अगस्त 2021 में इन गढ़वाली गीतों ने मचाया धमाल

अगस्त 2021 में रिलीज हुए टॉप दस गढ़वाली गीत

नमस्कार दोस्तों, आप तो जानते ही हैं कि हर दिन हमारे उत्तराखंडी कलाकार नए- नए गीत आप सबके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। ऐसे में हमारी कोशिश उन गीतों को आपके समक्ष लाने की होती है जिन्हे आपने गुजरे माह में अपने प्यार से शीर्ष स्थान पर पहुँचाया है। चूँकि ज्यादातर गीत यूट्यूब पर ही रिलीज किये जा रहे हैं तो उधर आए व्यूज को हम अपनी इस सूची का मापदंड रखते हैं।

तो ज्यादा देर न करते हुए आइए जानते हैं कि अगस्त में रिलीज हुए ऐसे कौन से गढ़वाली गीत हैं जिन्हें दर्शकों द्वारा सबसे अधिक प्यार से नवाजा गया है।

माजी मने देलु

माजी मने देलु में प्रियंका मेहर (Priyanka Meher) भले ही लड़के के माँ बाप मना पाये हो या नहीं लेकिन वह दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।

गीत प्रियंका मेहर (Priyanka Meher) द्वारा गाया गया है और इस गीत में रैप रोंगपाज (Rongpaz) द्वारा किया गया है। गीत में संगीत दीपक मेहर (Deepak Meher) और यू के रैपी बॉय (U K Rapi Boy) द्वारा दिया गया है। गीत के बोल रोंगपाज (Rongpaz) द्वारा ही दिये गए हैं।

गीत 25 अगस्त 2021 को रिलीज हुआ था और अब तक वह चार लाख बार देखा जा चुका है। गीत को प्रियंका मेहर (Priyanka Meher) और रोंगपाज (Rongpaz) पर ही फिल्माया गया है। वहीं वीडियो का निर्देशन प्रियंका मेहर द्वारा किया गया है।

भामा मेरी

काउन्ट डाउन में दूसरे नंबर पर जगह अमित खर्रे (Amit Kharre) और मीना राणा (Meena Rana) द्वारा गाए गए गीत भामा मेरी ने बनाई है। गीत के बोल एल बी शिवम भट्ट (L B Shivam Bhatt) द्वारा लिखे गए हैं और इसका संगीत गुंजन डँगवाल (Gunjan Dangwal) द्वारा दिया गया है। गीत में रिदम रंजीत सिंह (Ranjit Singh) द्वारा दिया गया है।

गीत अंकित रावत (Ankit Rawat) और संजोली सिंह (Sanjoli Singh) पर फिल्माया गया है। गीत में निर्देशन सोहन चौहान (Sohan Chauhan) का है और वीडियो क्रिएटिव बुड़बक द्वारा बनाया गया है।

नौनी टिहरी की

अगला गीत जिसे दर्शकों ने अपना प्यार देकर इस काउन्टडाउन में अपनी जगह दिलाई है वह राज टाइगर (Raj Tiger) का नौनी टिहरी की है। इससे पहले राज टाइगर (Raj Tiger) का गीत मैं छौं नौनी पौड़ी की आया था जिसने दर्शकों के बीच काफी प्रसिद्धि हासिल करी थी। मैं छौं नौनी टिहरी की इसी शृंखला का अगला गीत है।

गीत के बोल राज टाइगर (Raj Tiger) ने लिखे हैं और उन्होंने ही इसकी धुन तैयार की है। गीत को अनीशा रांगड़ (Anisha Ranghar) और राज टाइगर (Raj Tiger) ने अपने बोलो से सजाया है और इस गीत में संगीत डी जे ए वायरस (A Virus ) ने दिया है।

गीत को आकाश नेगी बंटी (Aakash Negi Bunty), दीक्षा बडोनी (Diksha Badoni ) और श्वेता पुंडीर (Shweta Pundir) के ऊपर फिल्माया गया है। वीडिओ का निर्देशन राज टाइगर (Raj Tiger) द्वारा किया गया है।

बाँद छौं पहाड़ी

हिट गानों की सूची में अगला गीत करिश्मा शाह (Karishma Shah) और रुहान भारद्वाज (Ruhan Bhardwaj) द्वारा गाया गीत बान्द छौं पहाड़ी है। गीत में संगीत और धुन रुहान भारद्वाज (Ruhan Bhardwaj) की है और गीत को मिक्स और मास्टर ए वायरस (A Virus) ने किया है। गीत में रिदम सुभाष पाण्डे (Subhash Pandey) का है।

इस गीत को करिश्मा शाह (Karishma Shah) और आशीष चमोली (Ashish Chamoli) के ऊपर फिल्माया गया है और गीत का निर्देशन मोहित सिलसवाल (Mohit Silaswal) द्वारा किया गया है।

हे नंदा

अगस्त में आये हिट गढ़वाली गीतों की सूची में दर्शन फर्स्वाण (Darshan Faraswan) द्वारा माँ नंदा देवी का जागर भी शामिल है। भक्तों ने इसे काफी पसंद किया है। गीत के बोल दर्शन फर्स्वाण (Darshan Faraswan) और दीपक सिंह नेगी (Deepak Singh Negi) द्वारा लिखे गए हैं और इसमे संगीत रंजीत सिंह (Ranjit Singh) द्वारा दिया गया है।

