टीवी जगत अभी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के सदमे से उबरा ही था कि इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लग गया है। टीवी शो ‘एमटीवी लव स्कूल’ से लोकप्रिय हुए एक्टर ‘जगनूर अनेजा’ का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। इस एक्टर की मौत की खबर ने उनके फैंस ही नहीं टीवी के स्टार्स को भी एक बार फिर सदमें में डाल दिया है।
खबर आई है कि जगनूर अनेजा मिस्र में अपना वेकेशन मना रहे थे। वह वहाँ से लगातार अपने फोटोज और वीडियोज़ भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते आ रहे थे। इसी बीच उन्हें हार्ट अटैक आया और 40 की उम्र में ही 23 सितंबर को उन्हें मौत ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया।
बताते चलें जगनूर ने एमटीवी के लव स्कूल शो के पहले और दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था और लोगों के बीच प्रसिद्ध हुए थे। 0