सोनू सूद को समर्पित सिंगर अरुण कुमार निकम का सांग ‘दिल से है सलाम’ अनूप जलोटा द्वारा लॉन्च

Anup Jalota, Sunil Pal launched Arun Kumar Nikam song 'Dil Se Hai Salaam'

Singer Arun Kumar Nikam dedicated his song ‘Dil Se Hai Salaam’ to Sonu Sood

Anup Jalota, Sunil Pal launched Arun Kumar Nikam song ‘Dil Se Hai Salaam’

कहा जाता है जहाँ चाह वहाँ राह, सिंगर अरुण कुमार निकम ने भी अपनी चाहतों के बल पर अपने लिए रास्ते बनाए और बड़ी मुश्किल से उन्हें उनकी मंजिल मिली। सब्जियाँ बेचकर अपनी ज़िंदगी गुज़ारने वाले गायक अरुण कुमार निकम की स्टोरी भी किसी फ़िल्मी कहानी की तरह महसूस होती है, जिसमे ड्रामा है, इमोशन है, दुःख दर्द हैं, संघर्ष है। गीतकार और सिंगर बनने का जुनून रखने वाले अरुण कुमार ने बचपन से ही संघर्ष करना शुरू कर दिया था और कुछ पाने का जूनून रखने वाले इस नवजवान के इरादों में मजबूती थी, इस वजह से अच्छे लोग भी उन्हें मिलते गए।

हाल ही में देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुंबई में हुए एक शानदार प्रोग्राम में सिंगर अरुण कुमार निकम का एक स्पेशल सांग ‘दिल से है सलाम’ लॉन्च हुआ। खास बात यह रही कि अरुण कुमार निकम के इस नए गाने “दिल से है सलाम” को भजन सम्राट अनूप जलोटा ने लॉन्च किया, जो सीधे लखनऊ से मुम्बई आकर इस प्रोग्राम में शरीक हुए। अनूप जलोटा ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रोग्राम में शिरकत के लिए गए हुए थे जहाँ शाम को उनकी एक अहम मीटिंग होनी थी, मगर चूँकि अरुण कुमार निकम से वह वादा कर चुके थे कि वह उनके इस अलबम की लॉन्चिंग पर जरुर आयेंगे इसलिए उन्होंने महत्वपूर्ण मीटिंग छोड़कर मुंबई का सफर किया और अपने हाथों से दिल से है सलाम गाने को अनवील किया।

अनूप जलोटा ने कहा कि ना कहना बहुत आसान होता है, बहाने बनाना भी बेहद इजी होता है मगर मैंने जिन्दगी में न कहना नहीं सीखा है और अपने किये हुए वादे को हमेशा निभाया है। अरुण कुमार के जज्बे को मैं सलाम करता हूँ क्योंकि लोग यह कल्पना नहीं कर सकते कि एक सब्जी बेचने वाला इनसान बॉलीवुड में सिंगर बनने का ख्वाब देखे और फिर उसे पूरा भी कर ले। यह उनकी मेहनत और सच्ची लगन का परिणाम है।

Singer Arun Kumar Nikam dedicated his song 'Dil Se Hai Salaam' to Sonu Sood

Anup Jalota, Sunil Pal launched Arun Kumar Nikam song 'Dil Se Hai Salaam'
गीत के लॉन्च के दौरान

अरुण कुमार निकम के इस गाने की एक खास बात और है और वह यह कि यह गाना सोनू सूद के सम्मान में बनाया गया है, अरुण ने इसे सोनू सूद को समर्पित किया है। इस गाने के लॉन्च पर कॉमेडियन सुनील पाल भी मौजूद थे। उन्होंने भी अरुण कुमार के इस हिम्मत भरे जज्बे की सराहना की और उनकी हौसला अफजाई की। सब्जी बेचने से लेकर सिंगर बनने तक का सफ़र तय करने वाले अरुण कुमार निकम ने बड़े संघर्ष के बाद गायक के रूप में अपनी एक पहचान बनाई है।

अरुण कुमार निकम ने इस सांग को बड़ी शिद्दत से लिखा और गाया है। उन्होंने इस गाने के विडियो में कमाल की एक्टिंग भी पेश की है।

इस गाने के प्रोड्यूसर सुभाष दावर और अशोक हडिया हैं। इस गाने का संगीत गौरव कुमार ने दिया है और निर्देशन अरुण कुमार निकम ने किया है। अरुण कुमार निकम ने लॉन्च के दौरान बताया कि कोरोना काल के दौरान जब वो सोनू सूद से मिलने के लिए गए थे तो उन्होंने वहाँ काफी लोगों की भीड़ देखी। सभी अपना दुःख अपनी परेशानी लेकर उस एक आदमी से मिलने आए थे जो उन्हें एक मसीहा लग रहा था और वाकई सोनू सूद ने एक फ़रिश्ते की तरह एक मसीहा की तरह लोगों की लॉक डाउन के दौरान मदद की। बसों से लोगों को प्रवासी मजदूरों को उनके गाँव घर पहुँचाया, इसमें उनका कोई फायदा नहीं था। वह सोनू सूद से मिलने के मौके का इंतज़ार कर रहे थे, तब उन्हें इस गाने को बनाने का ख्याल आया।

