लोकगायिका मीना राणा के जनवरी 2022 में आये गीत

मीना राणा

मीना राणा का नाम उत्तराखंड की एक ऐसी लोक गायिका के रूप में शुमार हैं जो अब तक पहाड़ी लोक संगीत की दुनिया में सबसे अधिक गीत गा चुकी हैं। यही नहीं सभी गायिकाओं की अपेक्षा मीना राणा एकअलग रिकार्ड कायम कर चुकी हैं। एक पोस्ट में इनके गीतों को सूचीबद्ध करना बहुत मुश्किल है मगर हमने कोशिश की है कि मीना राणा की बायोग्राफी में उनके अधिकतर गीतों को शामिल किया है। आज हम इनके कुछ गीतों की जानकारी आप तक पहुँचा रहे हैं जो जनवरी 2022 में बहुत सफल हुए थे।

स्वीटी

स्वीटी 16 जनवरी को PR Films Production के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ गीत है। इस गीत को मीना राणा ( Meena Rana), रोहित चौहान (Rohit Chauhan) और राज टाइगर (Raj Tiger) ने गाया है। इस गीत को अपनी कलम और धुन राज टाइगर ने ही दी है। इस गीत में इन तीनों की आवाजों पर थिरके हैं नताशा शाह (Natasha Shah), निशु उप्रेती (Nishu Upreti) और जीत चंद्रयाल ( Jeet Chandryal)। संगीत की अगर बात करूँ तो डीजे ए वायरस (DJ A virus ( GPN Studio) ने अच्छा संगीत दिया है। वीडियो निर्देशन की कमान राज टाइगर ने खुद संभाली और बखूबी अपने काम को निभाया है। गाने की शूटिंग पैसेफिक मॉल देहरादून (Pacific Mall Dehradun) के साथ-साथ स्काइ गार्डन जोगीवाला देहरादून (Sky Garden Jogiwala) और आनंदा स्वीट शॉप देहरादून (ananda sweet shops) में सम्पन्न की गई है। अगर अब तक आप इस गाने को नहीं सुन पाए हैं तो जाकर एक बार सुनिएगा इसी बहाने इन तीन जगहों पर भी घूम आयेंगे आप।

गीत का लिंक: स्वीटी

चाँदनी

किसी भी गाने में उसका वीडियो बहुत मायने रखता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आपका गाना बहुत सुंदर होता है मगर उसको उतनी खूबसूरती से फिल्माया नहीं होता है। एक अच्छा वीडियो आपके गीत को चार चाँद लगा सकता है। मीना राणा का यह गीत चाँदनी अपने फिल्मांकन से इस गीत के लिए यही करता दिखता है। मीना राणा का यह गीत फुलारी म्यूजिक (phulari music) से रिलीज हुआ है जिसमें उनका साथ निभाया है राकेश पँवार ने। रौशन लाल के संगीत में इस गाने में अभिनय किया है ममता बिष्ट और प्रिंस ने। साथ ही इस गीत को रिकार्ड और मिक्स प्रवीण पँवार (Praveen Pawar) ने आशीर्वाद स्टूडियो (Aashirwad studio) में किया है। गाने को दर्शकों का अच्छा खासा प्यार मिला है।

मरी त जाणों माणीशे (Maree Ta Jaano Maaneeshe)

मीना राणा के गीतों की अगली सूची में शामिल है एक जौनसारी गीत जिसमें मीना राणा के साथ अपनी आवाज दी है सीताराम चौहान (Seetaram Chauhan) ने। जौनसारी गीतों की खासियत होती है इनका संगीत। बात चाहे तड़कते भड़कते गीतों की हो या किसी दर्द भरे गीत की इनका संगीत हमेशा दिल छूने वाला होता है। इस गीत का भी संगीत बहुत मधुर है जिसपर अपनी उँगलियों का जादू चलाया है रोहित मोडका (Rohit Modka) ने। इस गाने को ज्यादा ताम झाम के साथ नहीं बल्कि इसके बोल के हिसाब से बहुत सिम्पल तरीके से स्टूडियो में ही शूट किया गया है। फिर भी यूट्यूब पर इसके व्यूज को दर्शकों के 70 हजार से पार पहुँचाया है। गाने के बोल श्याम सिंह चौहान (Shyam Singh Chauhan) ने लिखे हैं और इस गीत को अज्जु तोमर के ऑफिसियल चैनल (Ajju Tomar Official) से रिलीज किया गया है।

हे रितु (Hey Ritu)

मीना राणा और संजय भण्डारी के गीत ‘हे रितु’ को जनवरी माह में दर्शकों का अच्छा-खासा प्यार मिला है। संजय भण्डारी के गीतों की एक खासियत होती है कि इनके अधिकतर गीत लड़की के नाम पर होते हैं। और हर गीत पर इनकी यही कोशिश रहती है कि दर्शक उस पर मदमस्त होकर झूमें। यहाँ मीना राणा ने भी अपनी आवाज में प्यारी सी मस्ती को उजागर किया है। ओम तरोनी (OM TARONI) और संजना पँवार (SANJANA PANWAR) ने इस गीत पर अपने ठुमके लगाए हैं। साथ ही संगीत दीवान सिंह पँवार ने दिया है। दीवान सिंह पँवार खुद भी एक जाने-माने गायक हैं। गाने में जो डांस ग्रुप है वो जरा कमजोर नजर आता है मगर विडियों का निर्देशन अरुण फरासी (ARUN FARASI) ने अच्छे से निभाया है। अगर आपका भी झूमने और ठुमके लगाने का मन है तो गाने को सुनकर एक बार जरूर झूमिएगा।

नाचुली कुंवरी राधाकंडी (Nachuli Kunwari Radhakhandi)

सूची का यह आखिरी गाना एक गीत नहीं बल्कि एक भजन है। जी ,हाँ जनवरी में रिलीज हुए मीना राणा के गीतों में एक ये भजन भी है जिसे मीना राणा और शांति श्रीवाण (Shanti Shriwan) ने गाया है। यह एक मस्ती भरे अंदाज का भजन है जो आपको भक्ति में झूमने पर मजबूर कर देता है। इस भजन में अपने नृत्य का परिचय माही सौरियाल (Mahi sauriyal) पायल कंडारी (Payal Kandari) और तृषा सारंग (Trisha Sarang) ने दिया है। विनोद चौहान (Vinod Chauhan) के संगीत में रिदम सुभाष पांडे (Subhash Pandey) ने दिया है। तृषा सारंग फिल्म (Trisha Sarang Films) के चैनल से रिलीज हुए इस गीत को रिकार्ड और मिक्स पवन गुसाईं सोनू (Pawan Gusain Sonu) ने किया है।

तो ये थे मीना राणा के जनवरी 2022 में रिलीज हुए पाँच बेहतरीन गीत, जिनमें भजन से लेकर जौनसारी सभी तरह के गीतों को सूचीबद्ध किया गया था। हमें उम्मीद है कि आपको ये गीत पसंद आए होंगे। अगर आपका कोई पसंदीदा गीत है तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं ताकि अगली सूची में हम गीत को शामिल कर सकें।

About chalchitra-central desk

चलचित्र-सेंट्रल का मुख्य मकसद आप सभी के लिए संगीत और फ़िल्मी दुनिया से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करना है।

View all posts by chalchitra-central desk →

Leave a Reply