देखिये किन-किन गढ़वाली गीतों ने बनाई अप्रैल 2021 के टॉप दस गीतों में अपनी जगह

अप्रैल 20 21 के टॉप दस गढ़वाली गीत

हैलो दोस्तों चलचित्र सेंट्रल पर हम आपके लिए अप्रैल के टॉप दस गानों का काउनडाउन लेकर एक बार फिर हाजिर हैं। मैं हमेशा आपसे ये कहती हूँ कि ये टॉप टेन हम यूट्यूब के व्यू काउंट के आधार पर करते हैं। ताकि किसी को ये शिकायत ना रहे कि अपने हिसाब से हम ये तय करते हैं। एक तरह से देखा जाए तो ये आपका ही फैसला होता है कि किस गीत को आपने सबसे ज्यादा प्यार देकर किस नंबर पर पहुँचाया है।

जानती हूँ इस बार थोड़ा लेट हूँ। पर आप सब लोग तो जानते हैं कि कोरोना के चलते माहौल और मन दोनों बहुत खराब हो रखे हैं लेकिन वायदे के मुताबिक गीतों का ये गुलदस्ता आप तक पहुँचाना मेरा फर्ज़ है।

[अप्रैल 20 21 के टॉप दस गढ़वाली गीत]


चलिए बिना देर करे शुरू करते हैं आज का ये म्यूज़िकल सफ़र

मोहिनी (Mohini)

रोहित चौहान हमेशा से अपने रोमांटिक और पैपी सॉन्ग्स के लिए जाने जाते हैं। उनके हर गीत में फिर चाहे वो डाँस नंबर ही क्यों न हो रोमांस की झलक दिखाई दे ही जाती है। कल्पना चौहान जो कि रोहित के अधिकतर गीत लिखती हैं उनकी भी यही कोशिश होती है कि किस तरह पब्लिक को अपने शब्दों की ओर आकर्षित किया जाए और वो कामयाब भी हुई हैं। बहरहाल अगर ‘मोहिनी’ गीत की बात करें तो इसकी आधी शूटिंग दिल्ली में हुई है और आर्टिस्ट भी दिल्ली के ही हैं। जीत चंद्रियाल, सँजोली सिंह और सिड रतुड़ी के अभिनय से सजा ‘मोहिनी-mohini’ गीत को डायरेक्ट हर बार की तरह अबु रावत ने किया है। रोहित चौहान के हर गीत को अबु रावत ही डायरेक्ट करते हैं। अगैन म्यूजिक गुंजन डँगवाल का जो कि लाजमी है। बेहतरीन म्यूजिक के साथ परफेक्ट रिदम महेश चंद्रा ने बजाई है। रंजना जोशी के कोसेप्ट को सुरेश जोशी ने प्रड्यूस किया है। आपके प्यार और स्नेह ने इस गीत को अप्रैल की टॉप वन लिस्ट में शुमार किया है। तो लीजिए मजा और खो जाइए इस गीत के साथ।

मोहना गैल्या (Mohana gelya)

बात अगर संजय सिलोड़ी की कीजाए तो वो काफी पुराने समय से अपने अभिनय का जलवा बिखेरते आए हैं। हाँ, ये जरूर है कि बीच में संजय सिलोड़ी गानों में उतना नजर नहीं आते थे पर वापस से वो आजकल हर तीसरे गाने में दिखाई देने लगे हैं जो कि हम सबके लिए अच्छा है। हेमा नेगी करासी ने भी अपने गीत ‘मोहना गैल्या-Mohana gelya’ के लिए संजय सिलोड़ी को ही चुना। साथ ही साक्षी काला इस गीत में फ़ीमेल मुख्य अदाकारा के रूप में नजर आई हैं। गुंजन डँगवाल के संगीत से सजे इस गीत को लिखा भी स्वयं हेम नेगी करासी ने है। सुभाष पांडे की रिदम पर डायरेक्शन यूवी नेगी का है। जो खुद भी कई गानों में ऐक्ट कर चुके हैं। गीत सुनने में काफी अच्छा है तो क्यों ना एक बार फिर सुना जाए… सुनिए टॉप टेन काउनडाउन का ये दूसरा गीत मोहना गैल्या हेमा नेगी करासी की आवाज़ में।

औलू जरूर (Aulu Jarur)

जागर सम्राट प्रीतम भरतवाँण की आवाज़ में बहुत समय के बाद कोई रोमांटिक गीत सुनने को मिला है। अमूमन उनको भजन या जागर गाते ही सुना जाता है। ये जरूर है की सॉफ्ट गीतों में भी उनकी पकड़ बहुत अच्छी है। वहीं अगर बात करूँ आकाश नेगी यानि बंटी की तो आजकल हर दूसरे गाने में वो दिखाई देते हैं। बौजी बाना (bauji bhanaa) फेम आकाश नेगी के एक्स्प्रेसन का हर कोई दीवाना हो जाता है। चर्चा तो यहाँ तक है कि आकाश नेगी और नताशा शाह जो की आजकल अपने अभिनय से खूब चर्चाओं में है, की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है। तो इसमें बुराई क्या है भाई जब दो कलाकार अच्छे होते हैं तो उनकी जोड़ी को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है। अच्छा! अगर मैं बात करूँ इस गीत ‘औलू जरूर’ की तो इसका संगीत बहुत खूबसूरत है। संजय कुमौला ने बहुत तसल्ली से इसका संगीत निर्देशन किया है। प्रीतम भरतवाँण के शब्दों को मिक्स मास्टर किया है सागर शर्मा ने और इस गीत का विडिओ डायरेक्शन सोहन चौहान ने किया है। दर्शकों द्वारा इस गीत को काफी पसंद किया है और इसी का नतीजा है कि ये गीत नंबर तीन पर अभी तक कायम है।

