बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार हमेशा अपने फिल्मों के साथ-साथ अपने व्यवहार के लिए भी जाने जात हैं। एक साल में भले ही उनकी चार-पाँच फिल्में सिनेमा हॉल तक पहुँच जाती हो, मगर ये भी उतना ही सच है कि उनकी ज्यादातर फिल्मों का कलेक्शन वाकई बहुत तगड़ा होता है। इसके पीछे कारण ये भी है कि वो फिल्मों का चुनाव केवल कहानी को ध्यान में रखकर ही करते हैं और अधिकतर फिल्में या देशभक्ति पर होती हैं या सामाजिक मुद्दों पर आधारित होती हैं।
खैर, फिलहाल तो हम यहाँ उनकी फिल्म सूर्यवंशी के बारे में बात कर रहे हैं जो इस दीवाली पर सिनेमा हॉल्स में तहलका मचाने को तैयार हैं। 22 अक्टूबर को सूर्यवंशी देश के सभी थिएटर्स में रिलीज कि जाएगी। ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूर्यवंशी के साथ -साथ अक्षय कुमार अपने फैंस को एक और सरप्राइज़ देने को तैयार हैं। वो सरप्राइज़ ये है कि ‘इस दीवाली सूर्यवंशी के साथ होगा बच्चन पांडे का टीजर रिलीज।’ जी हाँ अपनी एक फिल्म के साथ खिलाड़ी कुमार करेंगे अपनी दूसरी फिल्म का नया टीजर रिलीज। इस खबर से उनके फैंस के बीच वाकई बहुत उत्सुकता दिखाई पड़ रही है।
एक और खास बात है जो फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से लेकर जुड़ी है और वो ये है कि इस फिल्म में अक्षय के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी कैटरीना कैफ। आपको बताते चलें कि एक समय ऐसा था कि शाहरुख काजोल की तरह दर्शकों ने इनकी जोड़ी भी बना दी थी मगर, एक लंबे गैप ने इस इस जोड़ी को दर्शकों की नजरों से ओझल कर दिया। पर कहते हैं देर आए दुरुस्त आए! इस बार अक्षय कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर अपना कमाल दिखाने को साथ मिलकर तैयार हैं और एक लंबे गैप यानि 2010 में आई फिल्म ‘तीस मार खाँ’ के बाद 2021 में फिल्म सूर्यवंशी में नजर आए हैं। इस दफा इस जोड़ी को दर्शकों के सामने पेश कर रहें इस फिल्म डायरेक्टर रोहित शैट्टी।
अब देखना ये है कि अक्षय कि कौन सी फिल्म फैंस को ज्यादा खुश करती है।