सिंगल डैड तुषार कपूर की किताब ‘बैचलर डैड’ बहुत जल्द होगी लॉन्च

Tushar Kapoor's New Book Bachelor Dad would soon be released

Single dad Tusshar Kapoor reveals his Journey to Fatherhood

जितेंद्र के पुत्र और एकता कपूर के भाई तुषार कपूर देश के ऐसे प्रथम सेलिब्रेटी हैं जो सेरोगेसी के द्वारा पिता बने हैं। इस विषय पर बहुत जल्द तुषार कपूर की एक पुस्तक ‘बैचलर डैड’ आनेवाली है, जिसमे वह सिंगल फादर बनने के अपने सफर के बारे में कई पहलुओं का खुलासा करेंगे। इस किताब को लेकर काफी उत्साहित तुषार कपूर का कहना है कि पिता बनना मेरी ज़िंदगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक रहा है और मेरी पहली किताब बैचलर डैड में यही सारी बाते है कि कैसे मैंने पिता बनने के लिए परंपरा से हटकर रास्ता अपनाया और मेरा सफर कैसा रहा।


तुषार कपूर का आगे कहना है कि मैं काफी खुशकिस्मत रहा हूँ कि मुझे इस सफर में कुछ अद्भुत लोगों का साथ मिला है, लेकिन मेरे सिंगल डैड बनने के फैसले ने कई सवाल भी उठाए हैं, जिन्हें मैंने विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर संबोधित करने की कोशिश की है, हालाँकि मैं जो संदेश देना चाहता था वह कहीं खो गया था। शायद इसीलिए मैं अब खुशी महसूस कर रहा हूँ, क्योंकि इस पुस्तक को लिखने का मेरा उद्देश्य अपने जीवन के बारे में एक ईमानदार तस्वीर साझा करना था, और वह आखिरकार पूरा हो जाएगा।

पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित मेरी किताब मेरी आवाज में मेरी कहानी है। मुझे उम्मीद है कि जब आप इसे पढ़ेंगे, तो आप थोड़ा और ईमानदार और थोड़ा और साहसी बनने के लिए प्रेरित होंगे।

तुषार कपूर की बुक ‘बैचलर डैड’ जल्द ही लॉन्च की जाएगी। यह किताब पाठकों के लिए कुछ नई सामग्री लाएगी और तुषार कपूर की अनोखी यात्रा के बारे में जानना, पढ़ना काफी दिलचस्प होगा।

About गाज़ी मोईन

गाजी मोईन मुंबई में काफ़ी समय से फ़िल्मी दुनिया में बतौर गीतकार, राईटर और फ़िल्म जर्नलिस्ट एक्टिव हैं। वह कवि भी हैं और आप मुंबई सहित देश भर के कई कवि सम्मेलनों और मुशायरों में अपनी शायरी पेश करते आए हैं। ऑल इंडिया रेडियो मुम्बई पर नियमित रूप से वह अपनी रचनाएँ पेश करते आए हैं। म्यूज़िक एलबम "तू ही तो था" और "शब" के लिए लिखे हुए उनके गीत काफी मक़बूल हुए हैं। सिंगर रूप कुमार राठौड़ और ग़ज़ल सिंगर सोनाली राठौड़ की आवाज़ में उनके गीत और ग़ज़लें रिकॉर्ड हैं जिन्हें रेडियो मिर्ची से प्रसारित किया गया। गाज़ी मोईन ने दूरदर्शन के कई सीरियल्स लिखे हैं, कई म्यूज़िक चैनल से जुड़े रहे हैं और फ्रीलांसर के रूप में कई अख़बारों, मैगज़ीन के लिए लिखते रहे हैं। गाज़ी मोईन मुंबई में द इंडियन परफॉर्मिंग राईट सोसाइटी लिमिटेड के मेंबर भी हैं। गाज़ी मोईन को उनके योगदान के लिए "सिनेमा आजतक अचीवमेंट अवॉर्ड" सहित कई पुरस्कारों और सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। इनकी 2 पुस्तकें पब्लिश हो चुकी हैं।

View all posts by गाज़ी मोईन →

Leave a Reply