गुरु रंधावा और हनी सिंह का गीत डिजाइनर बन रहा है लोगों की पसंद

डिजाइनर - गुरु रँधावा, दिव्या खोसला कुमार, हनी सिंह

19 मई को टी-सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का सॉन्ग डिजाइनर (Designer) रिलीज किया गया। रिलीज होते ही इस सॉन्ग ने न केवल लाखों व्यूज अपने नाम किए बल्कि दो ही दिन में ये गीत यंग लोगों की पहली पसंद बन गया। इंस्टा पर कई सेलेब्स इस गीत पर रील्स बनाने लग गए और यंग लोगों के बीच ये खासा हिट साबित हो रहा है।


कपिल के शो में अपने गीत के प्रमोशन के लिए आए गुरु रंधावा और हनी सिंह ने इस सॉन्ग पर बात करते हुए कहा है कि “उनके लिए ये सॉन्ग काफी स्पेशल है क्योंकि पहली बार दोनों साथ काम कर रहे हैं”।


आपको बता दें कि इससे पहले गुरु रंधावा और हनी सिंह ने साथ में कई गानों का मैशप किया था पर ओरिजनल सिंगिंग दोनों पहली बार कर रहे हैं।


इस गाने में अभिनय दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने किया है। दिव्या खोसला का भी इन दोनों के साथ पहला ड्यूएट सॉन्ग है। आपको बता दें कि दिव्या पेशे से डायरेक्टर, प्रडूसर और अभिनेत्री हैं। यारियाँ (Yaariyan 2014) और सनम रे (Sanam Re 2016) इन दो फिल्मों को दिव्या डायरेक्ट कर चुकी हैं और आठ फिल्मों को दिव्या ने प्रडूस किया है।

इस गीत का संगीत हनी सिंह ने दिया है और अपना रैप का लिरिक्स भी हनी ने खुद ही लिखा है। वहीं गाने का बाकी हिस्सा गुरु ने लिखा है और धुन दोनों ने मिलकर बनाई है।


इस गाने को दो अलग अलग लोगों ने मिक्स मास्टर किया है। गाने को मिक्स संजोय (Sanjoy ) ने किया है और मास्टर रयान शानहन (Ryan Shanahan) ने। इस गाने में सबसे ज्यादा हाइलाइट पार्ट इसका वीडियो डायरेक्शन है जो कि मिहिर गुलाटी (Mihir Gulati ) द्वारा किया गया है।

डिजाइनर सॉन्ग की जमकर पब्लिसिटी की जा रही है। गुरु हनी और दिव्या तीनों सोशल मीडिया पर गाने को प्रमोट कर रहे हैं आर्टिस्ट के साथ मिलकर रील्स बना रहे हैं। रियलिटी शोज में जाकर भी गाने को प्रमोट किया जा रहा है।

कपिल शर्मा ने भी अपने इंस्टा पर गुरु रंधावा और हनी सिंह के साथ एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर किया है।


आपको बात दें कि डिजाइनर सॉन्ग के रिलीज होते ही इन तीनों कलाकारों ने अपने इंस्टा पर इसकी विडियो शेयर कर खुशी जाहिर की है। ये रिपोर्ट लिखे जाने तक इस गीत के दो करोड़ व्यूज पार गए थे।

About chalchitra-central desk

चलचित्र-सेंट्रल का मुख्य मकसद आप सभी के लिए संगीत और फ़िल्मी दुनिया से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करना है।

View all posts by chalchitra-central desk →

Leave a Reply