चलचित्र सेंट्रल पर सभी पाठकों का हार्दिक स्वागत है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मई के टॉप 5 पहाड़ी गीतों की लिस्ट। इन गीतों के साथ कुछ हल्की फुलकी बातें जिसे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा ऐसी मैं आशा करती हूँ। गीत चाहे हिन्दी भाषी हो या किसी अन्य भाषा के हर दिन जाने कितने गीत रिलीज होते हैं कुछ जल्दी सफल हो जाते हैं कुछ को समय लगता है। खैर, आज हम कुछ चुनिंदा पहाड़ी गीत आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आपके प्यार ने ही सफल बनाया है और हमें इन गीतों को चुनने में आसानी हो जाती है। यूट्यूब पर जिन गीतों ने मई में धूम मचाई है उन्ही में में 5 गीत आपके लिए। तो बिना देर किए चलिए जानते हैं कि आखिर वो 5 गीत कौन-कौन से हैं।
लहँगा 4 (Lehenga 4)
2018 में एक पहाड़ी गीतआया था “तेरो लहंगा (Tero Lehenga)” जिसने ऐसी धूम मचाई थी कि हर किसी की जुबान पर ये गीत रहा। हर शादी,पार्टी की शान ये रहा। अगर मैं बोलूँ कि पहाड़ी में बवाल मचाया था इस गीत ने तो गलत नहीं होगा। ये गीत गाया था गायक इंदर आर्य ने। जिसने इंदर आर्य को पहाड़ी इंडस्ट्री में मशहूर कर दिया और इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट सॉन्ग दिया। लहँगा गीत की अपार सफलता के बाद इंदर आर्य ने लहँगा 2 (Lehenga 2) और लहँगा 3 (Lehenga 3) भी निकाला। आज भी चलचित्र सेंट्रल पर टॉप 5 पहाड़ी गीतों की लिस्ट में इसी सीरीज का गीत है ‘लहंगा 4 (Lehenga 4)’ जो 19 मई को इंदर आर्य ऑफिसियल पर रिलीज किया गया। गीत को दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार देकर नंबर 1 पर स्थापित किया है। गीत एक लिपसिंक है। जिसे इंदर आर्य और ममता आर्य (ममता आर्य) ने गाया है। बोल इंदर आर्य के ही हैं और संगीत अशीम मँगोली का है।
चिट्टी चरेली (Chitti Chareli)
अगला गाना एक बहुत ही खूबसूरत अंदाज में बयाँ किया हुआ है। प्यार तकरार से लबरेज इस गीत के बोल बहुत अच्छे हैं साथ ही इसका फिल्मांकन भी अच्छा किया हुआ है। इस गाने के मध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि कैसे एक आदमी अपनी ही बीबी की सहेली पर आकर्षित हो जाता है और उनके चर्चे पूरे इलाके मैं हो जाते है। जिस बात का उसकी पत्नी को बहुत दुख होता है। पहले तो वो बहुत रोती है लेकिन फिर उसको सबक सिखाने के लिए एक छोटा सा नाटक करती है, जिसके बाद उसके पति को ये अहसास होता है कि एक अपने की क्या कीमत होती है । इस गीत का संगीत शुभम शर्मा (Shubham Sharma) ने दिया है और इसे अपनी आवाज से सजाय है इशान्त भारद्वाज (Ishant Bhardwaj) और इन्होंने ही इसके बोल लिखे हैं।
मेरी श्रीमति (Mere Shrimati )
आजकल पति पत्नी की नोंक झोंक पर बहुत सारे पहाड़ी गीत बन रहें है और कमाल की बात ये है कि दर्शकों द्वारा पसंद भी किए जा रहे हैं। इसी नोंक झोंक से सजा है अगला गीत जो कि नंबर 3 पर है। गीत का नाम है “मेरी श्रीमती (Mere Shrimati)” जिसे दिलीप अंजवाल (Dileep anjwal) और अनिशा रांगण (Anisha Ranghar) ने गाया है। शैलेन्द्र शैलू के संगीत पर अभिनय भानु पहाड़ी (Bhanu Pahadi) और आईशा बिष्ट (Aisha bisht) ने किया है। इसका विडिओ निर्देशन अच्छे ढंग से किया है जिसका श्रेय कलाकारों के साथ-साथ इसके डायरेक्टर सोहन चौहान (Sohan Chauhan) को भी जाता है।
तेरा गौं (Tera Gaon)
“छल कपट(Chal kapat) गीत की अपार सफलता के बाद गायक केसर पँवार (Keshar Panwar)और गायिका अनीशा रांगण (Anisha Ranghar) की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। और इस गीत ने तो अनीशा रांगण की किस्मत ही बदल दी। इसके बाद हर तीसरे गाने में अनिशा ने अपनी आवाज दी। खैर फिलहाल बात करते हैं इनके नए गाने “तेरा गौं (Tera Gaon)” की। अजय सोलंकी (Ajay Solanki) और शिवानी भण्डारी (Shivani Bhandari) के अभिनय से सजे इस गीत में प्यार की नोंक झोंक दिखाई गई है। अरुण फरासी के डारेक्शन ने इस गीत को और खूबसूरत बना दिया है और शैलेन्द्र शैलू (Shailendra Shailu) का संगीत तो हमेशा से केसर पँवार पसंद करते हैं।
तेरी मिट्ठी छ्वीं (Teri Mithi Chhuwin)
आशीष चमोली हमेशा से अपने रोमेन्टिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनके अधिकतर गाने प्रेम से सराबोर होते हैं और अपने गानों में अभिनय करते हुए भी वही नजर आते हैं।
फिलहाल टॉप 5 की लिस्ट में उनका सॉन्ग “तेरी मिट्ठी छ्वीं (Teri Mithi Chhuwin)” पाँचवें नंबर पर है। तेरी मिट्ठी छ्वीं में आशीष के साथ अपनी आवाज आस्था सिंह ( Astha singh) ने दी है और इस गीत में अभिनय आशीष के साथ नेहा सिंह (Neha singh) ने किया है। पी आर फिल्म प्रोडक्शन (PR Films Production) के चैनल से इस गीत को रिलीज किया गया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि आशीष के गाने में दो संगीतकारों ने संगीत दिया है पहला यमनजीत सिंह (Yamanjeet Mangoli) और दूसरा नाम बॉबी चौधरी (Bobby choudhary) का है। वरना इनके हर गीत में यमनजीत सिंह का ही संगीत होता है। बॉबी चौधरी ने ही इसके बोल लिखे हैं और इसका वीडियो निर्देशन ए जी आर (A.G.R Films) ने किया है। देखा जाए तो एक अच्छा पैकैज है ये गीत।
लिंक: https://youtu.be/Vr1PBeKpv5Y
तो ये थी मई के टॉप 5 गीत जो हम आपके लिए लेकर आए थे। उम्मीद करते हैं आपको पसंद आए होंगे। अगर आपका भी कोई पसंदीदा गीत है तो कमेन्ट करके जरूर बताइए हम जरूर उसके बारे में चर्चा करेंगे।