रोहित चौहान संगीत की दुनिया में अपनी रूमानी आवाज के लिए जाने जाते हैं। मगर एक चीज और है जिसके लिए रोहित मशहूर हैं वो है इनकी कैप। जी हाँ आपने शायद गौर किया होगा कि रोहित अपने किसी भी गाने में बिना कैप के नजर नहीं आते हैं। खैर, अभी बात करते हैं इनके गीत दिल में बसीगे (Dil Ma Basige) की जो कि आजकल लोगों के बीच काफी पसंद आ रहा है। दिल में बसीगे में इनके साथ पहली बार अपनी आवाज दी है सोनम सुरवंदिता ( Sonam Survandita) ने। इस गीत को जय कुड़ियाल ने लिखा है और संगीत के साथ-साथ इसे मिक्स मास्टर किया है ए. आर. म्यूजिक प्रोडक्शन (A R Music Production) ने।
इस गीत के विडिओ की बात करें तो इस गीत के विडिओ को मनोरंजक बनाया गया है। गीत का कुछ हिस्सा मेले के दौरान फिल्माया गया है जिसे देखकर उस मेले में शामिल होने का जी करने लगता है। वहीं गीत का एक हिस्सा खूबसूरत पहाड़ों में फिल्माया गया है जो कि गीत को और रूमानी बना देता है।
‘दिल मा बसीगे’ में को अंकित रावत और प्राची पँवार के ऊपर फिल्माया गया है जिन्होंने गीत के बोलों और उसकी भावनाओं के साथ पूरा न्याय किया है।
इस गीत के विडियो को हार्दिक फिल्म्स स्टूडियो (Hardik Studio) ने बनाया है और गीत की रिकॉर्डिंग भी हार्दिक स्टूडियो में ही हुई है। गीत के निर्माता निर्देशक अंकुश सकलानी और जैस पँवार हैं। हार्दिक फिल्म्स एंटेरटेन्मेंट के चैनल से इस गीत को रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा है। रिपोर्ट लिखे जाने तक गीत को डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।