‘फूँक ले’ की सफलता पर खुश हैं निया शर्मा, कहा मेहनत हुई सफल

Interview-Nia Sharma

Interview Actress Nia Sharma about her New Desi track ‘Phoonk Le’

छोटे पर्दे की मोस्ट ग्लैमरस अदाकाराओं में से एक निया शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

कभी अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से तो कभी अपने बिंदास स्टेटमेंट की वजह से वह चर्चा में रहती हैं। निया शर्मा ने टीवी धारावाहिक ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में मानवी की भूमिका अदा की थी और इस किरदार के जरिये निया ने दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना ली है। हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आई निया ने घर के अंदर भी ग्लैमर का तड़का लगाया था।

फिलहाल उनकी चर्चा सारेगामा से रिलीज उनके लेटेस्ट म्यूज‍िक वीड‍ियो ‘फूँक ले’ की वजह से हो रही है, जिसमें अपनी मदहोश कर देने वाली अदाओं और कातिलाना अंदाज से फैंस का दिल चुरा लिया है। निया इस नए अल्बम से दर्शकों के दिल की धड़कनें बढ़ा रही हैं। यूट्यूब पर रिलीज होते ही इस देसी कलर लिए गाने ने हंगामा मचा दिया है। कुछ दिनों में वीड‍ियो को 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसी आंकड़े से आप अनुमान लगा सकते हैं कि निया का क्रेज कितना अधिक है।

गीत के एक स्टिल में निया शर्मा


अपने इसी गाने के संदर्भ में निया शर्मा ने इंटरव्यू दिया जो काफी रोचक है। चलचित्र सेंट्रल के पाठकों के लिए निया शर्मा से बातचीत के अंश प्रस्ततु किए जा रहे हैं।

सवाल : एक के बाद एक आपके म्यूज़िक वीडियो रिलीज हो रहे हैं, इस तरह के गानों को लेकर आप कितनी एक्साइटेड होती हैं?

निया: दो घूँट, सात समुन्द्र, फूँक ले, गले लगाना है, सहित मैंने कई म्यूज़िक वीडियो किए है। आगे भी मेरे कई गाने आने वाले हैं। इन गीतों को करके मुझे काफी मज़ा आता है। बेशक डांसिंग नम्बर के लिए मेहनत काफी करनी पड़ती है और मेरा ख्याल यही है कि जब तक आप मेहनत न करोगे तब तक कुछ हासिल नहीं किया जा सकता।


सवाल : ‘फूँक ले’ गाना बीड़ी जलाइले जिगर से पिया की याद दिला देता है, क्या कहेंगी आप?


निया: मैं इनकार नही करूँगी इस बात से, ज़ोन वही है, वाइब वही है। लेकिन यह कॉपी नही है, फ्रेश कंपोज़िशन है। ढाबा का फील देते हुए इसका वीडियो शूट किया गया है। तो बीड़ी जलाइले को बचपन मे अगर सुना था और अब उसी तरह का एक सांग खुद करना बड़ी बात है। मैं इस सांग को करके बेहद खुश और उत्साहित हूँ।


सवाल: गाने की ट्यून और इसके लिरिक्स को लेकर आपकी क्या प्रतिक्रिया रही?

निया: देखिए म्यूज़िक कंपनी सारेगामा के साथ मैंने पहले भी काम किया है। उन्होंने ही यह नया देसी ट्रैक ‘फूँक ले’ पेश किया है। निकिता गांधी की आवाज ने गाने को वह खूबी दी है, जिसकी जरूरत थी। संगीत रंगून ने कम्पोज़ किया है और गीत मीर, लाडो सुवाल्का ने लिखा है।वीडियो निर्देशक प्रिंस गुप्ता हैं।



सवाल: क्या आपको हैरानी हुई जब पहली बार आपको इस तरह का आइटम नम्बर ऑफर किया गया?

