उत्तराखंडी पहाड़ी गीतों की शान कहे जाने वाले गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत ‘कमेरा म्वारा (KAMERA MWARA)” उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। जिस पर दर्शकों और उनके प्रशंसकों की बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। इस गीत की चर्चा नेगी जी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार चल रही थी। जिसके चलते लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था और जब इंतजार खत्म हुआ तो प्यार भी बेपनाह बरस रहा है इस गीत पर।
प्रेम प्रसंग पर आधारित इस गीत को लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने मधुर स्वरों में गाया है। साथ ही गीत की रचना और धुन संयोजन भी नेगी दा ने स्वंय किया है। संगीत की अगर बात करूँ तो विनोद चौहान ने इस गीत में संगीत दिया है। आपको बता दें कि नेगी दा के गीत ‘यखि बासा रैजौला (YAKHI BAASA RAEJOULA)’ का संगीत भी विनोद चौहान ने ही दिया था। ‘कमेरा म्वारा’ में सुभाष पांडे और सतेंद्र सिंह ने रिदम दी है। नेगी दा के हर गीतों की तरह इस गीत में भी संस्कृति एवं लोक परंपरा को बहुत खूबसूरती के साथ प्रदर्शित किया गया है। इस गीत की एक लाइन ‘सिर्फ तेरा नौं कु आँखर,मैं सदानी प्यारा लगनी’ लाइन दर्शकों के दिल और दिमाग पर छप गई हैं। सही भी है। कहा जाता है कि गीत कामयाब तब होता है जब आप उसे एक बार सुनते ही गुनगुनाने लगते हैं।
वीडियो की अगर मैं बात करूँ तो विडियो में मुस्कान सैफी और दीपक नौटियाल प्रेमी युगल के किरदार में पहली बार एक साथ नजर आये हैं। अपने अभिनय और अपनी मुस्कान से सैफी ने युवा दिलों की धड़कनों को धड़का दिया है वहीं दीपक के एक्सप्रेशन भी कमाल लग रहे हैं।
ये गीत अधूरा होता अगर इसमें बाल कलाकार के रूप में गुरुप्रीत और नंदनी ने अपनी नटखट और मासूम बाल छवि न प्रस्तुत की होती। गाने का शॉर्ट वीडियो जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उसके शुरुवात में ही ये दो मासूम चेहरे मन को मोह लेते हैं और हमको अपने स्कूली दिनों की याद दिलाते हैं।
बात अगर इस गीत की कहानी की करें तो बेहद खूबसूरती के साथ इस कहानी को बुना गया है। स्टोरी की शुरुवात नरेंद्र सिंह के साथ होती है जिसमें वो एक कागज कलम के साथ इस गीत का शीर्षक लिखते हैं। फिर मुस्कान शहर से अपनी पढ़ाई पूरी कर उत्तराखंड आती है, अपने यार दोस्तों के साथ सेल्फ़ी लेती है। जिसे दीपक चोरी-छिपे देखते हैं। फिर दोनों का मेल मिलन होता है। तभी घूमते फिरते दोनों अपने स्कूल की तरफ जा पहुँचते हैं। जहाँ पहुँचते ही दोनों अपने स्कूल के दिनों को याद करते हैं। बचपन के किरदार में गुरुप्रीत और नंदनी ने इस गीत को एक अलग ही दिशा में मोड़ दिया है। जहाँ यादों के साथ साथ भावनाएँ कूट-कूट कर भरी है। इसके अलावा इस गीत में मुस्कान की खूबसूरती और उसकी हँसी की तुलना मधुमक्खी, फूल एवं चाँद से करते हुए नेगी दा ने बड़ी खूबसूरती से इसका वर्णन किया गया है।
वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन का काम ‘विनय चानना’ द्वारा किया गया है और निर्देशन ‘सुरक्षा रावत’ ने किया है। गीत में रूप सज्जा एवं वेशभूषा की कमान बड़ी खूबसूरती से सोनम, मुस्तफा, नीतू तोमर, सरिता बिजल्वाण, सुमित्रा तोमर ने संभाली है। जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होती है।
गीत का ट्रेलर आप नीचे देख सकते हैं: