सलमान खान ने अपनी फिल्म के डायरेक्शन के लिए तिग्मांशु धूलिया संग मिलाया हाथ जानिए कौन सी है वो फिल्म

सलमान खान - दबंग 4

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। इस समय सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की शूटिंग में व्यस्त हैंऔर सूत्रों के मुताबिक टाइगर 3 में शाहरुख खान की एंट्री को लेकर भी ये फिल्म फिल्मी गलियारों में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।

आपको बात दें कि अभी बात केवल टाइगर 3 की नहीं है चर्चा का विषय है सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 4 की। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की दबंग 4 पर डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) काम कर रहे हैं। पोर्टल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, तिग्मांशु दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर एक साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं। तिग्मांशु धूलिया ने जो भी आईडिया दबंग फ्रैंचाइजी के दिए है, उससे सलमान खान काफी इम्प्रेस हुए हैं। पूरी टीम चुलबुल पांडे के आइकॉनिक करैक्टर के लिए एक नया दृष्टिकोण लाना चाहती है। एक बार स्क्रिप्ट सामने आने के बाद अंतिम कॉल लिया जाएगा।’

तिग्मांशु धूलिया
तिग्मांशु धूलिया स्रोत: सोशल मीडिया

बताते चलें तिग्मांशु धूलिया हासिल, साहिब बीवी और गैंगस्टर शृंखला, बुल्लेट राजा, पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में वह दबंग शृंखला की इस फिल्म को किस तरह से दर्शकों के सामने लेकर आएंगे ये देखना रोचक होगा।

सलमान खान ने अभी हाल ही में अपना 56 वाँ जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपने 56वें जन्मदिन पर यह भी खुलासा किया कि उनकी ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वो जल्द ही ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल पर भी काम करेंगे। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक अभिनेता ने ‘दबंग 4’ (Dabangg 4) के लिए इस फेमस डायरेक्टर के साथ हाथ मिलाया है।

खबर तो ये भी या रही है कि इस फिल्म के अलावा सलमान खान जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में भी स्पेशल रोल में दिखाई देंगे। अब देखते हैं कि आने वाला नया साल दोनों स्टार्स के लिए कितना सफल होता है और ये याराना दर्शकों के बीच अपनी क्या छाप छोड़ता है।

About सुजाता देवराड़ी

सुजाता देवराड़ी मूलतः उत्तराखंड के चमोली जिला से हैं। सुजाता स्वतंत्र लेखन करती हैं। गढ़वाली, हिन्दी गीतों के बोल उन्होंने लिखे हैं। वह गायिका भी हैं और अब तक गढ़वाली, हिन्दी, जौनसारी भाषाओँ में उन्होंने गीतों को गाया है। सुजाता गुठलियाँ नाम से अपना एक ब्लॉग भी चलाती हैं।

View all posts by सुजाता देवराड़ी →

Leave a Reply