गढ़वाली गीत ‘साड़ी मा’ 21 सितम्बर 2020 को रुहान भारद्वाज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया।
‘साड़ी मा’ के बोल ऋतु रावत और समीर पोखरियाल ने लिखे हैं। गीत को ऋतु रावत और तरुण पावरी ने अपनी आवाज से सजाया है। गीत में रैप सूरज त्राटक ने किया है। गीत में संगीत यमन जीत मंगोली का है।
गीत ‘साड़ी मा’ के विडियो को ऋतु रावत, तरुण पावरी और सूरज त्राटक के ऊपर फिल्माया गया है। विडियो बिट्टू, शिवा और अभय द्वारा बनाया गया है।