आजकल म्यूज़िक वीडियो का ज़माना है जिसमें एक खूबसूरत कहानी भी होती है। ज़ी म्यूज़िक से रिलीज हुआ एक रोमांटिक सांग ‘ओ हमनशीं’ यूट्यूब पर लाखों व्यूज हासिल कर रहा है। इस वीडियो से नवोदित कलाकार प्रणय झा अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत कर रहे हैं। ‘ओ हमनशी’ गीत में प्रणय झा सोशल मीडिया सेंसेशन अंजली अरोड़ा के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं, जिसके निर्माता पवन मिश्रा, निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं।
मुंबई में सांग की लांचिंग के अवसर पर प्रणय झा से मुलाकात हुई तो उन्होंने चलचित्र सेंट्रल के लिए खास तौर पर इंटरव्यू दिया।
सवाल: प्रणय, आप कहाँ से बिलॉन्ग करते हैं और फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बारे में कैसे सोचा?
प्रणय: पटना में मेरा जन्म हुआ था। पापा की जॉब की वजह से अहमदाबाद, मुम्बई और दिल्ली में रहा। तमिलनाडु में स्कूल की पढ़ाई की। दादा दादी मधुबनी में रहते हैं, नाना नानी का घर पटना में है। मेरे दादा जी और पिता जी दोनों सिविल सर्वेंट हैं बल्कि दादा जी चाहते थे कि मैं भी आईएएस अधिकारी बनू। लेकिन बचपन से ही मुझे फिल्मी दुनिया मे जाने की ख्वाहिश थी और मम्मी पापा यह जानते थे। उनका सपोर्ट रहा मुझे यहाँ तक आने में। मुम्बई में पहले भी 5 साल रह चुका हूँ जब पापा की पोस्टिंग यहां थी। मुझे सबसे ज्यादा लगाव मुम्बई शहर से है।
सवाल: ऎक्टर बनने के लिए क्या आपने डांस, अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया?
प्रणय: मैंने थिएटर में काम किया है। दिल्ली में नुक्कड़ नाटक किया है। लंदन में भी मैं परफॉर्म कर चुका हूँ। फिलहाल मैं मुम्बई में सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल व्हिसलिंग वुड्स से अदाकारी की बारीकियाँ सीख रहा हूँ। श्यामक डावर से डांस सीखा हुआ है।
सवाल: क्या कभी सुभाष घई जैसे फ़िल्म मेकर से भी आप रूबरू हुए?
प्रणय: एक्टिंग स्कूल ‘व्हिसलिंग वुड्स’ में सुभाष घई कभी कभी हमे उत्साहित करने के लिए आते हैं। वह बताते हैं कि जो रियल स्ट्रगल है वह इस फ़िल्म इंस्टिट्यूट से बाहर शुरू होगा। मुझे लगता है कि इंडिया में उससे बेहतर एक्टिंग स्कूल नहीं होगा जितनी सुविधाएँ वहाँ हैं।
सवाल: आप एक्टिंग का कोर्स कर रहे हैं कई स्टार किड्स ऎक्टर बनने के लिए भी फ़िल्म मेकिंग का कोर्स करते हैं, इस बारे में आपकी क्या राय है?
प्रणय: मैंने कई शार्ट फिल्मों में भी काम किया है जो व्हिसलिंग वुड्स के कोर्स का ही हिस्सा रहा है। मुझे कैमरा ऐंगल्स के साथ साथ कई तकनीकी चीजें पता थीं जो म्यूज़िक वीडियो को शूट करने में हेल्पफुल रहीं। क्योंकि एक्टिंग स्कूल में शुरू के एक साल फिल्म मेकिंग, डायरेक्शन, फोटोग्राफी के बारे में भी बताया जाता है जिससे काफी मदद मिलती है।
सवाल: बॉलीवुड के किस हीरो से आप सबसे ज्यादा इंस्पायर हैं?
प्रणय: शुरू से मेरे आइडल ऋतिक रोशन रहे हैं। बचपन से मैं उनकी सारी फिल्मे देखता आ रहा हूँ। इस म्यूज़िक वीडियो में मुझे ज्यादा डांस करने का स्कोप नहीं मिला क्योंकि यह एक सूफी रोमांटिक गीत है।
सवाल: आपको यह फर्स्ट म्यूज़िक वीडियो ‘ओ हमनशीं’ कैसे मिला?