प्रेम रोग

प्रेम रोग वह अगला गीत है जिसने इस सूची में अपनी जगह बनाई है। गीत हार्दिक फिल्म्स के चैनल से आया है। गीत के बोल नवीन भट्ट (Naveen Bhatt) द्वारा लिखे गए हैं और गीत को आशीष चमोली (Ashish Chamoli) और नेहा भण्डारी (Neha Bhandari) की आवाज द्वारा सजाया गया है। गीत का संगीत, धुन और मिक्सिंग और मास्टरिंग यमन जीत मंगोली (Yaman Jeet Mangoli) द्वारा की गयी है। गीत को आशीष चमोली (Ashish Chamoli) और आस्था सिंह (Astha Singh) पर फिल्माया गया है।

रंगीली भाना

अगस्त में आए टॉप गानों की लिस्ट में जो अगला गीत शुमार हुआ है वह है उतरैणी फिल्मस प्रोडक्शन के यू ट्यूब चैनल से रिलीज हुआ गीत रंगीली भाना।

गीत के बोल सुनील नाथ गोस्वामी (Sunil Nath Goswami) द्वारा लिखे गए हैं और इसे दर्शन फर्स्वाण (Darshan Farswan) ने अपनी आवाज से सजाया है। गीत में संगीत शैलेन्द्र शैलु (Shailendra Shailu) का है और रिदम सुभाष पांडे (Subhash Pandey) का है। गीत का वीडियो जीत चंद्रयाल (Jeet Chandryal ) और शशि कला (Sashi Kala) के ऊपर फिल्माया गया है। गीत का निर्देशन सोहन चौहान (Sohan Chauhan) द्वारा किया गया है।

बचपन का प्यार

अगस्त के माह में ऐसा लग रहा था कि पूरी गढ़वाली इंडस्ट्री ही बचपन के प्यार में डूबी हुई थी। ऐसे में इस सूची में एक ऐसे गीत का ना होना अचरज भरा होता। अगस्त के टॉप गीतों की सूची का अगला गीत बचपन का प्यार है जिसे पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन द्वारा रिलीज किया गया है।, एक लाख 29 हजार के करीब व्यूज देकर लोगों ने इस गीत को अपना प्यार दिया है। गीत के बोल राज टाइगर (Raj Tiger) ने लिखे हैं और इसके लिरिक्स और धुन भी उन्होंने ही तैयार की है,। गीत में संगीत डी जे ए वायरस (A Virus) द्वारा दिया गया है।

गीत को अंकित रावत (Ankit Rawt), दिव्या नेगी (Divya Negi), अनुभव भट्ट (Anubhv Bhatt) और हनी (Hunny) के ऊपर फिल्माया गया है। गीत की परिकल्पना और इसका निर्देशन राज टाइगर (Raj Tiger) द्वारा किया गया है।

गीत उत्तरकाशी के खूबसूरत गाँव संगरली में फिल्माया गया है।

अलबेली

अगस्त के टॉप गीतों की सूची की समाप्ति हम लोग हार्दिक फिल्म्स इंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज किए गए गीत अलबेली से करते हैं। गीत के बोल धनराज शौर्य (Dhanraj Shaurya) ने लिखे हैं और उन्होंने ही इसे गाया है। गीत में संगीत राहुल सैनी (Rahul Saini) और रुहान भारद्वाज (Ruhan Bhardwaj)का है और इसका रिदम महेश चंद्र (Mahesh Chandra ) ने दिया है।

गीत के वीडियो को अंकित रावत (Ankit Rawat) और मानसी शर्मा (Mansi Sharm) पर फिल्माया गया है और इसे नागेंद्र प्रसाद (Nagendra Prasad) ने निर्देशित किया है। गीत में कोरियों ग्राफी अजय भारती (Ajay Bharti) की है।


प्यारी गुड़िया

प्यारी गुड़िया संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari), अनीशा रांगड़ (Anisha Ranghar) और रावत आरबीबी (Rawat RBB) द्वारा गाया गीत है। एक लाख दस हजार व्यूज के साथ इसने अगस्त के हिट सॉन्ग्स में अपना स्थान बनाया है। प्यारी गुड़िया एक चुलबुला सा डांस सॉन्ग है। गीत को संजय भण्डारी के चैनल पर ही रिलीज किया गया है।

गीत के बोल संजय भण्डारी ने लिखे हैं और इसका संगीत डीजे ए वायरस (A Virus) द्वारा तैयार किया गया है।

गीत का वीडियो अजय सोलंकी (Ajay Solanki), विशाल बिष्ट (Vishal Bisht) और अनुष्का पँवार (Anushka Panwar) को लेकर बनाया गया है। गीत का निर्देशन संजय भण्डारी और आरआरबीबी द्वारा किया गया है।


तो यह थे अगस्त 2021 में रिलीज हुए ऐसे गढ़वाली गीत जिन्हे दर्शकों द्वारा सबसे अधिक प्यार दिया गया है। अगस्त में रिलीज हुए गीतों में से आपके पसंदीदा गीत कौन से थे? हमें बताना न भूलिएगा।

About विकास नैनवाल 'अंजान'

विकास नैनवाल पेशे से सॉफ्टवेर इंजिनियर हैं। अलग अलग तरह के विषयों पर उन्हें लिखना पसंद है। एकबुकजर्नल और दुईबात नाम से वह अपने व्यक्तिगत ब्लोगों का संचालन भी करते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

Leave a Reply