Single dad Tusshar Kapoor reveals his Journey to Fatherhood
जितेंद्र के पुत्र और एकता कपूर के भाई तुषार कपूर देश के ऐसे प्रथम सेलिब्रेटी हैं जो सेरोगेसी के द्वारा पिता बने हैं। इस विषय पर बहुत जल्द तुषार कपूर की एक पुस्तक ‘बैचलर डैड’ आनेवाली है, जिसमे वह सिंगल फादर बनने के अपने सफर के बारे में कई पहलुओं का खुलासा करेंगे। इस किताब को लेकर काफी उत्साहित तुषार कपूर का कहना है कि पिता बनना मेरी ज़िंदगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक रहा है और मेरी पहली किताब बैचलर डैड में यही सारी बाते है कि कैसे मैंने पिता बनने के लिए परंपरा से हटकर रास्ता अपनाया और मेरा सफर कैसा रहा।
तुषार कपूर का आगे कहना है कि मैं काफी खुशकिस्मत रहा हूँ कि मुझे इस सफर में कुछ अद्भुत लोगों का साथ मिला है, लेकिन मेरे सिंगल डैड बनने के फैसले ने कई सवाल भी उठाए हैं, जिन्हें मैंने विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर संबोधित करने की कोशिश की है, हालाँकि मैं जो संदेश देना चाहता था वह कहीं खो गया था। शायद इसीलिए मैं अब खुशी महसूस कर रहा हूँ, क्योंकि इस पुस्तक को लिखने का मेरा उद्देश्य अपने जीवन के बारे में एक ईमानदार तस्वीर साझा करना था, और वह आखिरकार पूरा हो जाएगा।
पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित मेरी किताब मेरी आवाज में मेरी कहानी है। मुझे उम्मीद है कि जब आप इसे पढ़ेंगे, तो आप थोड़ा और ईमानदार और थोड़ा और साहसी बनने के लिए प्रेरित होंगे।
तुषार कपूर की बुक ‘बैचलर डैड’ जल्द ही लॉन्च की जाएगी। यह किताब पाठकों के लिए कुछ नई सामग्री लाएगी और तुषार कपूर की अनोखी यात्रा के बारे में जानना, पढ़ना काफी दिलचस्प होगा।