में अपने अदाकारी दर्शा चुके हैं जो कि लोगों को काफी पसंद आया था। वहीं आव्या रतूड़ी का यह पहला गाना और इस गीत को देखकर लग रहा है कि इसके बाद उनके भी कई गीत आने वाले हैं।
आप अगर चाहें तो इस गीत का आनंद निम्न लिंक पर भी ले सकते हैं: