‘कल्पा’ गढ़वाली गीत हुआ रिलीज़

कल्पा

लोकगायक दिनेश नेगी का नया गढ़वाली गीत ‘कल्पा’ 14 अगस्त 2020 को संगीतकार अमित सागर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ।

मधुसुधन थपलियाल ने इस गीत को लिखने के साथ साथ इसकी धुन भी तैयार की है। गीत में संगीत अमित सागर का है।

गीत के म्यूजिक विडियो को प्राची पँवार और अजय गौनियाल पर फिल्माया गया है। म्यूजिक विडियो का निर्देशन क्रिएटिव बुड़बक की टीम ने किया है। गीत के डीओपी अविरल बिजलवान और शुभम हैं।

About chalchitra-central desk

चलचित्र-सेंट्रल का मुख्य मकसद आप सभी के लिए संगीत और फ़िल्मी दुनिया से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करना है।

View all posts by chalchitra-central desk →

Leave a Reply