शिल्पा शेट्टी संग हुई ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ फेम अभिमन्यु दसानी की एंट्री; फिल्म के ट्रेलर से अभिमन्यु ने लूटी महफ़िल

Abhimanyu shilpa shetty starrer nikamma trailer released

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty ) और अभिनेता अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani)की आगामी फिल्म ‘निकम्मा’ (Nikamma) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस रिलीज से पहले शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सुपरवुमन का पोस्टर देकर इसकी खबर दे दी थी। बताते चले कि शिल्पा इस फिल्म में एक सुपरवुमन का किरदार निभा रही हैं। इस बात की खुशी भी शिल्पा ने इंस्टा पर शेयर की है कि अब वो एक नए अवतार में दिखेंगी क्योंकि लगभग एक ही तरह के रोल से वो बोर हो चुकीं थी।

फिल्म का ट्रेलर देख जितना एंटरटेनिंग लग रहा है, उससे भी ज्यादा कमाल की अभिमन्यु दसानी की एक्टिंग है। अभिमुन्य ने फिल्म में ‘निकम्मा’ बन सबका दिल जीत लिया है। बात दें कि अभिमन्यु बीते समय की दिग्गज अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे हैं। खबर ये आ रही है कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर ‘हीरोपंती’ के निर्देशक सब्बीर खान (Sabbir Khan) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर अभिमन्यु ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

फिल्म के बारे में

निकम्‍मा एक आगामी बॉलीवुड ऐक्‍शन ड्रामा है जिसका निर्देशन और निर्माण सब्‍बीर खान सोनी पिक्‍चर्स (Sony Pictures International Productions) के साथ मिलकर कर रहे हैं। फिल्‍म में भाग्‍यश्री के बेटे अभिमन्‍यु दस्‍सानी और शर्ली सेठिया (Shirley Setia) मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी। साथ ही शिल्पा शेट्टी एक अलग अंदाज में इस फिल्म में दिखाई दे रही हैं और समीर सोनी (Samir Soni) भी सपोर्टिंग किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) मुख्य खलनायक के रूप में स्क्रीन पर आ रहे हैं।

फिल्म की कहानी वेणु श्रीराम (Venu Sriram) ने लिखी और स्क्रीनप्ले सब्‍बीर खान ने लिखा है। फिल्म में डायलॉग्स सनमजीत तलवार (Sanamjit Talwar) के हैं।

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर की शुरुआत में निकम्मा के तौर पर अभिमन्यु के किरदार को पेश किया जाता है। अपनी लाइफ को पूरी तरह इंजॉय करने वाले अभिमन्यु की मुलाकात एक लड़की से होती है, जिसे देखते ही निकम्मा अपना दिल हार बैठता है। तभी निकम्मे की जिंदगी में सुपरवुमन बनी शिल्पा शेट्टी की एंट्री होती है, जो उससे खूब काम करवाती है और उसे परेशान देती है। लेकिन यह निक्कमा तब काम का बन जाता है जब उसके परिवार पर एक खलनायक अभिमन्यु सिंह का साया पड़ जाता है। इसके बाद हँसी मज़ाक में चल रहा ये ट्रेलर एक एक्शन फिल्म बन जाता है और कई तरह की एक्शन सीक्वेंस ट्रेलर में दिखलाये जाते हैं।

फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार और एंटरटेनिंग है।

About सुजाता देवराड़ी

सुजाता देवराड़ी मूलतः उत्तराखंड के चमोली जिला से हैं। सुजाता स्वतंत्र लेखन करती हैं। गढ़वाली, हिन्दी गीतों के बोल उन्होंने लिखे हैं। वह गायिका भी हैं और अब तक गढ़वाली, हिन्दी, जौनसारी भाषाओँ में उन्होंने गीतों को गाया है। सुजाता गुठलियाँ नाम से अपना एक ब्लॉग भी चलाती हैं।

View all posts by सुजाता देवराड़ी →