संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी ईशा गुप्ता

संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी ईशा गुप्ता

फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे सेंसेशनल ऎक्ट्रेस ईशा गुप्ता एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। ईशा अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के जरिये, ऑडिएंस को मंत्रमुग्ध करने के लिए रेडी हैं। अब खबर है कि वह जल्द ही संजय दत्त, सुनील शेट्टी, जायद खान, सौरभ शुक्ला और जावेद जाफरी के साथ काम करने जा रही हैं।


धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल के साथ ब्लॉकबस्टर फ़िल्म “यमला पगला दीवाना” के लिए मशहूर समीर कार्णिक ने ईशा गुप्ता को अपनी अगली फिल्म का हिस्सा बनाया है जो एक कॉमेडी-ड्रामा है।


सूत्रों का कहना है कि, “ईशा गुप्ता इस फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी, जिसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। अभिनेत्री ईशा गुप्ता इस फ़िल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, जायद खान, सौरभ शुक्ला और जावेद जाफरी के साथ स्क्रीन शेयर करेगी।”


बताया जा रहा है कि इस अनोखे सिनेमा में ईशा गुप्ता एक नए अवतार में नजर आएँगी और इसकी कहानी उत्तर भारत में सेट होगी जो एक फुल कॉमेडी फ़िल्म है।


हम आपको बता दें कि अभिनेत्री ईशा गुप्ता इस साल गर्मियों के दिनों में फिल्म की शूटिंग शुरू करेगी और फिलहाल वह अपने किरदार की तैयारियों पर काम कर रही है।

गौरतलब है कि ऎक्ट्रेस ईशा गुप्ता के पास इस साल आश्रम का अगला सीजन है और इनविजिबल वीमेन भी है। तो तैयार हो जाएँ ईशा गुप्ता को नए रूप में, नए किरदारों में, नए प्रोजेक्ट्स में देखने के लिए।

About गाज़ी मोईन

गाजी मोईन मुंबई में काफ़ी समय से फ़िल्मी दुनिया में बतौर गीतकार, राईटर और फ़िल्म जर्नलिस्ट एक्टिव हैं। वह कवि भी हैं और आप मुंबई सहित देश भर के कई कवि सम्मेलनों और मुशायरों में अपनी शायरी पेश करते आए हैं। ऑल इंडिया रेडियो मुम्बई पर नियमित रूप से वह अपनी रचनाएँ पेश करते आए हैं। म्यूज़िक एलबम "तू ही तो था" और "शब" के लिए लिखे हुए उनके गीत काफी मक़बूल हुए हैं। सिंगर रूप कुमार राठौड़ और ग़ज़ल सिंगर सोनाली राठौड़ की आवाज़ में उनके गीत और ग़ज़लें रिकॉर्ड हैं जिन्हें रेडियो मिर्ची से प्रसारित किया गया। गाज़ी मोईन ने दूरदर्शन के कई सीरियल्स लिखे हैं, कई म्यूज़िक चैनल से जुड़े रहे हैं और फ्रीलांसर के रूप में कई अख़बारों, मैगज़ीन के लिए लिखते रहे हैं। गाज़ी मोईन मुंबई में द इंडियन परफॉर्मिंग राईट सोसाइटी लिमिटेड के मेंबर भी हैं। गाज़ी मोईन को उनके योगदान के लिए "सिनेमा आजतक अचीवमेंट अवॉर्ड" सहित कई पुरस्कारों और सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। इनकी 2 पुस्तकें पब्लिश हो चुकी हैं।

View all posts by गाज़ी मोईन →

Leave a Reply