लोकगायक दिनेश नेगी का नया गढ़वाली गीत ‘कल्पा’ 14 अगस्त 2020 को संगीतकार अमित सागर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ।
मधुसुधन थपलियाल ने इस गीत को लिखने के साथ साथ इसकी धुन भी तैयार की है। गीत में संगीत अमित सागर का है।
गीत के म्यूजिक विडियो को प्राची पँवार और अजय गौनियाल पर फिल्माया गया है। म्यूजिक विडियो का निर्देशन क्रिएटिव बुड़बक की टीम ने किया है। गीत के डीओपी अविरल बिजलवान और शुभम हैं।