गायक इंदर आर्य और हीरो पवन पहाड़ी यह गीत यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल

गायक इंदर आर्य और हीरो पवन पहाड़ी यह गीत यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल

22 जनवरी को मसकबीन के ऑफिसियल चैनल पर इंदर आर्य का नया कुमाऊँनी गीत ‘वर्मा सुनार’ (VERMA SUNAR) रिलीज हो गया है।

इस गीत को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वैसे तो इंदर आर्य के सभी गाने दिल को छू लेने वाले होते हैं मगर इस गाने में थोड़ा कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है। गीत में उत्तराखण्ड के उभरे कॉमेडियन पवन पहाड़ी का होना भी गीत को खास बनाता है।

इस गीत को बबलू कुमार (Bablu Kumar) ने लिखा है और संगीत दिया है रंजीत सिंह (Ranjeet Singh) ने। रंजीत सिंह हमेशा अपने फोक संगीत के लिए मशहूर हैं मगर अपने हुनर का परिचय वो इस तरह के मजाकिया संगीत को बड़ी खूबसूरती के साथ पिरोकर भी दे देते हैं।

गीत के वीडियो की बात करें तो गीत में एक लड़का अपनी शादी के लिए सुनार के पास अपनी दूल्हन के लिए दो तोले की नथ बनवाने की गुजारिश करता है। गाने में मुख्य कलाकार हैं पवन पहाड़ी (Pawan Pahadi) और हिमानी कोरंगा (Himani Koranga)और सुनार की भूमिका निभाई है चंदन लाल (Chandan Lal) ने। वहीं इस गीत में जो डांस ग्रुप हैं उसको अपने डांस से सजाया है बीट ब्रेकर्स (Beat Breakers) ने और इस गीत को डायरेक्ट दीपक पल्स (Deepak Puls) ने किया है। कोरियोग्राफी के लिहाज से भी गाना खूबसूरत है। कुल मिलाकर मस्ती से भरपूर है ये सॉन्ग।

आपको बताते चलें कि पवन पहाड़ी उत्तराखंड का एक जाने माने युवा कॉमेडियन है जो अब तक अपनी कॉमेडी से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं। पवन पहाड़ी अब तक कई कुमाऊँनी गीतों में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुके हैं। इससे पहले वह भाना पारुली (Bana Paruli) गीत के विडिओ में दिख चुके हैं जिसको भी उनके प्रशंसकों ने काफी सराहा था।

बताते चलें इंदर आर्य ने अपने गीतों के माध्यम से अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। ‘तेरो लहंगा’, ‘बोल हीरा’, ‘मेरी जोगयानी’, जैसे एक के बाद एक हिट गीत देकर वह लोगों के चहते बन चुके हैं। हाल ही में उनके गीत ‘बोल हीरा’ का वीडियो भी आया था जिसे दर्शकों द्वारा उसके ऑडियो जितना ही प्यार दिया गया था।

About chalchitra-central desk

चलचित्र-सेंट्रल का मुख्य मकसद आप सभी के लिए संगीत और फ़िल्मी दुनिया से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करना है।

View all posts by chalchitra-central desk →

Leave a Reply