अमेज़न प्राइम वीडियो ने बीते कुछ दिन पहले अपनी आगामी ओरिजिनल हॉरर फिल्म ‘छोरी’ का टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म के टीजर में इसके अंदरूनी संसार की एक झलक दिखलाई। यह फिल्म असल में कैसी होगी ये तो देखने के बाद पता चलेगी मगर इसकी दिल दहला देने वाली पहली डरावनी झलक यकीनन आपके बदन में सिहरन पैदा कर देगी। फिल्म का पोस्टर देखकर ही मन में एक अजीब तरह का संशय स्वतः ही पैदा हो रहा है। ये फिल्म आगामी नवंबर में दर्शकों को अभूतपूर्व ढंग से डराने के लिए तैयार है।
आपको बताते चलें कि इस फिल्म को विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है तथा फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा हैं। सुपरहिट मराठी फिल्म ‘लपछापी’ की इस रीमेक में नुसरत भरूचा मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म में मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘छोरी’ एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के साइक (हॉरर और पैरानॉर्मल जॉनर पर केंद्रित एक वर्टिकल) और लॉस एंजिल्स स्थित क्रिप्ट टीवी के बीच हुई पहली सहभागिता को चिह्नित करती है। क्रिप्ट टीवी- द लुक-सी, द बर्च, सनी फैमिली कल्ट और द थिंग इन द अपार्टमेंट जैसे शो के साथ डर का नया ब्रांड पेश करने के लिए मशहूर है।
फिलहाल तो खबर यही है कि इस फिल्म का मोशन पोस्टर देखने के बाद हॉरर फिल्म के प्रेमी इसे देखने के लिए, और इसके जरिए एक रोमांचक सफ़र पर चलने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं।
बताते चलें इससे पहले नुसरत भरूचा फिल्म छलांग में राजकुमार राव के साथ नजर आयी थी जो कि दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गयी थी। इससे पहले नुसरत अक्सर हल्की फुलकी कॉमेडी फिल्मों में ही सराही गयी हैं। देखना होगा छोरी में किया गया उनका काम दर्शकों को कितना पसंद आता है।