रोहित शेट्टी ने की आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ के रिलीज डेट की घोषणा; कहा इस सर्कस में बहुत सारा गोलमाल है

Cirkus Release Date declared by Rohit Shetty

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty )ने अपनी आने वाली फिल्म सर्कस (Circus) का पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि अब हमारी ऑडियंस को सिनेमा में वापिस लाने का का वक्त आ गया है। इसके बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए लिखा कि गोलमाल आज से 16 साल पहले रिलीज हुई थी और आपके द्वारा उसे दिए गए भरपूर प्यार के वजह से ही मैं जो आज हूँ वो बना हूँ। सर्कस मेरे तरफ से आपके और आपके परिवार के लिए एक क्रिसमस गिफ्ट है। क्योंकि इस सर्कस में बहुत सारा गोलमाल है!!!

बताते चलें सर्कस (Cirkus) एक कॉमेडी फिल्म है जिसे रोहित शेट्टी पिक्चर्स (Rohit Shetty Picturez), टी सीरीज (T Series) और रिलायंस इंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) मिलकर बना रही है। यह फिल्म 1962 में आई फिल्म अंगूर (Angoor) का रीमेक है जो कि शेक्सपियर के कॉमेडी नाटक ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ (The Comedy of Errors) पर आधारित थी।

फिल्म में रणवीर सिंह (Ranvir Singh) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) डबल रोल निभा रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में जैकालीन फर्नानडेज (Jacqueline Fernandez) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं फिल्म में गोलमाल फिल्म में अपनी अदाकारी के जलवे दिखाने वाले कलाकार जैसे संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari), सिद्धार्थ जाधव (Siddharth Jadhav) इत्यादि भी दिख रहे हैं जो कि बताता है फिल्म में हास्य के तत्व काफी मजबूत होने वाले हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी 1960 के दशक में घटित होती है।

फिल्म की प्रिन्सपल फोटोग्राफी 2020 में शुरु हो गई थी और पहले इस फिल्म को 31 दिसंबर 2021 में रिलीज करने की तैयारी थी लेकिन फिर कोरोना के चलते शूटिंग में आई देरी के चलते अब दिसंबर 2022 में क्रिसमस के वक्त इसे रिलीज किया जा रहा है।

रोहित शेट्टी अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए अपने फैंस के बीच जाने जाते हैं। ऐसे में उनके फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक होंगे। यह बात उनकी पोस्ट में आए लाइक्स और कमेंट्स देखकर भी जानी जा सकती है।

About विकास नैनवाल 'अंजान'

विकास नैनवाल पेशे से सॉफ्टवेर इंजिनियर हैं। अलग अलग तरह के विषयों पर उन्हें लिखना पसंद है। एकबुकजर्नल और दुईबात नाम से वह अपने व्यक्तिगत ब्लोगों का संचालन भी करते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

Leave a Reply