बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, उनकी ये फोटो 10 साल पुरानी है। इस दौरान वो अपने गीतों को लॉन्च करने के लिए ऑडियंस और म्यूजिक लेबल की तलाश कर रहे थे।
View this post on Instagram
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए टी सीरीज और भूषण कुमार को धन्यवाद देते हुए लिखा है।
“आज मैं जो कुछ भी हूँ आप लोगों के प्यार और सहयोग के वजह से हूँ। मेरे संगीत,मेरी मेहनत पर भरोसा करने के लिये और उसे दर्शकों तक पहुँचाने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूँ।”
उन्होंने अपने फैंस को यह संदेश भी दिया है:
“हम जो चाहे वो पा सकते हैं और अपने ख्वाबों को पूरा करते हुए ज़िन्दगी के इस खूबसूरत सफर में आगे बढ़ सकते हैं।”
गुरु रंधावा ने आज अपने गीतों से ना केवल पंजाबी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी उनकी आवाज़ का जादू सर चढ़कर बोलता है । उनके गीतों के बिना हर पार्टी अधूरी सी लगती है।
इसी साल 22 फरवरी को उनका एक पंजाबी सॉन्ग “ गोरा गोरा रंग नी तेरा काले-काले बाल तेरे” रिलीज हुआ था। जिसे इन्होंने ही लिखा था। इसका संगीत डीजे ब्लैकाउट ने दिया था। वेंकट्स म्यूजिक से रिलीज हुए इस सॉन्ग को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया।