देखिए मई 2021 के टॉप 5 जोनसारी गीतों के काउंटडाउन में किन किन गीतों ने मारी बाजी

Top 5 Jaunsari Songs of May 2021

हैलो दोस्तों चलचित्र सेंट्रल में सुनहरे गीतों के गुलदस्ते के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं। मैं उम्मीद करती हूँ कि हमारे सभी पाठक खैरियत से होंगे। हम हमेशा आपके लिए टॉप 5 और टॉप 10 गढ़वाली गीत लेकर आते हाँ। इस बार चलचित्र सेंट्रल आपके लिए लेकर आया है टॉप 5 जोनसारी गीत । एक नई भाषा के साथ गीतों की बहार सजेगी जिन्हें आप सब ने अपने प्यार और पसंद के साथ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज देकर नवाजा है। तो चलिए देखते हैं कि किस जोनसारी गीत ने किस नंबर पर बाजी मारी है।

ओ मेला बेबी (O MELLA BABY)

शोना बेबी बाबू का चलन आजकल प्यार में आम हो चुका है। ये शब्द प्यार के हर रिश्ते को खास बना देते हैं। रूठे इश्क़ को अगर मनाना हो तो ‘ऑ मेला बेबी’ कहकर तो देखो झट से वो इश्क आपकी बाहों में सिमट जाएगा। यही कोशिश की है जोनसार के सुपर स्टार सिंगर विकी चौहान (Vicky chauhan ) ने। इस गीत में उनके साथ अपनी आवाज की साझेदारी निभाई है ममता भारद्वाज (Mamta Bhardwaj) ने। अभिनय किया है विकी चौहान और विशाखा मेहता (Vishakha Mehta) ने। गाने के बोल हरिकिशन वर्मा ने लिखे हैं और इन शब्दों को संगीत में पिरोया है राजीव नेगी (rajeev negi ) ने। पहाड़ी नेशन पर रिलीज हुए इस गीत की स्टोरी और स्क्रीनप्ले सुरेश सुर ने लिखी है साथ ही इन्होंने ही इस गीत का डायरेक्शन किया है। तो झूमते हुए लुत्फ उठाइए इस गीत का।

ओ मेला बेबी | विकी चौहान | ममता भारद्वाज | विशाखा मेहता

मेरी साजीणा (Meri Sajina)

अतर शाह (Atar Shah) और सितारा वर्मा (Sitara Verma) की खूबसूरत आवाजों में सजा है गीत “मेरी साजीणा (Meri Sajina )” जो जोनसार की खूबसूरत वादियों के साथ फिल्माया गया है। बहुत सादगी के साथ इस गीत का विडिओ बनाया है जिसमें प्यार की याद को विषय बनाकर गीत के बोल तैयार किये गए हैं। हरे भरे खेत और जंगल में चारा चरती बकरियों के बीच सिंगर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहा है और वहीं दूसरी तरफ गायिका अपने ही घर में अपने प्यार को दिलासा दे रही है। “कि मजबूरी है मिल नहीं पा रही हूँ लेकिन मैं आपको भूली नहीं हूँ।” कहने को ये लिपसिंग सॉन्ग है पर इसके व्यूज देखकर लगता है कि लोगों ने इसके बोल पर यकीन करके इसे अपना प्यार लुटाया है। गाने में संगीत दिया है प्रभु पँवार ने और गीत के बोल लिखे हैं श्याम सिंह चौहान ने। तो लीजिए पेश है आपके लिए ये प्यारा सा गीत।

मेरी साजीणा | अतर शाह | सितारा वर्मा

बिंदिये (Bindiye)

जौनसारी गानों की एक खासियत है कि ये चाहे रोमांटिक हो या डाँस इनको सुनकर आप खुद को झूमने से रोक नहीं पाएंगें। इनके नृत्य भी बहुत खूबसूरत होते हैं और पहनावे की तो मैं कतई फैन हूँ। ये जिक्र इसलिए आया कि अब जो गीत मैं आपको सुनाने वाली हूँ वो एक लिपसिंग सॉन्ग हैं जिसमें गायक और गायिका गाते हुए झूम रहे हैं। गाने के बोल हैं (बिंदिये (Bindiye)”। इस गीत को गाया है प्रवीन बनाली (Praveen Banali) और मंजु नौटियाल ( Manju Nautiyal) ने। गाना सुनते ही पैर ताल पर थिरकने लगते हैं। Y Series Production से ये गीत रिलीज हुआ है जिसे युवी नेगी युद्धवीर (Yuvi Negi Yuddhveer) ने ही प्रोड्यूस किया है। संजय राणा के संगीत से सजा ये सॉन्ग अपने व्यूज के साथ नंबर 3 पर अभी भी कायम है।