प्रणय: मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के साथ मेरा एक पोर्टफ़ोलिओ शूट हुआ था शूट के बाद मुझमें उन्हें कुछ खास बात नजर आई थी तो उन्होंने अपने कुछ फ्रेंड्स को मेरी तस्वीरें दिखाई थीं।
उनमें से एक निर्माता पवन मिश्रा थे, उन्होंने मुझसे लुक टेस्ट देने को कहा। उसके बाद उन्होंने मुझे यह वीडियो ऑफर दिया कि ‘ओ हमनशीं’ सांग बनने जा रहा है जो ज़ी म्यूज़िक से रिलीज होगा। मुझे गाना बहुत अच्छा लगा और हमने इसे कश्मीर में शूट किया। श्रीनगर की डल झील में भी हमने शूटिंग की जहाँ का अनुभव खूबसूरत था।
सवाल: इस म्यूज़िक वीडियो की स्टोरी किस तरह बयां की गई है?
प्रणय: इसकी कहानी कुछ यूँ है कि मैं एक बिज़नसमैन हू जो हॉलिडे ट्रिप पर कश्मीर जाता है। कश्मीर में मैं जिस होटल में जाता हूँ वहाँ मेरी मुलाकात अंजली से होती है जो वहाँ इंटर्नशिप कर रही हैं। उनसे मुझे पहली नज़र में प्यार हो जाता है। कुछ दिनों में ही मुझे उनसे गहरी मोहब्बत हो जाती है और उनके बिना आँखों को सुकून नहीं मिलता। मेरे नाम प्रणय का अर्थ है ‘पहला प्यार’ जो मेरे म्यूज़िक वीडियो की कहानी के साथ परफेक्ट जाता है।
सवाल: म्यूज़िक वीडियो में आपकी ऎक्ट्रेस अंजली अरोड़ा हैं जो सोशल मीडिया सेंसेशन कहलाई जाती हैं, उनके साथ वर्किंग एक्सपीरिएंस कैसा रहा?
प्रणय: को-ऎक्ट्रेस अंजली अरोड़ा बेहद खूबसूरत हैं और कमाल की परफॉर्मर हैं। उन्होंने कभी मुझे आउटसाइडर की तरह ट्रीट नहीं किया। इस वीडियो को बनाने में उन्होंने काफी सपोर्ट किया।
सवाल: ‘ओ हमनशीं’ गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्या ख़ास बात लग रही है इस सांग की?
प्रणय: मुझे खुशी हो रही है कि लोगों को मेरा पहला गाना काफी पसंद आ रहा है, ऑडिएंस मुझसे कनेक्ट कर पा रही है। गाने में कश्मीर की खूबसूरत वादियों के साथ अंजली के साथ मेरी इमोशनल प्यारी और मासूम लव स्टोरी लोगों के दिलों को छू रही है। यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित रोमांटिक गीत ‘ओ हमनशीं’ गाने के निर्माता पवन मिश्रा और निर्देशक प्रमोद शास्त्री है। यासिर देसाई की रोमांटिक आवाज़ ने गाने को एक अलग लेवल दिया है जबकि इसके गीतकार और संगीतकार राशिद खान हैं। वीडियो में मेरे लुक को काफ़ी स्टाइलिश रखा गया है। स्क्रीन पर दर्शकों को मेरी और अंजली की केमेस्ट्री पसंद आ रही है।
सवाल: आपके चेहरे, हेयर स्टाइल में सुशांत सिंह राजपूत जैसी बात नजर आती है?
प्रणय: लोगों को मुझमें सुशांत सिंह राजपूत की झलक नजर आती है जो मेरे लिए बड़ी बात है। सुशांत सिंह राजपूत भी बिहार के थे, उन्होंने अपने बल पर बहुत कुछ हासिल किया था। मैं भी चाहता हूँ कि अपने आप की एक पहचान इंडस्ट्री में कायम कर पाऊँ।
सवाल: फ़िल्मों मे आप किस तरह की भूमिकाओं को निभाना चाहेंगे?
प्रणय: मैं रोमांटिक हीरो बनना चाहता हूँ, सिंपल लव स्टोरी मुझे अट्रैक्ट करती है लेकिन मुझे निगेटिव रोल भी काफी पसन्द है।
सवाल: बॉलीवुड में आप किन निर्देशकों के साथ काम करने के इच्छुक हैं, हॉलीवुड का फेवरेट एक्टर कौन है?
प्रणय: मुझे बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी की फिल्मे काफी पसन्द रही हैं। मगर देखा जाए तो बचपन से मैं धर्मा प्रोडक्शन और यशराज की फिल्मों का दीवाना रहा हूँ। हॉलीवुड में मुझे अल्पचीनो की एक्टिंग काफी पसन्द आती है।