शानदार टीजर पोस्ट करके अपनी ख़ुशी की जाहिर!
युवा दिलों की धड़कन टाइगर श्रॉफ हमेशा अपने लुक, स्टंट और डांस के लिए चर्चाओं में रहते हैं। बताया जा रहा है कि इस वक्त टाइगर श्रॉफ कई शानदार फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं।
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो टीजर अपलोड किया है जो कि उनकी आने वाली फिल्म ‘गणपत’ का है। यही नहीं उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म गणपत 23 दिसम्बर 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ लिखा हैं.. ”तैयार रहना, गॉड के आशीर्वाद से जनता को मिलने आ रेला है गणपत। अगले क्रिसमस को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में । 23 दिसंबर, गणपत रिलीज का एक साल।”
अब अगर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में टाइगर के साथ लीड रोल में कृति सेनन नजर आएँगी और सपोर्टिंग रोल में ऐली अवराम नजर आएँगी। फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्सूस विकास बहल ने किया है और तनिष्क बागची का संगीत इस फिल्म में सुनने को मिलेगा जिसका बेसब्री के साथ दर्शक इन्तजार कर रहे हैं। एक्शन रोमांस से भरपूर होगी ये फिल्म जिसका अंदाजा आप टीजर देखकर लगा सकते हैं।
एक लम्बे गैप के बाद यानि 2020 में आयी फिल्म बाग़ी 3 (Baaghi3) के बाद टाइगर श्रॉफ 2022 में इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे।