गढ़वाली गीत ‘लवली अनीशा’ 19 सितम्बर 2020 को वाय सीरीज प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया।
गीत ‘लवली अनीशा’ को अनीषा रांगड़ और आशीष बरवाण द्वारा गाया गया है। गीत ‘लवली अनीशा’ का संगीत शैलेन्द्र शैलु द्वारा दिया गया है।
आजकल गढ़वाली संगीत इंडस्ट्री में अनीषा रांगड़ का काफी नाम हो चुका है। अपने गीतों से वह प्रशंसकों के मन में राज कर रही हैं। उनकी इसी प्रसिद्धि को विषय बनाकर यह गीत लिखा गया है।