अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा (Pushpa) का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। या यूँ कह लीजिए कि दर्शकों के बीच खलबली मचाने के रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ये नया लुक देख ऐसा लग रहा है कि ये फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है।
ये बात सच है कि इस साल के आखिरी तक और नए साल के शुरुवाती महीनों में साउथ कि की ऐसी फिल्में रिलीज होनी है जिनका दर्शक बहुत बेसब्री से इंतेजार कर रहें हैं। उन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म पुष्पा भी है जिसे देखने के लिए लोग बेकरार हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा जिसका पहला पार्ट इसी साल क्रिसमस के मौके पर यानी कि दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
मेकर्स ने रिलीज कि खबर देकर फैंस के दिलों में फिल्म के प्रति क्रेज बरकरार रखने के लिए रश्मिका का ये देसी लुक आउट कर ये साबित कर दिया है कि फिल्म का जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। अपने लुक को लेकर रश्मिका खुद बहुत एक्साइटेड है और उन्होंने फिल्म के इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो कि काफी ट्रेंड कर रहा है और रश्मिका की बहुत तारीफ़ें भी की जा रही हैं। पोस्टर में रश्मिका का किरदार एक अँधेरे कमरे में बैठा हुआ और अपने कानों की बाली लगाते हुए नजर आ रही है। उनके बगल में शीशा है और शीशे के सामने ही एक थाली रखी नजर आ रही है। किरदार कहीं जाने के लिए तैयार होता नजर आ रहा है। यह तस्वीर रश्मिका के लुक से और सेटिंग से कई प्रश्न प्रशंसकों के समक्ष खड़े करने में सफल हो रहा है जो कि फिल्म के प्रति उनके उत्साह को बढ़ाएगा।
बताते चलें कि 2019 में आई उनकी सुपरहिट तेलगु फिल्म डियर कॉमरेड के लिए उन्हें नवें दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (9th South Indian International Movie Awards) से सम्मानित किया गया। इसके बाद 2020 में उनकी फिल्म भीष्मा (Bheeshma), पोगारु (Pogaru) और 2021 में सुल्थान (Sulthan) रिलीज हो चुकी हैं। सुल्थान उनकी पहली तमिल डेब्यू थी।
बात अगर इस फिल्म की करें तो सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फहाद फासिल, अल्लू अर्जुन से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है ये कहानी लाल चंदन की तस्करी की पर आधारित है जिसे लिखा भी खुद सुकुमार ने ही है। फिल्म का म्यूजिक साउथ के हिट संगीतकार देवी श्री प्रसाद यानी कि डीएसपी ने दिया है।