गढ़वाली गीत ‘फेसबुक मा’ 22 सितम्बर 2020 को गहरवार म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया।
गीत ‘फेसबुक मा’ को निधि राणा और दुर्गेश नौटियाल ने अपनी आवाज़ से सजाया है। ‘फेसबुक मा’ का संगीत हंगामा स्टुडियो द्वारा दिया गया है।
आजकल हमारे समाज में सोशल मीडिया किस तरह का प्रभाव डाल रहा है और इस कारण रिश्तों में क्या असर पड़ रहा है इसे इस गीत में पति-पत्नी संवाद द्वारा दर्शाया गया है।
गीत में पत्नी अपने पति से इसलिए शिकायत कर रही है क्योंकि बाहर रहने वाला पति उससे बात करने के बजाय फेसबुक पर व्यस्त रहता है। ऐसे में पति अपनी क्या सफाई देता है और इनका झगड़ा कैसे सुलझता है यह गीत में दर्शाया गया है।