संकल्प खेतवाल

संकल्प खेतवाल - बायोग्राफी

संक्षिप्त परिचय

जन्म: 12 मार्च 1995
जन्म स्थान: उत्तरकाशी
पिता: श्री संतोष खेतवाल
माता: श्रीमती पुष्पा देवी
व्यवसाय: गायक, संगीतकार

Sankalp Khetwal Biography

कहाँ पले बढ़े हैं संकल्प खेतवाल (Sankalp Khetwal)?

12 मार्च 1995 में उत्तरकाशी में जन्मे संकल्प खेतवाल आज एक बहुप्रतिभावान व्यक्ति हैं। वह पेशे से एक गायक और संगीतकार हैं। अपने जन्म के कुछ साल बाद संकल्प अपने परिवार के साथ देहरादून आकर बस गए और यहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई शुरू की। संकल्प के पिताजी का नाम संतोष खेतवाल है जो अपने समय के जाने माने लोकगायक रह चुके हैं। इनकी माता जी एक कुशल गृहणी और एक अच्छी सहयोगी हैं। संकल्प की दो बहनें और एक भाई है। पेशे से एक बहन डॉक्टर और दूसरी बहन शिक्षिका हैं। उनके भाई सारांश खेतवाल अभी अपनी शिक्षा में व्यस्त है।

शिक्षा के दौरान ही संकल्प खेतवाल की संगीत के प्रति जागी रुचि।

संकल्प खेतवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा ‘बाल हिसार अकादमी देहरादून’ से ग्रहण की। फिर दसवीं-बारहवीं करने के बाद संकल्प ने ‘भातखण्डे संगीत अकादमी देहरादून’ से संगीत की शिक्षा हासिल कर खुद को संगीत में पारंगत करने का प्रयास किया। जहाँ तक बात है संगीत के प्रति रुचि पैदा होने का, तो इसका सबसे और आसान जवाब है आपके परिवार और आसपास का माहौल। अगर परिवार की दिलचस्पी संगीत में है तो बच्चे की रुचि अपने आप एक बड़ा सपना बुनने लगती है। यही सब संकल्प के साथ भी था। पिता पेशे से एक सफल लोक गायक रह चुके हैं फिर अपने बेटे की रुचि को परख कर उसे सँवारने में जुट गए और आज सफलता भी हासिल कर ली। संकल्प को एक गायक के रूप में स्थापित करने में उनके पूरे परिवार ने सहयोग किया है।

Sankalp Khetwal education

कैसे हुई संकल्प के करियर की शुरुवात?

कहते हैं कि जब आपकी दिलचस्पी आपकी जिद बनती है तो उसे पाने में इंसान अपनी पूरी जी जान लगा देता है। यही कुछ संकल्प खेतवाल ने भी किया और अपने बचपन के सपने को एक गायक के रूप में दुनिया के सामने लाने में वो कामयाब भी गये। 2014 ये वही साल है जब संकल्प की पहली कैसेट रिलीज हुई थी जिसका नाम था ‘मैना स्याली’। संकल्प की इस कैसेट को सुननेवालों ने बहुत प्यार दिया और ये एक सफल कैसेट साबित हुई। फिर आया साल 2016 जब उन्होंने एल्बम ‘बाजूली रे’ लॉन्च कर डाली। कभी हिन्दी, कभी गढ़वाली कभी इन दोनों भाषाओं का फ्यूजन इस तरह संकल्प ने अपने आपको एक गायक और संगीतकार के रूप में हर जगह बिछाने का प्रयास किया। कुछ अलग करने का जुनून संकल्प के अंदर पहले से था और पिता के साथ और आशीर्वाद से उस जुनून को पूरा करने में संकल्प दिन रात जुट गए। इसका नतीजा ये था कि धीरे-धीरे इन्होंने एक बैंड भी बना लिया और स्टेज प्रोग्रामों में अपनी पहचान कायम कर ली। इनके बैंड का नाम ‘भैरवाज’ भी बड़ा दिलचस्प है ये नाम उन्होंने अपने उत्तराखंड के देवता भैरव बाबा के नाम पर रखा है।

नैशनल लेवल पर बनाई संकल्प खेतवाल ने पहचान।

संकल्प खेतवाल कलर्स चैनल के शो राइजिंग स्टार में प्रतिभाग कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने अपनी गायिकी से शंकर महादेवन और दिलजीत दोसांझ जैसे संगीतकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। फिर बारी आई दिल है हिंदुस्तानी 2 के रियलिटी शो की। इस प्रोग्राम में तो इन्होने अपना ऐसा जादू चलाया कि अब तक लोग इनकी परफॉरमेंस को भूल नहीं पाए हैं। इन्होने अपनी हर एक परफॉरमेंस में पहाड़ी गीतों को बॉलीवुड गीतों के साथ मैशअप कर गाया। पहली बार टीवी के किसी रियलिटी शो के मंच पर पहाड़ी गीत सुनने को मिले। इस शो में उन्हें अपने पिताजी द्वारा लिखित गीत ‘ज़रा माठु माठु हिट छोरि गागर छलकेंदी’ को एक हिंदी गीत के साथ मैशअप कर गाया जिसे सुनकर इस शो की निर्णायक सुनिधि चौहान ने भी इनकी पूरी टीम के साथ ये पहाड़ी गीत गाया।

भैरवास

कहने को तो हाथ की एक उँगली भी बहुत शक्तिशाली होती है मगर जब हाथ की सारी उँगलियाँ मिलकर बंद होती है तो मुट्ठी बनकर एक लोहे की भांति उसमें शक्ति का संचार होता है। यही सब एक अकेले इंसान की मेहनत और एक परिवार और टीम की मेहनत में अंतर होता है। क्योंकि एक सोच के रंग और अलग अलग सोच के रंगों में फर्क होता है और बिना अलग-अलग रंगों के रंगोली नहीं बनाई जा सकती है। इसी रंगोली की भांति है संकल्प खेतवाल का बैंड। जिसमें अलग अलग लोगों की प्रतिभाओं के रंग हैं जो अपने रंगों से ऐसा समाँ बांध देते हैं कि हर व्यक्ति इनका कायल हो जाता है। अब मैं आपको बताती हूँ कि संकल्प खेतवाल का बैंड ‘भैरवास’ इन सदस्यों से मिलकर बना है।

संकल्प खेतवाल (Sankalp Khetwal) – गायक और रिदम गिटार (Vocals and Rhythm Guitar)
मनुराज राजपूत (Manuraj Rajput) – बाँसुरी (Flute)
रजत डोभाल (Rajat Dobhal) – ड्रम (Drums)
सौरभ नेगी (Saurabh Negi) – बेस गिटार (Bass Guitar)
हिमांशु रावत (Himanshu Rawat) – लीड गिटार (Lead Guitar)
अंशु पाल (Ashu Pal) – इंडियन और वेस्टर्न पर्कशन (Indian and Western Percussion)

संकल्प खेतवाल बैंड (Sankalp Khetwal Band)

About सुजाता देवराड़ी

सुजाता देवराड़ी मूलतः उत्तराखंड के चमोली जिला से हैं। सुजाता स्वतंत्र लेखन करती हैं। गढ़वाली, हिन्दी गीतों के बोल उन्होंने लिखे हैं। वह गायिका भी हैं और अब तक गढ़वाली, हिन्दी, जौनसारी भाषाओँ में उन्होंने गीतों को गाया है। सुजाता गुठलियाँ नाम से अपना एक ब्लॉग भी चलाती हैं।

View all posts by सुजाता देवराड़ी →

Leave a Reply