Shweta Tiwari Spotted In Delhi Shooting for a Short Film “Swad”
छोटे पर्दे की बड़ी अभिनेत्री श्वेता तिवारी बढ़ती एज के साथ कहीं और अधिक ग्लैमरस लुक अपनाती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली श्वेता तिवारी के ताजा फोटोशूट की तस्वीरें उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज करवा रहीं श्वेता तिवारी अब एक प्यारी सी शॉर्ट फिल्म स्वाद में नजर आएंगी। खूबसूरत अदाकारा श्वेता तिवारी और अश्वत भट्ट ने पिछले दिनों दिल्ली के पालम फार्म्स में अपनी इस अनोखी शॉर्ट फिल्म की शूटिंग की। चिलसाग पिक्चर्स एंड ट्रेजर टेल्स के बैनर तले बन रही ‘स्वाद’ के राईटर एवं डायरेक्टर सचिन गुप्ता हैं, जबकि इसे दीप्ति गुप्ता, दीपक गुप्ता और सचिन गुप्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ‘स्वाद’ के टोटल चार एपिसोड हैं। श्वेता तिवारी और अश्वत इसके दूसरे एपिसोड में नजर आएंगे। बाकी के दो एपिसोड के लिए फिलहाल अदाकारों का सेलेक्शन अभी बाकी है। फ़िल्म के लेखक निर्देशक सचिन गुप्ता का कहना है कि, ‘श्वेता तिवारी और अश्वत ने इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग की जो ‘स्वाद ‘ की कहानियों में से एक है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी, हल्की-फुल्की, लेकिन मजेदार कहानी है। अश्वत और श्वेता इस कहानी में पति पत्नी की भूमिका निभा रहे हैं। हमें विश्वास है कि ऑडियंस को इस स्टोरी की मिठास पसंद आएगी।’
उल्लेखनीय है कि टीवी इंडस्ट्री में लगातार वर्षों से काम करके श्वेता तिवारी ने मनोरजंन जगत में अपना एक अलग मुकाम और एक बड़ी पहचान बनाई है। 4 अक्टूबर 1980 को यूपी के प्रतापगढ़ में जन्मीं श्वेता तिवारी मात्र तेरह वर्ष की उम्र से ही काम करने लगी थीं। मुंबई में कई वर्षों के स्ट्रगल के बाद उन्हें एकता कपूर के टीवी शो “कसौटी जिंदगी की” में प्रेरणा की मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिला। इस टीवी सीरियल ने श्वेता तिवारी की तकदीर बदल दी. प्रेरणा के नाम से श्वेता तिवारी को घर-घर में जाना पहचाना जाने लगा। बहुत सारे टीवी शोज़ करने के अलावा श्वेता तिवारी ने हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया। वह टीवी शोज़ की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। वह एक एपिसोड में शूटिंग करने के लाखों रुपए चार्ज करती हैं।
खैर हमें श्वेता तिवारी की शार्ट फ़िल्म स्वाद का इंतजार रहेगा और उम्मीद है कि वह इस फ़िल्म से भी सफलता का स्वाद चखने में कामयाब होंगी।