लोकगायक और गीतकार एल बी शिवम भट्ट का नया गढ़वाली गीत ‘कैका खयालों मा’ रिलीज हो गया है। 25 अगस्त मंगलवार के दिन शिवम भट्ट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गीत को रिलीज किया गया है। गीत ‘कैका खयालों मा’ को शिवम भट्ट ने लिखने के साथ-साथ अपनी धुन से भी सजाया है।
इस गीत में रोहित चौहान के साथ रिया शर्मा ने अपनी आवाज़ दी है। गीत को संगीत में पिरोया है विशाल शर्मा ने। शुभम कैंतुरा के डायरेक्शन में नि-यो फर्स्वाण, आईशा सिद्दकी और सतेन्द्र सकलानी ने इस गीत में मुख्य भूमिकाएँ निभाई है। गीत ‘कैका खयालों मा’ को कोरियोग्राफ भी इसी गीत के मुख्य कलाकार नि-यो फर्स्वाण ने ही किया है। लव ट्रायएंगल से सजे इस रोमांटिक गीत का विडिओ निर्देशन क्रिएटिव बुड़बक टीम ने किया है।
इससे पहले भी एल बी शिवम भट्ट का गढ़वाली गीत ‘बौजी बाना’ काफी हिट हो चुका है और ये नया गीत ‘कैका खयालों मा’ भी रिलीज होते ही काफी सुर्खियाँ बटोर रहा है।