अब गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर के गाने पर झूमते हुए नजर आएँगे सलमान खान

अब गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर के गाने पर झूमते हुए नजर आएँगे सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस वक्त कई फिल्मों और निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इसी चर्चा में एक बड़ी खबर सामने आई है।

खबर ये है कि सलमान खान सिंगर गुरु रंधावा के एक गीत का हिस्सा बनने वाले हैं। इस गाने जिसका टाइटल ‘मैं चला’ होगा, उसमें सलमान खान अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएँगे।

आपको बता दें कि इस खबर की पुष्टि खुद गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने अपने इंस्टा और ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके की है। इस प्रोजेक्ट की खास बात ये है कि इस गाने को गुरु के साथ सलमान की बेस्ट फ्रेंड यूलिया वंतूर (Lulia Vantur) गाने वाली हैं। इस सॉन्ग को लेकर खबर ये भी है कि इसमें सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपनी अदायगी का जलवा प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) बिखेरेंगी । गुरु के साथ-साथ अपने इंस्टा और ट्विटर पर यूलिया वंतूर (Lulia Vantur) ने भी इस गाने के रिलीज की पुष्टि कर दी है।

गाने का पोस्टर रिलीज करता गुरु रंधावा का ट्वीट
यूलिया का इंस्टाग्राम

गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ अपडेट साझा किया। उन्होंने लिखा, “MainChala के साथ प्यार हवा में होगा! गाना 22 जनवरी को रिलीज होगा। बने रहें,” । सलमान खान का नाम इस गाने से तब जुड़ा जब उन्होने इस पोस्ट में सलमान खान और प्रज्ञा जायसवाल को टैग किया। सलमा खान द्वारा निर्मित यह एक रोमांटिक ट्रैक है। जी हाँ, सलमा खान ही इस गाने के निर्माता भी होंगे।

शायद आपको याद ही होगा कि अभी गुरु रंधावा लास्ट सॉन्ग का “डांस मेरी रानी” दर्शकों को काफी पसंद आया। इस गाने में गुरु रंधावा ने न केवल अपनी आवाज दी बल्कि उनके साथ अभिनय करती हुई उनकी रानी बनी थी नोरा फतेही।

वही सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं।

अब देखना ये है कि सलमान खान, गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर का ये सॉन्ग क्या कमाल करता है और दर्शकों की जुबां पर सलमान और गुरु के बाकी सॉन्ग की तरह चढ़ पाता है या नहीं। बेहरहाल हम इंतजार करते हैं 22 जनवरी का।

About सुजाता देवराड़ी

सुजाता देवराड़ी मूलतः उत्तराखंड के चमोली जिला से हैं। सुजाता स्वतंत्र लेखन करती हैं। गढ़वाली, हिन्दी गीतों के बोल उन्होंने लिखे हैं। वह गायिका भी हैं और अब तक गढ़वाली, हिन्दी, जौनसारी भाषाओँ में उन्होंने गीतों को गाया है। सुजाता गुठलियाँ नाम से अपना एक ब्लॉग भी चलाती हैं।

View all posts by सुजाता देवराड़ी →

Leave a Reply