देहरादून निवासी देवेन्द्र प्रसाद की किताब पर अब बनेगी वेबसीरीज

देहरादून के लड़के देवेन्द्र प्रसाद की किताब पर बनेगी वेबसीरीज

साहित्य से हमेशा से ही फिल्में और धारवाहिक प्रेरणा लेते आ रहे हैं। वर्षों से फिल्म निर्माता किताबों की कहानियों पर धारावाहिक बनाते आ रहे हैं। फिर वह बिमल मित्र के उपन्यास पर आधारित मुजरिम हाजिर हो, चेतन भगत की किताब पर आधारित थ्री इडियट्स या काय पोछे, गुलशन नंदा की किताब पर आधारित कटी पंतग या हाल ही में आयी सत्य व्यास की किताब पर आधारित ग्रहण। इस फेहरिस्त में देहरादून के लड़के देवेन्द्र प्रसाद का नाम भी जुड़ चुका है।

देवेन्द्र प्रसाद ने चलचित्र-सेंट्रल से बातचीत में बताया कि कब्रिस्तान वाली चुड़ैल पर एक फिल्म निर्माता कंपनी वैम इंडिया (wam india) ने वेब सीरीज बनाने का निर्णय ले लिया है। कंपनी इस उपन्यास पर एक हॉरर वेबसीरीज बनाने जा रही है जिस पर काम जल्द ही शुरू होगा। किताब पर वेबसीरीज बनाने के अनुबंध पर हस्ताक्षर हो चुके हैं और जल्द ही इस दिशा में काम होगा। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी कल्पना को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।

ज्ञात हो ‘कब्रिस्तान वाली चुड़ैल’ को पाठकों और श्रोताओं द्वारा पहले ही भरपूर प्यार मिला है। लेखक ने पहले एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के लिए कब्रिस्तान वाली चुड़ैल को शृंखला के रूप में लिखा था। लोगों को यह शृंखला इतनी पसंद आई कि इस शृंखला को फिर ऑडियो पुस्तक के रूप में रिलीज किया गया। ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर उनकी किताब को 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं वहीं उनकी किताब पर बनी ऑडियो शृंखला को 30 लाख से अधिक बार सुना जा चुका है।

बताते चलें देवेन्द्र प्रसाद देहरादून के धरमपुर इलाके के निवासी हैं। उन्होंने देहरादून से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। फिलहाल कहानी नामक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म में कम्यूनिटी मैनेजर के रूप में कार्यरत देवेन्द्र प्रसाद पारलौकिक विषयों को लेकर लेखन करते हैं और अब तक उनकी चार पुस्तकें रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा वह कई ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स के लिए ऑडियो सीरीज भी लिख चुके हैं।

About विकास नैनवाल 'अंजान'

विकास नैनवाल को अलग अलग तरह के विषयों पर उन्हें लिखना पसंद है। एक बुक जर्नल नाम से एक वेब पत्रिका और दुईबात नाम से वह अपनी व्यक्तिगत वेबसाईट का संचालन भी करते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

One Comment on “देहरादून निवासी देवेन्द्र प्रसाद की किताब पर अब बनेगी वेबसीरीज”

  1. चलचित्र सेन्टर और विकास नैनवाल जी का मैं तहदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।

Leave a Reply