एक्ट्रेस एकता जैन की आ रही हैं दो फिल्में… एक में खाकी वर्दी और एक में वकील के रूप में आएँगी नजर

एक्ट्रेस एकता जैन की आ रही हैं दो फिल्में... एक में खाकी वर्दी और एक में वकील के रूप में आएँगी नजर

Actress Ekta Jain will be seen as a police officer & lawyer in the film Shatranj and Trahimam

छोटे पर्दे से बिग स्क्रीन की ओर कदम बढ़ाने वाली ऎक्ट्रेस एकता जैन के लिए 2022 बहुत सारी उम्मीदें लेकर आया है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एकता जैन की एक नहीं 3 फिल्मे रिलीज के लिए तैयार हैं और तीनों फिल्मों में उनके किरदार भी एक दूसरे से काफी डिफ्रेंट और चुनौतियों से भरे हैं।

शगुन, शाकालाका बूम बूम जैसे अनेक सीरियल्स में अपनी अदाकारी का जौहर दिखा चुकी अभिनेत्री और एंकर एकता जैन निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की फिल्म शतरंज और त्राहिमाम में नजर आने वाली हैं। उन्होंने शतरंज में जहाँ खाकी वर्दी पहनी है वहीं त्रहिमाम में वह काले कोट में दिखाई देंगी। फ़िल्म शतरंज में एकता जैन के अलावा हितेन तेजवानी, कविता त्रिपाठी, पंकज बेरी, हेमंत पांडे, आशुतोष कौशिक, शावर अली जैसे अदाकारों की बेहतरीन टोली है वहीं त्रहिमाम की बात करें तो इसमे अर्शी खान लीडिंग लेडी प्ले कर रही हैं।

एकता जैन का कहना है कि “त्राहिमाम एक इंगेजिंग कोर्ट रूम ड्रामा है, और मैंने इसमे एक ऐसी वकील की भूमिका निभाई है जिसका काफी दबदबा है। वह जैसे ही अदालत में प्रवेश करती है, हर कोई घबरा जाता है। मेरे लिए यह रोल काफी चैलेंजिंग था, एक तेज तर्रार वकील की बॉडी लैंगुएज को पेश करना आसान नहीं था।”

इन दोनों फिल्मों के अलावा एकता जैन की तीसरी फिल्म खली-बली भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसे मनोज शर्मा ने निर्देशित किया है। इस कॉमेडी फिल्म में धर्मेंद्र, मधु, असरानी, रजनीश दुग्गल, कायनात अरोड़ा, विजय राज, राजपाल यादव जैसे कई कलाकार हैं। एकता जैन ने कहा, “इस फ़िल्म में असरानी और बृजेन्द्र काला के साथ मेरे सबसे अधिक सीन हैं जो काफी मुश्किल था क्योंकि यह दोनों कलाकार कॉमेडी टाइमिंग को लेकर काफी लाजवाब माने जाते हैं। इनके साथ एक्ट करना दरअसल सीखने का एक जरिया था।  उम्मीद है कि दर्शकों को मेरी तीनों फिल्मों में मेरा काम पसंद आएगा।”

एकता जैन ने आगे कहा कि “निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने मेरी एथलिटिक बॉडी देखकर मुझे शतरंज फ़िल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल ऑफर किया था। दूसरी फ़िल्म त्राहिमाम में भी एक वकील का पॉवरफुल रोल है। दरअसल यह निगेटिव रोल है। वह बड़े बड़े केस लड़ती है।

मुझे अलग अलग किस्म की भूमिकाओं को निभाने का मौका मिला वरना आम तौर पर मैं बड़ी पॉज़िटिव, चुल्बुली, बबली गर्ल का रोल करती आई हूँ।”

क्या उन्हें रियल लाइफ में शतरंज खेल पसन्द है, एकता जैन कहती हैं “शतरंज मेरा बहुत ही फेवरेट खेल है। स्कूल कॉलेज के समय में काफी खेला है, अब भी घर पे कभी कभी खेलती हू। यह माइंड गेम मुझे काफी पसन्द है।”

उन्होंने आगे बताया कि “फ़िल्म त्राहिमाम रियल इंसिडेंट से इंसपायर्ड है लेकिन उसमें फिल्मी लिबर्टी भी ली गई है। इस फ़िल्म में मैं पंकज बेरी का केस लड़ती हूँ।”


एकता जैन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। फेसबुक पर उनके एक मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं और वह यहाँ भी कुछ धमाल मचाने को तैयार हैं।

About गाज़ी मोईन

गाजी मोईन मुंबई में काफ़ी समय से फ़िल्मी दुनिया में बतौर गीतकार, राईटर और फ़िल्म जर्नलिस्ट एक्टिव हैं। वह कवि भी हैं और आप मुंबई सहित देश भर के कई कवि सम्मेलनों और मुशायरों में अपनी शायरी पेश करते आए हैं। ऑल इंडिया रेडियो मुम्बई पर नियमित रूप से वह अपनी रचनाएँ पेश करते आए हैं। म्यूज़िक एलबम "तू ही तो था" और "शब" के लिए लिखे हुए उनके गीत काफी मक़बूल हुए हैं। सिंगर रूप कुमार राठौड़ और ग़ज़ल सिंगर सोनाली राठौड़ की आवाज़ में उनके गीत और ग़ज़लें रिकॉर्ड हैं जिन्हें रेडियो मिर्ची से प्रसारित किया गया। गाज़ी मोईन ने दूरदर्शन के कई सीरियल्स लिखे हैं, कई म्यूज़िक चैनल से जुड़े रहे हैं और फ्रीलांसर के रूप में कई अख़बारों, मैगज़ीन के लिए लिखते रहे हैं। गाज़ी मोईन मुंबई में द इंडियन परफॉर्मिंग राईट सोसाइटी लिमिटेड के मेंबर भी हैं। गाज़ी मोईन को उनके योगदान के लिए "सिनेमा आजतक अचीवमेंट अवॉर्ड" सहित कई पुरस्कारों और सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। इनकी 2 पुस्तकें पब्लिश हो चुकी हैं।

View all posts by गाज़ी मोईन →

Leave a Reply