टीआरपी रेस में पहले स्थान पर आया ‘वो तो है अलबेला’

टीआरपी रेस में पहले स्थान पर आया 'वो तो है अलबेला'

गूगल और ऑरमैक्स मीडिया की ओर से टीवी सिरियल्स की इस हफ्ते की ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें स्टार भारत का शो इस हफ्ते नंबर वन पर है। इस रिपोर्ट में सीरियल्स की रेटिंग्स देखकर आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा की इस हफ्ते किस सीरियल को दर्शकों का प्यार सबसे ज्यादा मिला और कौन सा सीरियल दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरने में पीछे रह गया। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते लिस्ट में कौन सा सीरियल किस नंबर पर रहा।

वो तो है अलबेला (Woh Toh Hai Albelaa)

स्टार भारत पर अभी-अभी शुरू हुआ सीरियल ‘वो तो है अलबेला’ (Woh Toh Hai Albelaa) केवल 15 दिनों में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है। यह सीरियल ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 फिलहाल सबसे पहले पायदान पर आ चुका है।

नव्या (Navya..Naye Dhadkan Naye Sawaal), महाभारत, (Mahabharat), कुछ रंग प्यार के ऐसे भी (Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi) और ये रिश्ते हैं प्यार के (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) फेम शहीर शेख (Shaheer Sheikh) आजकल स्टार भारत पर शुरू हुए इस धारावाहिक में नजर आ रहे हैं। इस सीरियल का प्रीमियर 14 मार्च 2022 को किया गया था। इस धारावाहिक में शहीर शेख, हिबा नवाब, किंशुक वैद्य और अनुज सचदेवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस बीच शहीर शेख के फैन्स उनक शो की इस टीआरपी से बेहद खुश हैं।

अनुपमा (Anupamaa)

पिछले कई महीनों से टीवी पर नंबर 1 की पोजीशन पर कायम है सीरियल अनुपमा (Anupamaa)। मगर रूपाली गांगुली(Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे(Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना(Gaurav Khanna) अभिनीत ‘अनुपमा’ इस हफ्ते ऑनलाइन टीआरपी में नंबर 2 की पोजिशन पर आ गया है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि ऑरमैक्स मीडिया की ओर से टीवी की टीआरपी लिस्ट में अनुपमा अभी भी नंबर 1 की पोजीशन पर कायम है। कोई भी सीरियल अभी तक इस शो को पछाड़ नहीं पाया है।

यह शो अनुपमा (रूपाली गांगुली) के जीवन और संघर्षों को दर्शाता है क्योंकि वह अपने और अपनी जैसी अन्य महिलाओं के लिए जगह बनाने के लिए समाज से लड़ती है। अनुपमा की लास्ट खबर यह है कि अनु और अनूप काफी मुश्किलों का सामना करने बाद आखिर शादी के बंधन में बंध गए और अपने हनीमून के लिए मुंबई गए हुए हैं।

नागिन 6 (Naagin 6)

‘स्वरागिनी’ (Swaragini), ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ (Silsila Badalte Rishton Ka) और ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 15) फ़ेम तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अब नागिन 6 में काम कर रही हैं। सिम्बा नागपाल स्टारर ‘नागिन 6’ (Naagin 6) इस बार की रेटिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। ये बात सच है की टीवी में जो टीआरपी नागिन 1 और 2 की रही है उतनी अभी तक नागिन के किसी सीजन की नहीं रही है। फिलहाल तेजस्वी और टीम ने ऑनलाइन माध्यम में अपनी जगह बाकी सिरियल्स से ऊपर बना ली है।

आपको बता दें कि टीवी टीआरपी में 3 नंबर पर कपिल शर्मा का शो है और नागिन 6 की पोजीशन 8 वें नंबर पर है। फिलहाल तो ‘नागिन 6’ में, ‘सर्वश्रेष्ठ नागिन’ वैश्विक संकट से जूझ रहा है जो मानवता के अस्तित्व के लिए खतरा बन गया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehalata Hai)

बहुत लंबे समय से चल रहा टीवी सिरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ऑनलाइन टीआरपी में चौथे नंबर पर आ गया है। वहीं टीवी टीआरपी लिस्ट में इस शो की पोजीशन 5 वें नंबर पर है। राजन शाही के शो में अक्षरा और अभिमन्यु की केमिस्ट्री फैंस को खूब लुभा रही है। एकता कपूर का यह शो धीरे धीरे नए कलाकारों के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। कभी ये शो अच्छा काम करता है और कभी दर्शकों को आकर्षित करने में असफल होता भी दिखता है।

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

करन, प्रीता, पृथ्वी, और शर्लिन स्टारर ‘कुंडली भाग्य’ टीवी स्क्रीन के बेहद सफल और पसंदीदा शो में से एक रहा है। हालाँकि ये शो भी काफी लंबे समय से चल रहा है मगर अपनी स्टोरी से आज तक इसने दर्शकों को बांधा हुआ है। श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और धीरज धूपर (Dheeraj dhoopar) की बड़ी फैन फॉलोइंग है और टीआरपी रिपोर्ट इसका सबूत है। जी टीवी के इस शो को लिस्ट में 5वीं पोजीशन मिली है मगर टीवी टीआरपी लिस्ट में ये शो 4 नंबर पर है। हाल की रिपोर्ट के मुताबिक प्रीता ने पृथ्वी और शर्लिन का पर्दाफाश कर दिया है। अब देखना ये है कि इसकी कहानी आगे क्या मोड़ लेती है। मगर जिस हिसाब से इसकी कहानी ने नया मोड़ लिया है ऐसा लगता है कि जल्द ही ये अपनी पोजीशन को आगे कर देगा।

About chalchitra-central desk

चलचित्र-सेंट्रल का मुख्य मकसद आप सभी के लिए संगीत और फ़िल्मी दुनिया से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करना है।

View all posts by chalchitra-central desk →