लौट रहा है शक्तिमान

लौट रहा है शक्तिमान... अब बड़ी स्क्रीन पर आएग नजर

अगर आप 90 के दशक के बच्चे हैं तो ऐसा हो नहीं सकता है कि शक्तिमान का जादू आप पर सर चढ़कर न बोला हो। शक्तिमान भारत का ऐसा पहला सुपर हीरो था जिसने 90 के दशक में न केवल बच्चों को, बल्कि किशोरों और वयस्कों तक को अपना दीवाना बना दिया था।

बच्चे तो शक्तिमान के इतने बड़े फैन थे कि उसकी कही हर बात मानने के लिए तत्पर रहते थे। अब वो बच्चे बड़े तो हो गए हैं लेकिन शक्तिमान के प्रति उनका प्यार शायद ही कम हुआ है।

ऐसे में एक खुशखबरी उन बड़े हो चुके बच्चों के लिए आई है। आपको बता दें कि शक्तिमान के निर्माता और शक्तिमान धारावाहिक में शक्तिमान के किरदार में जान फूँकने वाले मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने यू ट्यूब चैनल पर यह घोषणा की है के जल्द ही शक्तिमान बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाला है। अपनी घोषणा में उन्होंने फिल्म के कुछ विजुअल्स भी साझा किये।

शक्तिमान के एक दृश्य में मुकेश खन्ना, स्रोत: मुकेश खन्ना के फेसबुक पेज से साभार

पहली नजर में लग रहा है कि शक्तिमान की यह फिल्म ऐनिमेटड फिल्म होने वाली है। फिल्म को भीष्म इन्टरनेशनल और ब्रूइंग थॉटस प्राइवेट लिमिटेड सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर ला रहे हैं।

फिल्म के जो विजुअल दिखते हैं इसमें एक ऐसी दुनिया दिख रही है जहाँ अंधेरा फैल रहा है। इसी दुनिया में शक्तिमान वापस आ रहा है। अगर आपको याद हो धारावाहिक में शक्तिमान का ऐल्टर ईगो गंगाधर एक अखबार में पत्रकार हुआ करता था। साझा किये दृश्यों में गंगाधर का कैमरा भी दिख रहा है जिसमें शक्तिमान का चिन्ह नजर आता है। वहीं अगले सीन में जहाँ शक्तिमान अपनी पोशाक में खड़ा दिखता है और साथ में गंगाधर का चश्मा उड़ता हुआ सा दिखाई देता है। इसके आगे एक आईडी कार्ड भी उड़ता हुआ दिखता है जो कि शायद गंगाधर के शक्तिमान बदलने की प्रक्रिया को दर्शाता है।

गंगाधर के कैमेरे में दिखता शक्तिमान का प्रतीक चिन्ह
शक्तिमान के बगल से गुजरता गंगाधर का चश्मा

फिल्म में खलनायक के रूप में कौन दिखेगा यह इस छोटे से टीज़र में नहीं दर्शाया गया है लेकिन हमें यकीन है शक्तिमान के सभी प्रशंसकों के मन में यह सवाल जरूर कुलबुलाने लगा होगा। वहीं शक्तिमान के गायब होने के पीछे के कारण को फिल्म में किस तरह से दर्शाया गया है यह देखना भी रोचक होगा।

बताते चलें कि शक्तिमान धारवाहिक के खत्म होने के बाद शक्तिमान के ऊपर एक टेलीफिल्म और एक ऐनिमेटड सीरीज आ चुकी है पर यह दोनों ही असल धारावाहिक वाला प्रभाव दर्शकों के मन पर नहीं छोड़ पाए थे। देखना होगा कि शक्तिमान का यह नया रूप प्रशंसकों की अपेक्षाओं पर खरा उतर पाता है या नहीं। फिलहाल तो इस खबर ने प्रशंसकों के मन में आने वाली फिल्म के प्रति उत्सुकता जगाने में सफलता प्राप्त कर ली है।

About विकास नैनवाल 'अंजान'

विकास नैनवाल पेशे से सॉफ्टवेर इंजिनियर हैं। अलग अलग तरह के विषयों पर उन्हें लिखना पसंद है। एकबुकजर्नल और दुईबात नाम से वह अपने व्यक्तिगत ब्लोगों का संचालन भी करते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

Leave a Reply