‘जवान’ शाहरुख ने किया आने वाली फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज

'जवान' शाहरुख ने किया आने वाली फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज

चार सालों के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार इस साल शाहरुख (Shahrukh Khan) खान ने एक से बढ़ कर एक अपनी तीन फिल्मों की घोषणा की है, जो साल 2023 में उनके चाहने वालों को देखने को मिलेगी। उन्हीं में से एक फिल्म है ‘जवान’ (JAWAN), जिसका 3 जून को उन्होंने ने रेड चिलीज(Red Chillies Entertainment) के ऑफिसियल चैनल पर टीज़र जारी किया है। वहीं टीज़र के बाद अब शाहरुख खान ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया है जिसमें उनका अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है।

आपको बात दें कि आखिरी बार शाहरुख खान निर्देशक आनंद एल राय (Aanand L. Rai) की फ‍िल्‍म जीरो (Zero 2018) में नजर आए थे, जो कि बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फ‍िल्‍म में उनके साथ कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma)नजर आई थीं। अब शाहरुख धमाकेदार कमबैक की तैयारी कर रहे हैं।

एक तरफ उनकी फिल्म पठान (Pathaan ) पर तेजी से काम चल रहा है, वहीं कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म डंकी का टाइटल अनाउन्समेंट हुआ था और उनकी नई फिल्म ‘जवान’ की घोषणा हाल ही में हुई है। अब उनकी नई फिल्म जवान का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। मेकर्स ने टीजर में शाहरुख खान के लुक की झलक दिखाई है। रेड चिलीज के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म काफी उत्सुकता जगाने वाली है, वहीं शाहरुख खान का लुक भी काफी रोमांचित करने वाला है।

क्या है फिल्म की कहानी

चेहरे पर पट्टी बांधे, बंदूकों से खेलते हुए शाहरुख खान इस टीजर में नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक मन में कई सारे सवाल पैदा करता है। फैंस जानना चाहते हैं कि इसकी कहानी क्या होगी? शाहरुख का किरदार क्या होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। शाहरुख का पहला किरदार एक रॉ ऑफिसर है जो एक पिता है और उसका बेटा एक बड़ा गैंगस्टर है। वह भी शाहरुख खान खुद ही बने हैं।

वहीं फिल्म की हीरोइन नयनतारा (Nayanthara) पुलिस ऑफिसर के किरदार में होंगी। नयनतारा दक्षिण भारतीय फिल्मों की हीरोइन हैं जो तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में ज्यादा सक्रिय हैं। उनकी यह पहली हिंदी फिल्म होने वाली है। वहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी एक अहम किरदार में होंगी।


फिलहाल तो इसका टीजर काफी प्रभावशाली दिख रहा है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह फिल्म बॉलीवुड को नए लेवल पर ले जाएगी।

एटली कुमार कर रहे हैं फिल्म को डायरेक्ट

एटली कुमार, स्रोत: इंस्टाग्राम

बता दें इस फिल्म की कहानी को एटली कुमार ने लिखा हैऔर वही इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं। एटली तमली भाषी फिल्मों के डायरेक्टर हैं और इस फिल्म से वह हिंदी फिल्मो में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। बिगिल, राजा-रानी, थेरी जैसी प्रसिद्ध फिल्में वह निर्देशित कर चुके हैं।

कब होगी फिल्म रिलीज

जवान को गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं और यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में देखने को मिलगी। साथ ही यह फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है, जो हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ समेत कुल पाँच भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी।

यूँ किया शाहरुख ने पोस्टर रिलीज

जब शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का टीज़र शेयर किया, तो उसके बाद से ही इस फिल्म को लेकर उनके चाहने वालों की उत्सुकता बढ़ गई है वहीं अब उन्होंने इसका पोस्टर भी जारी कर दिया है, जिसमें शाहरुख का अदाज़ बिल्कुल अलग है।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा-

“रेड चिल्ली के इस खास प्रोजेक्ट को काफी लंबा इंताज़र करना पड़ा, लेकिन कुछ खास लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत से इसे बनाया. इस सपने को साकार करने के लिए को-प्रोड्यूसर गौरव वर्मा, एटली कुमार और उनके जवानों का शुक्रिया. Now… Good to go Chief…!”

About सुजाता देवराड़ी

सुजाता देवराड़ी मूलतः उत्तराखंड के चमोली जिला से हैं। सुजाता स्वतंत्र लेखन करती हैं। गढ़वाली, हिन्दी गीतों के बोल उन्होंने लिखे हैं। वह गायिका भी हैं और अब तक गढ़वाली, हिन्दी, जौनसारी भाषाओँ में उन्होंने गीतों को गाया है। सुजाता गुठलियाँ नाम से अपना एक ब्लॉग भी चलाती हैं।

View all posts by सुजाता देवराड़ी →