करण जौहर ने लॉन्च किया ‘यश जौहर फाउंडेशन’

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर प्रडूसर करण जौहर (karan johar) ने अपने पिता की याद में यश जौहर फाउंडेशन का निर्माण किया है। यश जौहर फाउंडेशन की लॉन्चिंग करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मुझे बहुत ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है। यह मेरे पिता की याद में और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया प्यार का एक सच्चा श्रम है। मुझे यश जौहर फाउंडेशन को लॉन्च करके बेहद खुशी हो रही है।

करण जोहर ने अपने इन्स्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया पर यश जोहर फाउंडेशन की एक विडिओ अपलोड की है। जिसमें में खुद यश जोहर फाउंडेशन के विषय में बता रहे हैं।

करण ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ पोस्ट करते हुए लिखा है कि-


‘ यश जोहर फाउंडेशन का निर्माण भारतीय मनोरंजन उद्योग में लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। हमने उद्योग में लोगों और उनके परिवारों के जीवन को बढ़ाने वाली दीर्घकालिक स्थायी योजनाओं के कार्यान्वयन की शुरुआत की है। इसके साथ ही हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि वर्तमान में चल रहे वैश्विक महामारी के प्रभावों से निपटने में उनकी मदद करने के लिए तत्काल समाधान प्रदान किए जाएँ।’

करण जौहर की ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है।

About सुजाता देवराड़ी

सुजाता देवराड़ी मूलतः उत्तराखंड के चमोली जिला से हैं। सुजाता स्वतंत्र लेखन करती हैं। गढ़वाली, हिन्दी गीतों के बोल उन्होंने लिखे हैं। वह गायिका भी हैं और अब तक गढ़वाली, हिन्दी, जौनसारी भाषाओँ में उन्होंने गीतों को गाया है। सुजाता गुठलियाँ नाम से अपना एक ब्लॉग भी चलाती हैं।

View all posts by सुजाता देवराड़ी →

Leave a Reply