संजय भण्डारी के पाँच सुपर हिट गढ़वाली गीत

संजय भण्डारी के पाँच सुपर हिट गीत

गढ़वाली इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपने दम पर अपनी कामयाब पहचान बनाई है। ऐसे ही कलाकारों में टिहरी के रहने वाले संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) का नाम भी शुमार होता है। संजय ने शुरुवात में सब लोगों की तरह खुद गाने लिखकर गाना शुरू किया लेकिन वो कहते ना कि जिसके इरादे मजबूत होते हैं और राह भी एक होती है तो वो एक दिन कामयाब हो ही जाता है। यही कामयाबी संजय भण्डारी को भी मिली और आज वो गढ़वाली गीतों के एक सफल गायक के रूप में जाने जाते हैं। संजय भण्डारी ने बहुत सारे गीतों में अपनी आवाज़ दी है और बहुत से गायकों को अपने शब्द दिए हैं। आज चलचित्र सेंट्रल उनकी इसी मेहनत को आप सबके साथ साझा कर रहा है। उसके सभी गीतों को एक साथ आप तक पहुँचाना तो आसान नहीं है पर उनके गाए हुए 5 बेहतरीन गीतों को चुनकर मैं आपके लिए लेकर आई हूँ।


तो बने रहिए चलचित्र सेंट्रल के साथ क्योंकि आज शुरू होगा संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) के टॉप 5 गीतों का काउनडाउन। [Top 5 songs of Sanjay Bhandari]

हुलिया 6 नंबर पुलिया (huliya 6 no puliya)

हुलिया बदल कर लड़की को इंप्रेस करने का अंदाज़ काफी पुराने समय से चलता आ रहा है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी ऐसा देखने को मिलता है। ये तरीका इसलिए भी काम करता है क्योंकि लड़कियाँ आसानी से किसी के झाँसे में नहीं आती है। इस बात को शायद संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) बहुत अच्छे से जानते हैं इसलिए उन्होंने अपनी कलम ऐसी चलाई की हुलिया बदल कर लड़की तो पटी पटी साथ ही देहरादून का 6 नंबर पुलिया भी फेमस हो गया । जी हाँ, आप बिल्कुल सही समझे। मैं इनके गीत 6 नंबर पुलिया कीबात कर रही हूँ। 9 अगस्त 2019 को बी. के. संगीत (B K Sangeet) के चैनल से ये गीत रिलीज हुआ था। संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) और अनिशा रांगण (Anisha Ranghar) की आवाज में इस गीत को लोगों ने इतना पसंद किया कि ये संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) के गाए अब तक के सुपर हिट गीतों की लिस्ट में शामिल हो गया । अजय सोलंकी (Ajay Solanki) और दिव्या नेगी (Divya Negi) के अभिनय से सजे इस गीत को अजय भारती (Ajay Bharti) ने डायरेक्ट किया था। अगर आपकी प्रेमिका भी आपसे रूठी हुई है तो आप भी हुलिया बदल कर देखिए और ये गीत गाकर सुनाइए पक्का मान जाएगी।

गजरा (gajra)

संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) की आवाज़ ऐसी है कि कहीं दूर से भी कोई गाना सुनाई दे तो पता चल जाता है कि ये संजय का गीत है। उनके गीतों का अंदाज भले ही कितना अलग हो मगर उनकी आवाज़ का अपना अंदाज है जो आज तक कभी बदला नहीं । उनका एक गीत है गजरा जिसकी कहानी भी बुलकुल अलग है कि कैसे एक दुकानदार को अपनी किसी ग्राहक से प्रेम हो जाता है। दुकानदार दुकान से बाहर किसी काम से जा रहा होता है और अचानक स उसकी टक्कर उस ग्राहक से हो जाती है । नज़रे मिलती है दिल धड़कता है और फिर क्या इशारों इशारों में मुस्कुराहटें साझा होने लगी। इस आशिकाने मिजाज तो अपने अभिनय से सजाया संजय सिलोड़ी (Sanjay Silodi) और दिव्या नेगी (Divya Negi) ने। गाने में संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) के साथ गाया है अनिशा रांगण (Anisha Ranghar) ने। गाने में संगीत दिया शैलेन्द्र शैलू (Shailender Shailu) ने और वीडियो डायरेक्शन किया अजय भारती (Ajay Bharti) ने। हार्दिक फिल्मस (Hardik Films) से रिलीज हुए इस गीत को संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) ने खुद लिखा है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

बेड़ागर्क (Bedagark)

एक बात तो कहनी पड़ेगी कि संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) के हर गीत में कोई ना कोई फनी कहानी जरूर होती है। गाने के औडियो से मज़ा विडिओ देखने में आता है। ‘बेड़ागर्क’ (Bedagark) गाने के नाम से ही आपको अंदाज लग होगा कि इधर कुछ तो झोल झपाटा होने वाला है। वैसे एक बात कहूँ कुछ दोस्त वाकई में कमीने होते हैं। अपने ही दोस्तों की वाट लगा देते हैं। इस गीत में भी यही हुआ है। अगैन इस गीत को संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) ने लिखा है और उनके साथ इस गीत में अपनी आवाज़ दी है अनिशा रांगण (Anisha Ranghar) ने। इस बार संजय ने गाने खुद ऐक्ट भी किया है लेकिन इस गीत के मुख्य कलाकार पूजा भण्डारी (Pooja Bhandari) और अंश पँवार (Ansh Panwar) हैं। संगीत शैलू (Shailendra Shailu) का है और वीडियो डायरेक्शन किया है अजय भारती (Ajay Bharti) ने। हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) से रिलीज हुए इस गीत को जस्सी पँवार (Jassi Panwar) ने प्रडूस किया है।

