प्रसिद्ध गढ़वाली गीत ‘डांडयू क्या फूल फूलला’ का नया वर्शन हुआ रिलीज़

डांड्यू का फूल फूलला

गढ़वाली लोकगायक रजनीकांत सेमवाल ने प्रसिद्ध गढ़वाली गीत ‘डांडयू क्या फूल फूलला’ का नया वर्शन 10 सितम्बर 2020 को अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया।

यह गीत मूल रूप से नरेन्द्र सिंह नेगी एवं अनुराधा निराला द्वारा गाया गया था। इस गीत को उनकी एल्बम दगड्या में पहली बार रिलीज किया गया था।

‘डांडयू क्या फूल फूलला’ के नये वर्शन को रजनीकांत सेमवाल ने अपनी आवाज दी है और संगीत रंजीत सिंह का है।

गीत ‘डांडयू क्या फूल फूलला’ के विडियो को रजनीकांत सेमवाल और जागृति कोठारी के ऊपर फिल्माया गया है। विडियो का निर्देशन रजनीकांत सेमवाल द्वारा किया गया है और विडियो को क्रिएटिव बुड़बक की टीम द्वारा बनाया गया है।

About chalchitra-central desk

चलचित्र-सेंट्रल का मुख्य मकसद आप सभी के लिए संगीत और फ़िल्मी दुनिया से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करना है।

View all posts by chalchitra-central desk →

Leave a Reply