सिद्धार्थ शुक्ला के बाद टीवी इंडस्ट्री को फिर लगा एक बड़ा झटका, टीवी एक्टर जगनूर अनेजा का हुआ निधन!

टीवी ऐक्टर जगनूर का निधन

टीवी जगत अभी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के सदमे से उबरा ही था कि इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लग गया है। टीवी शो ‘एमटीवी लव स्कूल’ से लोकप्रिय हुए एक्टर ‘जगनूर अनेजा’ का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। इस एक्टर की मौत की खबर ने उनके फैंस ही नहीं टीवी के स्टार्स को भी एक बार फिर सदमें में डाल दिया है।

खबर आई है कि जगनूर अनेजा मिस्र में अपना वेकेशन मना रहे थे। वह वहाँ से लगातार अपने फोटोज और वीडियोज़ भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते आ रहे थे। इसी बीच उन्हें हार्ट अटैक आया और 40 की उम्र में ही 23 सितंबर को उन्हें मौत ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया।

बताते चलें जगनूर ने एमटीवी के लव स्कूल शो के पहले और दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था और लोगों के बीच प्रसिद्ध हुए थे। 0


About chalchitra-central desk

चलचित्र-सेंट्रल का मुख्य मकसद आप सभी के लिए संगीत और फ़िल्मी दुनिया से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करना है।

View all posts by chalchitra-central desk →

Leave a Reply