इंजीनियरिंग व एमबीए करने के बाद भी सिंगर संजय तिवारी को संगीत में मिलता है ‘सुकून’

Singer Sanjay Tiwari's music Video "Sukoon" released by Zee Music

ज़ी म्यूज़िक से रिलीज सिंगर संजय तिवारी का गाना ‘सुकून’ दर्शकों को आ रहा है पसंद

बॉलीवुड में काम करने का शौक ऐसा होता है कि लोग अपना शहर, अपनी नौकरी सब छोड़ने को तैयार रहते हैं। सिंगर संजय तिवारी को ऐसे ही म्यूज़िक और गायकी का जुनून था जिसकी वजह से उन्होंने इंजीनियरिंग और एमबीए करने के बाद और बेहतरीन जॉब को छोड़ने के बाद संगीत साधना में स्वयं को ढाल लिया है।


संजय तिवारी की दिल को छू लेने वाली आवाज उनके खूबसूरत म्यूज़िक वीडियो ‘सुकून’ में लोग खूब पसन्द कर रहे हैं। पिछले दिनों जी म्यूज़िक कंपनी से रिलीज होकर यह गाना पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। इस गाने में रोमांस और दर्द का अनोखा संगम है। संजय तिवारी ने न केवल इस सैड रोमांटिक सांग को आवाज दी है बल्कि इसके वीडियो में भी वह विक्रम भाम और जूही अरोड़ा के साथ नजर आ रहे हैं।


यह गाना काफी भावनात्मक है और इसका वीडियो दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब हो रहा है। यह गाना समीर अंजान ने लिखा है जो बॉलीवुड के फेमस गीतकार अंजान के पुत्र हैं और जिन्होंने आशिकी, साजन सहित सैकड़ों फिल्मों के हिट गाने लिखे हैं। संजय तिवारी के इस सांग की धुन प्रीनी सिद्धांत माधव ने कम्पोज़ की है। इस वीडियो के डायरेक्टर किरण वाघ हैं।

इंजीनियर से सिंगर बने संजय तिवारी ने कवर्स सांग से शुरुआत की थी। 2018 में उन्होंने सिंगर के रूप में सांग इश्क बदनाम से सफर शुरू किया। उसके बाद तेरे बिन दिल न लगे जैसे कई गाने गाए। सुकून उनका बिग लेवल पर जी म्यूज़िक से रिलीज हुआ गाना है जिसे बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है।

इस सांग की स्टोरीलाइन ऐसी है कि एक बहुत ही लविंग कपल होता है, जिसे विक्रम और जूही ने प्ले किया है। दोनों के अच्छे रिलेशन होते हैं लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब एक दिन विक्रम नशे की हालत में जूही को एक थप्पड़ मार देता है। जूही को विक्रम का यह बिहैवियर बहुत बुरा लगता है, उसके बाद गाने में दिखाया गया है कि विक्रम जूही से माफी माँग रहे हैं। लेकिन वह नहीं मानती है और उसको छोड़कर चली जाती है। बाद में दिखाया गया है कि एक साल बाद भी विक्रम जूही को सॉरी ही बोलता जा रहा है, लेकिन अब वह अकेले है। पूरी फिल्मी कहानी की तरह इसका फिल्मांकन हुआ है।


संजय तिवारी का कहना है कि “ज़ी म्यूज़िक पे गाने को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है मैं बहुत खुश हूँ और ग्रेटफुल महसूस कर रहा हूँ।”


इस के वीडियो में ऎक्ट्रेस जूही के चयन को लेकर संजय तिवारी ने बताया कि “हम लोग फीमेल लीड के लिए काफी सर्च कर रहे थे। जूही अरोड़ा का सेलेक्शन शूट से 2 दिन पहले हुआ।”

उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से आने वाले संजय तिवारी को बचपन से ही गायकी का शौक था। हरियाणा में जब वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तो उन्हें स्टेज पर पहली बार गाने का अवसर मिला। कॉलेज फंक्शन के उस परफॉर्मेंस से उन्हें किक मिली और उसके बाद 2017 से वह सुरेश वाडेकर के म्यूज़िक स्कूल आजीवासन से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा हासिल करने लगे। अब भी वह क्लासिकल म्यूज़िक सीख रहे हैं। उनका मानना है कि संगीत सीखने की उम्र कभी खत्म नही होती।


