मक्कर संक्रांति के पावन पर्व पर पाण्डवास ने दी अपने प्रशंसकों को ‘समलौंण’

मक्कर संक्रांति के पावन पर्व पर पाण्डवास ने दी अपने प्रशंसकों को 'समलौंण'

गढ़वाली संगीत इंडस्ट्री में पाण्डवास ने अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। उनके द्वारा लाए गए गीत हों या शॉर्ट फिल्म्स सभी दर्शकों के मन में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहती हैं। अपनी संस्कृति को उन्होंने गीतों में ढाला है जो कि श्रोताओं को पसंद आता रहता है।

पाण्डवास की ऐसी ही एक मन पर छाप छोड़ने वाली शृंखला है टाइम मशीन जिसके अंतर्गत वह अब तक तीन गीत और एक शॉर्ट फिल्म रिलीज कर चुके हैं। अब जल्द ही पाण्डवास टाइम मशीन शृंखला के तहत एक नया गीत अपने प्रशंसकों के लिए लेकर आ रहे हैं।

पाण्डवास के इस नये गीत का शीर्षक ‘समलौंण’ है। उन्होंने आज मक्कर संक्रांति के शुभ अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा इस नये गीत ‘समलौंण’ का टीज़र रिलीज किया है। टीज़र में लोकगायक आत्माप्रकाश बमोला और सुशांत भट्ट दिखाए देते हैं। गीत में सुशान्त भट्ट एक शहरी संगीतकार के तौर पर दिखते हैं जो अपने गिटार और अपने लैपटॉप के साथ किसी पहाड़ी इलाके में एक कॉटेज के बाहर बैठे हैं। सुशान्त को चाय देते हुए आत्माप्रकाश बमोला उन्हें बताते हैं कि वह भी गीत लगाते हैं और इसके बाद उनके बीच संगीतमय जुगलबंदी शुरू होती है। टीचर का अंत आत्माप्रकाश बमोला के डायलॉग से होता है जिसमें वह किसी को एक ‘समलौंण’ देने की बात कर रहे हैं।

गीत या यह टीज़र प्रशंसकों की उत्सुकता जगाने का काम करता है।

इस गीत के बोल आत्मा प्रकाश बमोला और सुशांत भट्ट द्वारा लिखे गए हैं। इसमें अतिरिक्त लीरिक्स दीपक मेहता के हैं। गीत में संगीत ईशान डोभाल द्वारा दिया गया है और इसे निर्देशित कुणाल डोभाल ने किया है। डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी सलिल डोभाल हैं।

बताते चलें समलौंण का अर्थ ऐसी चीज से होता है जो कि यादगार के तौर पर किसी को दी जाती है। ऐसे में यह समलौंण पाण्डवास के प्रशंसकों को पसंद आएगी ऐसी हम आशा करते हैं।

About विकास नैनवाल 'अंजान'

विकास नैनवाल को अलग अलग तरह के विषयों पर उन्हें लिखना पसंद है। एक बुक जर्नल नाम से एक वेब पत्रिका और दुईबात नाम से वह अपनी व्यक्तिगत वेबसाईट का संचालन भी करते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

Leave a Reply