Akshay Kumar, Emraan Hashmi team up for the first time in ‘Selfiee’
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और सीरियल किस्सर इमरान हाशमी पहली बार एक साथ स्क्रीन पर अपना जादू दिखाते नजर आने वाले हैं। जी हां, हालांकि इन दोनों सितारों ने दशकों से दर्शकों को एंटरटेन किया है लेकिन अब फर्स्ट टाइम एक फ़िल्म में साथ आ रहे हैं। इन दोनों को फ़िल्म ‘सेल्फ़ी’ में देखना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक होगा क्योंकि उनकी बहुमुखी प्रतिभा का हुनर इस पिक्चर में खूबसूरती से पेश किया जाने वाला है।
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म सेल्फी का एक टीजर सोशल मीडिया में काफी सराहा जा रहा है। करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनने जा रही इस फ़िल्म को राज मेहता डायरेक्ट करने वाले हैं, जो अक्षय कुमार और करीना कपूर खान अभिनीत ‘गुड न्यूज’ को निर्देशित कर चुके हैं। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की कामेडी ड्रामा ‘सेल्फी’ का टीजर बेहद मजेदार लग रहा है।
एक मिनट से भी कम के ‘सेल्फी’ के टीजर में अक्षय कुमार बस डिपो में कोट-पैंट पहने म्यूज़िक प्ले कर रहे हैं। उनके पीछे काफी डांसर्स भी नाच रहे हैं, तभी इमरान हाशमी आते है और खिलाड़ी से सेल्फी की बात करते हैं, फिर टीज़र में दोनों सितारे एक साथ गजब ही डांस करते हुए नजर आते हैं।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इमरान हाशमी स्टारर फ़िल्म सेल्फी में ढेर सारा मनोरंजन, कामेडी और इमोशन भी है। इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
बता दें कि धर्मा प्रोडक्शंस ने दक्षिण के सुपरस्टार और निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन और मैजिक फ्रेम्स, एवं केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर ड्रामा-कॉमेडी फिल्म ‘सेल्फी’ की घोषणा की है। यह सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है, जो 2019 में आई थी।
यह एक अनूठी गढ़ी गई कहानी है, जो दर्शकों को ड्रामा से भरपूर एक अद्भुत जर्नी पर ले जाती है।
राज मेहता द्वारा निर्देशित, (स्वर्गीय) अरुणा भाटिया , हिरू यश जौहर, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन द्वारा निर्मित फ़िल्म सेल्फी 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार साल में 3-4 फिल्मे करने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल उनकी फिल्म सूर्यवंशी ने बिगेस्ट रेकॉर्ड बनाया था। हाल ही में अक्षय आनंद एल राय की फ़िल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ दिखे थे। पाइपलाइन में उनके कई प्रोजेक्ट्स हैं जैसे बच्चन पाण्डेय, पृथ्वीराज, राम सेतु और रक्षाबंधन।