इंजीनियरिंग के साथ साथ उन्होंने एमबीए भी किया है और मुम्बई में सेल्स डिपार्टमेंट में एक कंपनी में कुछ दिन काम किया, पर उन्हें संगीत के लिए समय नही मिल पाता था इसलिए 15 दिनों में वह जॉब छोड़ दी। उसके बाद दो और नौकरी छोड़ी और फिर चौथी नौकरी साढ़े चार साल तक की। उसके बाद पिछले साल से जॉब छोड़कर पूरी तरह खुद को संगीत में ढाल लिया है।

कुमार शानू, उदित नारायण, सोनू निगम से लेकर जगजीत सिंह तक को उन्होंने खूब सुना है। उनकी ख्वाहिश एक ग़ज़ल कम्पोज़ करने और गाने की भी है।


सिंगर संजय तिवारी का कहना है कि, “मेरे मन मस्तिष्क में 90 के दशक का संगीत और गाने बसे हुए हैं। सुकून गाना उसी मेलोडी की याद दिलाने वाला और वही एहसास कराने वाला गीत है। मुझे लगता है कि आज बहुत से ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि 90 के दशक जैसे गाने आएँ, मेरा यह गीत उसी ज़ोन में है।”

संजय तिवारी को समीर अंजान जैसे महान गीतकार के साथ काम करने का मौका मिला जिसके लिए वह अपनेआप को खुशकिस्मत मानते हैं।

वहीं गाने में मेल लीड निभा रहे एक्टर विक्रम भाम का कहना है कि “जब फर्स्ट टाइम मैंने यह सांग सुना तो एक सुकून का एहसास हुआ और मैंने संजय के साथ काम करने की हामी भर दी। इस गाने में ऐसा दर्द और ऐसा इमोशन है, जो दर्शकों से रिलेट करने वाला है। वीडियो में 2 प्रेमियों की जुदाई की कहानी बयां की गई है। इस वीडियो की शूटिंग के दौरान जूही अरोड़ा के साथ काम करने का अनुभव यादगार रहा है। एक दिन तो सेट मेरी पलकें भीग गई थीं, मुझे लगता है कि यही वजह है कि दर्शक भी इस गाने से खुद को जोड़कर देख रहे हैं।”

संजय तिवारी अल्बम ‘सुकून’ की लोकप्रियता से काफी उत्साहित हैं और वह आने वाले दिनों में भी काफी नए नए गाने लेकर आने वाले हैं।

About गाज़ी मोईन

गाजी मोईन मुंबई में काफ़ी समय से फ़िल्मी दुनिया में बतौर गीतकार, राईटर और फ़िल्म जर्नलिस्ट एक्टिव हैं। वह कवि भी हैं और आप मुंबई सहित देश भर के कई कवि सम्मेलनों और मुशायरों में अपनी शायरी पेश करते आए हैं। ऑल इंडिया रेडियो मुम्बई पर नियमित रूप से वह अपनी रचनाएँ पेश करते आए हैं। म्यूज़िक एलबम "तू ही तो था" और "शब" के लिए लिखे हुए उनके गीत काफी मक़बूल हुए हैं। सिंगर रूप कुमार राठौड़ और ग़ज़ल सिंगर सोनाली राठौड़ की आवाज़ में उनके गीत और ग़ज़लें रिकॉर्ड हैं जिन्हें रेडियो मिर्ची से प्रसारित किया गया। गाज़ी मोईन ने दूरदर्शन के कई सीरियल्स लिखे हैं, कई म्यूज़िक चैनल से जुड़े रहे हैं और फ्रीलांसर के रूप में कई अख़बारों, मैगज़ीन के लिए लिखते रहे हैं। गाज़ी मोईन मुंबई में द इंडियन परफॉर्मिंग राईट सोसाइटी लिमिटेड के मेंबर भी हैं। गाज़ी मोईन को उनके योगदान के लिए "सिनेमा आजतक अचीवमेंट अवॉर्ड" सहित कई पुरस्कारों और सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। इनकी 2 पुस्तकें पब्लिश हो चुकी हैं।

View all posts by गाज़ी मोईन →

Leave a Reply