निया: मुझे कभी नहीं पता था कि मुझे एक दिन ‘फूँक ले’ जैसा आइटम नंबर मिलेगा मैं यह सोचकर नर्वस थी कि मैं इसे कैसे करूँगी, लेकिन मैंने दिन-रात रिहर्सल की चूँकि मैं एक प्रोफेशनल डांसर नहीं हूँ। मैं ने खूब वर्क आउट किया, ज़्यादा खाना बंद कर दिया और इस सांग को अपना सब कुछ दिया। मैं ‘छैया छैया’, ‘छम्मा छम्मा’, ‘बीड़ी जलाई ले’, ‘मुन्नी’, ‘शीला की जवानी’ जैसे आइटम गाने देखकर बड़ी हुई हूँ और हमेशा इन गानों पर झूमती रही हूँ। गाने में वे सभी ऎक्ट्रेस कितनी शानदार दिखती हैं। मैंने ऐसा आइटम सॉन्ग पहले कभी नहीं किया था इसलिए काफी प्रेशर था। मैं थोड़ी नर्वस भी थी इसलिए मैंने रोज़ तीन घन्टे तक रिहर्सल किया। लेकिन जब यह गाना अच्छा बनकर निकल कर सामने आया तो लगा कि मेरी सारी मेहनत, लगन सफल हो गई। इस गीत को लोग अपना सारा प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं। यह गाना सुनते ही मैं इसे गुनगुनाने से खुद को रोक नहीं पाती हूँ। मैं अपनी ही धुन में नाच रही हूँ।

सवाल: इसका मतलब यह है कि आपने इस सांग की शूटिंग के लिए काफी तैयारियाँ की हैं?

निया: देखिए हमारे बॉलीवुड के दर्शक कटरीना कैफ, उर्मिला मातोंडकर और मलाइका अरोड़ा खान के आइटम नम्बर्स काफी देखते रहे हैं। तो जब आप आइटम नम्बर लेकर आते हैं तो कहीं न कहीं तुलना की जाती है, इसलिए मैंने इस सांग के लिए खूब मेहनत की, तय्यारी की, अपनी जान लगा दी। मैंने अपने खान पान पर काफी ध्यान दिया। मैं इस सांग के लिए खुद को एकदम फिट रखना चाहती थी,और गाने के साथ पूरा इंसाफ करना चाहती थी। इसलिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थी, आज इसका रिज़ल्ट देखकर खुश हूँ।

सवाल: आपके गाने में देसी लुक दिखाए गए हैं जो बेहद ग्लैमरस हैं और फिर इसकी लोकेशन भी काफी डिफ्रेंट है?

निया: जी हाँ, इसके कॉस्टयूम पर काफी तवज्जो दी गई थी। ऑरेन्ज कलर का लहंगा चोली और एक दूसरे ड्रेस में सिल्वर-ब्लू कलर के लहंगे में लोग मुझे लाइक कर रहे हैं। गाने की विशेषता यह है कि इसमें जबरदस्त डांस और ठुमके तो हैं ही इसके बिंदास बोल भी दर्शकों को पसन्द आ रहे हैं ‘फूँक ले बलमा रात भर बीड़ी की तरह’।


सवाल: ‘फूँक ले’ गाने को प्रमोट करने आप बिग बॉस के मंच पर भी गईं, जहां सलमान खान के साथ डांस करती दिखाई दीं?

निया: सलमान खान के जरिये इस गाने का पहला प्रोमोशन स्टार्ट हुआ, मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूँ। मुझे और क्या चाहिए। अभी मुझे बहुत आगे जाना है, बहुत कुछ करना है।

About गाज़ी मोईन

गाजी मोईन मुंबई में काफ़ी समय से फ़िल्मी दुनिया में बतौर गीतकार, राईटर और फ़िल्म जर्नलिस्ट एक्टिव हैं। वह कवि भी हैं और आप मुंबई सहित देश भर के कई कवि सम्मेलनों और मुशायरों में अपनी शायरी पेश करते आए हैं। ऑल इंडिया रेडियो मुम्बई पर नियमित रूप से वह अपनी रचनाएँ पेश करते आए हैं। म्यूज़िक एलबम "तू ही तो था" और "शब" के लिए लिखे हुए उनके गीत काफी मक़बूल हुए हैं। सिंगर रूप कुमार राठौड़ और ग़ज़ल सिंगर सोनाली राठौड़ की आवाज़ में उनके गीत और ग़ज़लें रिकॉर्ड हैं जिन्हें रेडियो मिर्ची से प्रसारित किया गया। गाज़ी मोईन ने दूरदर्शन के कई सीरियल्स लिखे हैं, कई म्यूज़िक चैनल से जुड़े रहे हैं और फ्रीलांसर के रूप में कई अख़बारों, मैगज़ीन के लिए लिखते रहे हैं। गाज़ी मोईन मुंबई में द इंडियन परफॉर्मिंग राईट सोसाइटी लिमिटेड के मेंबर भी हैं। गाज़ी मोईन को उनके योगदान के लिए "सिनेमा आजतक अचीवमेंट अवॉर्ड" सहित कई पुरस्कारों और सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। इनकी 2 पुस्तकें पब्लिश हो चुकी हैं।

View all posts by गाज़ी मोईन →

Leave a Reply