प्रीतम भरतवाण (Pritam Bhartwan) का एक नया जागर आज 10 मई को हिमाद्रि फिल्म्स (Himadri Films) से रिलीज हो चुका है। इस बात की पुष्टि स्वयं प्रीतम भरतवाण (Pritam Bhartwan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। प्रीतम भरतवाण ने जागर की विडिओ पोस्ट कर लिखा है- “नरसिंह भगवान (Narsingh Jagar) की कृपा सब पर बनी रहे।”
हम सबको पता है कि प्रीतम भरतवाण को जागर विधा में महारथ हासिल है और उनकी इसी प्रतिभा ने उनको सबसे अलग बनाया है। इस बार उन्होंने भगवान नरसिंह की महिमा का गुणगान कर एक जागर प्रस्तुत किया है ।
जागर में प्रीतम कह रहे हैं कि ही भगवान मैं जब भी तुम्हारा नाम लेता हूँ तब-तब अपने हृदय में तुम्हारा दर्शन पाता हूँ। अपने जागर में गायक ने भगवान नरसिंह को दीन-दुखियों के रखवाले और करुणा के सागर बताया है। वह कहते हैं कि जिस पर भगवान तुम्हारी कृपा दृष्टि रहती है उसके भाग खुल जाते हैं। किस तरह भगवान विष्णु ने नरसिंह रूप धरण किया और अपने भक्त प्रह्लाद को बचाने के लिए हिरण्यकश्यप का वध किया यह सम्पूर्ण लीला इस जागर के माध्यम से सुनाई और दर्शाई गई है।
आपको बात दें कि को नरसिंह भगवान को पुराणों में भगवान विष्णु का अवतार माना गया है। जो आधे मानव एवं आधे सिंह के रूप में प्रकट होते हैं, जिनका सिर एवं धड़ तो मानव का था लेकिन चेहरा एवं पंजे सिंह की तरह थे। भगवान विष्णु हिरण्यकश्यप नाम के राक्षस के आतंक से अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए एक खम्भे से नृसिंह रूप में अवतरित हुए थे।
जागर में काम करने वाली टीम की बात की जाए तो इस जागर को स्वरों में बाँधा और कलमबद्ध प्रीतम भरतवाण ने किया है। रंजीत सिंह ने इस गीत की संगीत रचना की है और वीडियो का निर्देशन अरविन्द नेगी ने किया है। कलाकारों में अरविंद नेगी (Arvind Negi), सूरज जोशी (Suraj Joshi), अक्की पंवार (Akki Panwar), रेनू (Renu), राकेश पंवार (Rakesh Panwar) और सोबन रमोला(Soban Ramola) ने अपनी-अपनी भूमिकाएँ बखूबी निभाई है।
इस नरसिंह जागर की पूरी शूटिंग चामासारी में हुई है। कुल मिलाकर भगवान नरसिंह के इस जागर को बहुत अच्छे से बनाया गया जिसका श्रेय पूरी टीम को जाता है।