दुनियाभर में कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली फ़िल्म ‘अवतार’ के सीक्वल Avatar 2: की रिलीज़ डेट का हुआ एलान

दुनियाभर में कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली फ़िल्म 'अवतार' के सीक्वल Avatar 2: की रिलीज़ डेट का हुआ एलान

2009 में आयी साइंस फिक्शन फ़िल्म ‘अवतार’ ने दुनियाभर में ज़बरदस्त रेकॉर्ड कायम किया था और काफी लोकप्रियता हासिल की थी। ‘जेम्स कैमरून’ की इस फ़िल्म को एक ऐसे सिनेमा के तौर पर देखा गया जो कथ्य और निर्माण की हदों को चुनौतियाँ देता है।

अवतार की बेहद सफलता के बाद इसके इंडस्ट्री में इसके सीक्वेल की चर्चा हुई थी मगर कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई थी। 11 मार्च को जेम्स कैमरून ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर अवतार का जिक्र किया था और जागरण न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इस मंगलवार डिज़्नी इंडिया ने आने वाली कई फ़िल्मों का एलान किया, जिनमें अवतार 2 भी शामिल है। ये सभी फ़िल्में सिनेमाघरों में आने वाली हैं।

अवतार का सीक्वल अगले 16 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।

विकिपीडिया के अनुसार अवतार 2 में भी स्टारकास्ट वही है जो अवतार में रखी गई थी। इसकी कहानी भी अवतार की तरह जेम्स कैमरून ने ही लिखी और इसके निर्माता निर्देशक भी वहीं है।

आपको बताते चलें कि 2009 में आई फिल्म अवतार एक विज्ञान-गल्प (साईफ़ाई) फ़िल्म थी जिसका लेखन व निर्देशन जेम्स कैमरून द्वारा किया गया था और इसमें सैम वर्थिंगटन, ज़ोई साल्डाना, स्टीफन लैंग, मिशेल रोड्रिग्स जोएल डेविड मूर, जिओवानी रिबिसी व सिगौरनी व्हिवर मुख्य भूमिकाओं में थी। फ़िल्म की कहानी 22 वीं सदी की है जब मानव एक बेहद महत्वपूर्ण खनिज अनओब्टेनियम को पैंडोरा पर खोद रहे होते है जो एक एक बड़े गैस वाले गृह का रहने लायक चन्द्रमा है जो अल्फ़ा सेंटारी अंतरिक्षगंगा में स्थित है। इस खनन कॉलोनी का बढ़ना पैंडोरा की प्रजातियों व कबीलो के लिए खतरा बन जाता है। पैंडोरा की प्रजाति नाह्वी, जो मानवों के सामान प्रजाति है इसका विरोध करती है। फिल्म में इंसान कृत्रिम नाह्वी शरीरों को अपनी मस्तिष्क के माध्यम से नियंत्रित करते हैं और इन शरीरों को उनका अवतार कहा जाता है।

अगर आपने अवतार देखी है तो आपको इस छोटी जानकारी से पूरी फिल्म याद या जाएगी। एक और बात आपको बात दूँ, जब से इस फिल्म कि रिलीज डेट का ऐलान हुआ है तब से फैंस के बीच काफी आशाएं और उत्सुकतायें नजर या रही है। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार कर रहे थे और खबर मिलने के बाद तो इसको देखने के प्रति बेताबी और बढ़ गई है।

About सुजाता देवराड़ी

सुजाता देवराड़ी मूलतः उत्तराखंड के चमोली जिला से हैं। सुजाता स्वतंत्र लेखन करती हैं। गढ़वाली, हिन्दी गीतों के बोल उन्होंने लिखे हैं। वह गायिका भी हैं और अब तक गढ़वाली, हिन्दी, जौनसारी भाषाओँ में उन्होंने गीतों को गाया है। सुजाता गुठलियाँ नाम से अपना एक ब्लॉग भी चलाती हैं।

View all posts by सुजाता देवराड़ी →

Leave a Reply