अरुण कुमार ने कहा कि मैंने सोचा कि क्यों न मैं एक गाना सोनू सूद के लिए बनाऊँ। जो आदमी इतने सारे लोगों के लिए क्या कुछ न कर रहा है क्या हम उसके लिए एक गाना भी नहीं बना सकते और फिर यह गाना रिकॉर्ड करने के बाद मैं सोनू सूद से मिला और उनकी सहमती मिलने के बाद, गाने का आगे का काम शुरू किया।

Anup Jalota, Sunil Pal launched Arun Kumar Nikam song 'Dil Se Hai Salaam'
दिल से है सलाम का पोस्टर

गाने के लॉन्च के अवसर पर अनूप जलोटा ने बताया, “अरुण टैलेंटेड पर्सन है और ये गाना सोनू सूद के सम्मान में बनाया गया है, जिन्होंने समाज की भलाई के लिए बहुत से काम किये हैं। इस गाने में अरुण की मेहनत, लगन और समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।”

आपको बता दें कि इस गाने का निर्माण श्री शुभ लाभ फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया है। इस गाने के निर्माता डॉक्टर संजय पटेल, सुभाष दावर और अशोक हडिया हैं। जय तिलेकर और ख्याति भट्ट इसके लाइन प्रोडूसर और आशीष और संदीप इस गाने के एडिटर हैं।

“दिल से है सलाम” गाने के रिलीज़ पर अरुण कुमार निकम ने कहा, “मैं इस गाने के तमाम निर्माताओं का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जिनके सपोर्ट के बिना यह सम्भव नहीं था। उन के साथ ही अनूप जलोटा जी का बहुत आभारी हूँ कि वो इस गाने के लॉन्च पर खास तौर पर आये। ये गाना मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है। सोनू सूद के लिए मेरी तरफ़ से ये एक सलाम है, जिन्होंने कोरोना काल और लॉक डाउन के दौरान आम जनता की दिल खोल कर हेल्प की और एक रियल हीरो बनकर सामने आए।”

‘दिल से है सलाम’ के लॉन्च के अवसर पर अरुण कुमार ने तमाम लोगों की मौजूदगी में लाइव इस गाने को गाया तो सभी मंत्रमुग्ध हो गए।

गौरतलब है कि अरुण कुमार निकम का पहला अल्बम “वाह तेरी बेवफ़ाई” था जो निखिल कामत ने कम्पोज़ किया था। अरुण कुमार के इस नए गाने के लॉन्च पर भी निखिल कामत उन्हें शुभकामनाएँ देने आए थे। अरुण कुमार ने सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम की गायकी से प्रभावित होकर बेवफाई की थीम पर एल्बम “वाह तेरी बेवफ़ाई” रिलीज़ किया था। अरुण कुमार का कहना है कि मैं अगम कुमार निगम, सोनू निगम, अनूप जलोटा जैसे सिंगर्स के गाने सुन सुन कर गायकी सीखता गया।

अरुण कुमार निकम भविष्य में डायरेक्टर बनकर बोलीवुड फिल्म भी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दर्शको का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा तो वह आगे और भी प्रोजेक्ट लाते रहेंगे।

About गाज़ी मोईन

गाजी मोईन मुंबई में काफ़ी समय से फ़िल्मी दुनिया में बतौर गीतकार, राईटर और फ़िल्म जर्नलिस्ट एक्टिव हैं। वह कवि भी हैं और आप मुंबई सहित देश भर के कई कवि सम्मेलनों और मुशायरों में अपनी शायरी पेश करते आए हैं। ऑल इंडिया रेडियो मुम्बई पर नियमित रूप से वह अपनी रचनाएँ पेश करते आए हैं। म्यूज़िक एलबम "तू ही तो था" और "शब" के लिए लिखे हुए उनके गीत काफी मक़बूल हुए हैं। सिंगर रूप कुमार राठौड़ और ग़ज़ल सिंगर सोनाली राठौड़ की आवाज़ में उनके गीत और ग़ज़लें रिकॉर्ड हैं जिन्हें रेडियो मिर्ची से प्रसारित किया गया। गाज़ी मोईन ने दूरदर्शन के कई सीरियल्स लिखे हैं, कई म्यूज़िक चैनल से जुड़े रहे हैं और फ्रीलांसर के रूप में कई अख़बारों, मैगज़ीन के लिए लिखते रहे हैं। गाज़ी मोईन मुंबई में द इंडियन परफॉर्मिंग राईट सोसाइटी लिमिटेड के मेंबर भी हैं। गाज़ी मोईन को उनके योगदान के लिए "सिनेमा आजतक अचीवमेंट अवॉर्ड" सहित कई पुरस्कारों और सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। इनकी 2 पुस्तकें पब्लिश हो चुकी हैं।

View all posts by गाज़ी मोईन →

Leave a Reply