गीत निम्न लिंक पर जाकर सुना जा सकता है:

बिन्दिये

खिंचा ताणी (Khincha Taani)

जब किसी पहाड़ी गाने में पहाड़ से जुड़ी कोई चीज दिखाई जाती है तो दिल को बड़ा सुकून मिलता है। यादें बिना टिकेट के बचपन की ट्रेन पर बैठकर झूमने लगती है। जी हाँ, बचपन और आपके गाँव की यादें बहुत खूबसूरत होती हैं। वो खेत खलिहान, गुड़ाई निराई, सुप्पे में चावल फेंटना और जंगल की सवारी ये सारी चीज़े सुकून देने वाली होती है। हमारे इस अगले गाने में भी बिल्कुल ऐसा ही है। नरेश बादशाह (Naresh Badshah) और प्रियंका पँवार (Priyanka Panwar) की आवाजों में ये गीत रिलीज हुआ है। इस गीत का विडिओ बहुत अच्छा है छोटी छोटी नोंक झोंक के साथ खींचा तानी भी हो रही है और गाँव से जुड़ी चीजों के साथ जुड़ाव भी दिखाया गया है। इस गीत को दो लोगों ने धारिया नेगी (Dhariya Negi) और राजेन्द्र बिष्ट (Rajendra Bisht) ने लिखा है। संगीत की बात करें तो लाजवाब कहूँगी जिसे प्रभु पँवार (Prabhu Panwar) ने दिया है। अरविन्द रावत के डायरेक्शन में अभिनय किया है जे. पी. भाई (J P Bhai) और प्रमिला धीमन (Pramila Dhiman) ने। पहाड़ी वर्ल्ड रिकार्ड चैनल से इस गीत को रिलीज किया है जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार के साथ नंबर 4 पर रखा है।

खिंचा ताणी | नरेश बादशाह | प्रियंका पँवार

शावणी (Shawani)

Y Series Production से रिलीज हुआ है गीत “शावणी (Shawani)” जिसे थोड़ा मॉडर्न तरीके से फिल्माया गया है। सनी दयाल की आवाज में ये गीत रिकार्ड हुआ है जिसे अपने संगीत से सँवारा है रोहित मोडका (Rohit Modka) ने। आपको बताते चलें कि रोहित मोडका (Rohit Modka) जौनसार का एक खासा जाना पहचाना नाम है। बहुत सारे गीतों को इन्होंने अपने संगीत से सजा कर हिट किया है। फिलहाल गाने की बात करूँ तो इस गीत के डी. ओ. पी. & डायरेक्टर हैं युवी नेगी युद्धवीर (Yuvi Negi Yuddhveer) और गाने को लिखा है बरु आर्या ने। दीपक महर (Deepak Mahar) और अनमोल परमार (Anmol Parmar) ने अपने अभिनय से इस गीत को लाखों में पहुँचा दिया है। चलिए सुनते हैं ये गीत जिसके बोल हैं “शावणी (Shawani)”।

शावणी | सनी दयाल

इस गीत के साथ ही आज का ये टॉप 5 जौनसारी गीतों का काउंटडाउन समाप्त होता है। मुझे उम्मीद है कि हमारे सभी पाठकों को आज गीतों से सजी यह महफ़िल पंसद आई होगी। बहुत जल्द फिर नए गीत और नई भाषा के गीतों का गुलदस्ता लेकर फिर हाजिर होऊँगी। तब तक अपना प्यार यूँ ही बनाए रखें, अपना खयाल रखें और प्यार की महक के साथ हमेशा खुशियाँ बिखेरते रहें। खुश रहें स्वस्थ रहें और सदा मुसकुराते रहें।

About सुजाता देवराड़ी

सुजाता देवराड़ी मूलतः उत्तराखंड के चमोली जिला से हैं। सुजाता स्वतंत्र लेखन करती हैं। गढ़वाली, हिन्दी गीतों के बोल उन्होंने लिखे हैं। वह गायिका भी हैं और अब तक गढ़वाली, हिन्दी, जौनसारी भाषाओँ में उन्होंने गीतों को गाया है। सुजाता गुठलियाँ नाम से अपना एक ब्लॉग भी चलाती हैं।

View all posts by सुजाता देवराड़ी →

Leave a Reply