करण जौहर की फ़िल्म में नज़र आएंगी अभिनेत्री डायना पेंटी ! चार अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर हैं उत्साहित

करण जौहर की फ़िल्म में नज़र आएंगी अभिनेत्री डायना पेंटी ! चार अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर हैं उत्साहित

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘कॉकटेल’ से इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली अभिनेत्री डायना पेंटी को फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ और ‘लखनऊ सेंट्रल’ में भी काफी पसन्द किया गया था। और अब अभिनेत्री डायना पेंटी साल 2022 में हद से ज्यादा व्यस्त रहने वाली है, क्योंकि उनके हाथों में बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट्स हैं। एक तरफ वह फिल्म ‘सैल्यूट’ में दुलकर सलमान के साथ मलयालम में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके पास एक थ्रिलर अदभुत और दो अनटाइटल्ड फिल्मे भी हैं।

सूत्रों का कहना है कि वह जल्द ही करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम कर सकती हैं। जी हाँ, कहा जा रहा है कि डायना से एक अपकमिंग रोमांचक प्रोजेक्ट के लिए धर्मा प्रोडक्शन के साथ बातचीत हो रही है।

यह अनुमान हकीकत की ओर इसलिए बढ़ा क्योंकि हाल ही में डायना पेंटी को मुम्बई में स्थित धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस में देखा गया। इस फैशन आइकन अभिनेत्री को आकर्षक लुक में क्लिक किया गया तो वह कमाल की हसीन लग रही थीं। उन्होंने ब्राउन शर्ट और एनिमल प्रिंट हील्स के साथ आकर्षक पैंट पहनी हुई थी।

आपको बता दें कि हालाँकि अभी तक करण जौहर की ओर से कोई ऑफिशियल एलान तो नहीं हुआ है, लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री के गलियारों में यह चर्चा बेशक शुरू हो गई है कि डायना धर्मा से जुड़ने जा रही हैं। उनके फैन्स इस ख़ुशख़बरी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि डायना अलग अलग किस्म के किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। ‘कोकटेल’ में जहां वह एक शर्मीली सी लड़की ‘मीरा’ बनी थी वहीं ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में उसके अपोजिट हैप्पी का किरदार अदा किया था जबकि ‘लखनऊ सेन्ट्रल’ में बहुत ही रियल लड़की को प्ले किया था।

हैप्पी भाग जाएगी में हैप्पी के रूप में डायना,साथ अभय देओल, जिम्मी शेरगिल और अली फज़ल

डायना का मानना है कि वह रोचक कहानी और नया किरदार तलाश करती हैं। एक ही तरह की भूमिकाएँ करना उन्हें पसंद नहीं है। वह हर प्रकार की शैली की फिल्मे करना चाहती हैं। वह एक्शन थ्रिलर भी करने में दिलचस्पी रखती हैं।

About गाज़ी मोईन

गाजी मोईन मुंबई में काफ़ी समय से फ़िल्मी दुनिया में बतौर गीतकार, राईटर और फ़िल्म जर्नलिस्ट एक्टिव हैं। वह कवि भी हैं और आप मुंबई सहित देश भर के कई कवि सम्मेलनों और मुशायरों में अपनी शायरी पेश करते आए हैं। ऑल इंडिया रेडियो मुम्बई पर नियमित रूप से वह अपनी रचनाएँ पेश करते आए हैं। म्यूज़िक एलबम "तू ही तो था" और "शब" के लिए लिखे हुए उनके गीत काफी मक़बूल हुए हैं। सिंगर रूप कुमार राठौड़ और ग़ज़ल सिंगर सोनाली राठौड़ की आवाज़ में उनके गीत और ग़ज़लें रिकॉर्ड हैं जिन्हें रेडियो मिर्ची से प्रसारित किया गया। गाज़ी मोईन ने दूरदर्शन के कई सीरियल्स लिखे हैं, कई म्यूज़िक चैनल से जुड़े रहे हैं और फ्रीलांसर के रूप में कई अख़बारों, मैगज़ीन के लिए लिखते रहे हैं। गाज़ी मोईन मुंबई में द इंडियन परफॉर्मिंग राईट सोसाइटी लिमिटेड के मेंबर भी हैं। गाज़ी मोईन को उनके योगदान के लिए "सिनेमा आजतक अचीवमेंट अवॉर्ड" सहित कई पुरस्कारों और सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। इनकी 2 पुस्तकें पब्लिश हो चुकी हैं।

View all posts by गाज़ी मोईन →

Leave a Reply