राधा ज्वान हवेगी (radha jwan hwegi)

अनिशा रांगण (Anisha Ranghar) के करियर ने भले ही केसर पँवार (Kesar Panwar) के साथ सिंगिंग करके उछाल मारी हो पर सिंगिंग जोड़ी तो उनकी संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) के साथ ही जमती है। दोनों की पर्सनैलिटी एक जैसी है और अगर लिपसिंक सॉन्ग हो तो दोनों एक साथ लगते भी बहुत अच्छे हैं। संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) के साथ अनिशा ने बहुत सारे गीतों में अपनी आवाज़ दी है। अभी जिस गीत की मैं चर्चा करने वाली हूँ उसमें भी आवाज़ संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) और अनिशा रांगण (Anisha Ranghar) की ही है। गाना है ‘राधा ज्वान हवेगी’ (Radha Jwan Hwegi) । नीरज डबराल (Neeraj Dabral) और खुशी भारद्वाज (Khushi Bhardwaj) ने इस गीत में अभिनय किया है साथ ही इस गीत के को ऐक्टर सावन भारद्वाज (Sawan Bhardwaj) हैं। हमेशा की तरह संगीत शैलू का है और इस बार संजय के इस गीत का डायरेक्शन नगेन्द्र प्रसाद (Nagendra Prasad) ने किया है। गाने को रिलीज हार्दिक फिल्म (Hardik Films) ने किया गया है जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया।

भैजी कु ब्यो (bhaiji ku byo)

चलचित्र सेंट्रल में आज हम संजय भण्डारी के पाँच चुनिंदा गानों की बात कर रहे हैं। हम चार गीतों के विषय में आपको बता चुके हैं। पाँचवे गीत के रूप में हम जो गीत आपके समक्ष लेकर आ रहा हैं वो है – ‘भैजी कु ब्यो’ (Bhaiji ku Byo)। इस गीत को भी आप सबकी पसंदीदा जोड़ी संजय (Sanjay Bhandari) और अनिशा (Anisha Ranghar) ने ही गाया है। हाँ, म्यूजिक इस बार ज्योति पंत (Jyoti Pant) का है और इस गीत को बी. के. संगीत (B K Sangeet) से रिलीज किया गया है। 9 मार्च 2019 को आए इस गीत का डायरेक्शन विजय भारती (Vijay Bharti) ने किया। साथ ही मनीष चौहान (Manish Chauhan) और सुमित चौहान (Sumit Chauhan) ने इस गीत को प्रडूस किया । आपने इस गीत को भी बहुत अच्छा प्यार और सपोर्ट दिया है तो एक बार फिर गाने का मज़ा लीजिए। अगर आस पास शादी है तो खूब झूमिए क्योंकि गाना भी कह रहा है … भैजी कु ब्यो। बस ध्यान रहियेगा कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन जरूर करें।

आज संजय भण्डारी (Sanjya Bhandari) पहाड़ी इंडस्ट्री में एक सफल मकाम पर है। उनके द्वारा गाए गए, उनके द्वारा लिखे गए गीतों को उनके फैन्स के साथ साथ बाकी लोग भी बहुत पसंद करते हैं। पर मैं एक बात यहाँ जरूर कहना चाहूँगी की जब लोग आपको फॉलो करना शुरू करते हैं तो आपकी जिम्मेदारी हो जाती है कि आप दर्शकों को अलग अलग प्रकार के कंटेंट दें । अभी तक हमने संजय को एक डाँसिंग सिंगर के रूप में देखा है उनके हर गीत डाँस टाइप होते हैं। उनको थोड़ा रोमांटिक और प्रकृति से मिलता जुलता भी कुछ लिखना और गाना चाहिए ताकि आपके करियर में वेरिएशन दिखे।

संजय भण्डारी (Sanjay Bhandari) के कौन से गीत आपको सबसे ज्यादा पसंद हैं। हमें जरूर बताइयेगा।

चलचित्र सेंट्रल आपसे गुजारिश करता है कि कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में आप घर पर रहें, स्वस्थ रहें और अपनों के साथ रहें। अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

About सुजाता देवराड़ी

सुजाता देवराड़ी मूलतः उत्तराखंड के चमोली जिला से हैं। सुजाता स्वतंत्र लेखन करती हैं। गढ़वाली, हिन्दी गीतों के बोल उन्होंने लिखे हैं। वह गायिका भी हैं और अब तक गढ़वाली, हिन्दी, जौनसारी भाषाओँ में उन्होंने गीतों को गाया है। सुजाता गुठलियाँ नाम से अपना एक ब्लॉग भी चलाती हैं।

View all posts by सुजाता देवराड़ी →

Leave a Reply