गढ़वाली गीत ‘बेड़ा गर्क’ 10 सितम्बर 2020 को हार्दिक फिल्मस एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया।
गीत ‘बेड़ा गर्क’ के बोल संजय भण्डारी ने लिखे हैं। गीत को संजय भण्डारी और अनीषा रांगड़ ने अपनी आवाज़ दी है। ‘बेड़ा गर्क’ का संगीत शैलेन्द्र शैलु द्वारा दिया गया है।
गीत ‘बेड़ा गर्क’ के विडियो को संजय भण्डारी और अनीषा रांगड़ के ऊपर फिल्माया गया है।