[अप्रैल 20 21 के टॉप दस गढ़वाली गीत]

लाल दुपट्टा (laal dupatta)


ये लाल दुपट्टा भी ना बड़ा कमाल का होता है। अच्छे खासे लड़कों की नींद चुरा लेता है। काफी साल पहले एक लाल दुपट्टे के हवा में उड़ जाने से बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा परेशान हो गई थी। और इस बार अपना पहाड़ी मुंडा अंकित बुढ़लाकोटी परेशान हो गया है। आप भी सोच रहे होंगे कि ये मुझे क्या हो गया है। अरे यार! ये इसी लाल दुपट्टे का कमाल है मेरा मतलब है की नंबर चार पर जो गाना आ रहा है उसका टाइटल है लाल दुपट्टा। जी हाँ अनिशा रांगड़ और अंकित बुढ़लाकोटी की आवाज़ में निकला ये ‘लाल दुपट्टा’ जो की नताशा शाह के कंधे से उड़कर हवा में लहराते हुए सबको दीवाना बना रहा है। दून स्टूडियो में वी कैश के संगीत से सजा ये गीत वाकई में बहुत अच्छा है। एक बार सुनके देखो नहीं पसंद आए तो कहना।

कामिनी (kamni)

15 अप्रैल 2021 को मसकबीन के ऑफिसियल चैनल से विवेक नौटियाल की आवाज़ में एक गीत रिलीज हुआ जिसका नाम है ‘कामिनी’। इस गीत का म्यूजिक शैलेन्द्र शैलू ने दिया है। विडियो के लिहाज से देखा जाए तो गाना काफी अच्छा है मगर औडियो के लिहाज से ये गीत और बेहतर हो सकता था। क्योंकि जिस हिसाब से विवेक नौटियाल की आवाज़ है उसके लिए मैं कहूँगी सही शब्दों का चयन नहीं किया गया। फिर भी गाने को बहुत अच्छा प्यार मिला है। अभिनय की बात की जाए तो प्रशांत और अनुष्का पँवार इसमें कामयाब हुए हैं। रवि शाह ने अच्छा डायरेक्शन किया है। बीच बीच में काफी फनी मूवमेंट भी क्रियेट किये गए हैं । गाने को सतीश आर्य ने कोरियोग्राफ किया है तो कुल मिलाकर अच्छा पैकेज है। और नंबर 5 पर अगर अपनी जगह बनाए हुए हैं तो कुछ तो बात होगी इस गीत में । अरे तो जाइए और सुनिए फटाफट आजकल माहोल ऐसा है कि हँसना बहुत जरूरी है और ये गीत आपके चेहरे पर स्माइल जरूर लाएगा।

हनुमंता (Hanumanta)

जय हो बजरंग बली की…..। काफी समय बाद एक फुल ऑन धमाका देखने को मिला। बॉलीवुड स्टाईल में बनाया गया है ये पहाड़ी हनुमंता सॉन्ग। अगर विडिओ के लिहाज से देखा जाए तो फुल मार्क्स, ऐक्टिंग के लिहाज से देखा जाए तो फुल मार्क्स, म्यूजिक जे. आर. एक्स. एस को फुल मार्क्स। लीरिक्स बढ़िया हैं पर थोड़ा और स्ट्रॉंग होते तो शायद ये गाना 2021 का सबसे धमाकेदार गाना होता। इस गीत के सिंगर और राइटर अर्जुन पंडित ने बहुत बढ़िया कॉन्सेप्ट सोचकर इस गीत को बनाया है। असलम खान और रवि शाह के डायरेक्शन में अजय सोलंकी के साथ मुख्य भूमिका में संजय सिलोड़ी ने भी अपने अभिनय में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस गीत का ग्राफिक्स डिजाईन मनीष भाकुनी और जगजीत जैना ने मिलकर किया है। कुलमिलाकर जिसने भी किया टीम वर्क किया और रिजल्ट आपके सामने हैं। तो बिना देर किये आपको बात देती हूँ की टॉप टेन की काउनडाउन लिस्ट में नंबर 6 पर हनुमंता।

काली टिक्की नजर ना लगौ (Kali Tikki Najar Na Lagu)

केसर पँवार और अनीश रांगण की सिंगिंग जोड़ी वाकई बहुत कमाल की है। जब भी दोनों साथ गाते हैं कुछ बहुत बढ़िया करते हैं। जैसे इस गीत ‘काली टिक्की नजर ना लगौ’ के साथ हुआ। 3 हफ्तों में इसने एक लाख अट्ठावन हजार से भी ऊपर अपनी व्यू रेंकिंग बढ़ा दी है। वी. कैश के म्यूजिक के साथ इस गीत को रिकार्ड प्रदीप डिमरी ने किया है। ऐक्टिंग की अगर बात करूँ तो ओम तरोनी और रूपा गुसाईं ने भी बहतरीन अभिनय का परिचय दिया है । इस गीत में बीच बीच में डाइलॉग भी है जिसे संजय सिलोड़ी ने डब किया और इस गीत का डायरेक्शन भी संजु सिलोड़ी ने किया है। तो चलिए सुनते हैं नंबर 7 पर काली टिक्की नजर ना लगौ।

भीड़ भड़ाका (Bheed Bhadaka)

सिलसिलेवार चल रहे गीतों के इस सुरीले सफ़र की अगली पेशकश आई है गिंज्याली फिल्म से ‘भीड़ भड़ाका’। अनिल दुरियाल और मीना राणा की आवाज में सजे इस गीत का संगीत दिया है दीवान सिंह पँवार ने। अजय सोलंकी और मिनी उनियाल ने इस गीत में अभिनय किया है। छोटी छोटी नोंक झोंक ने इस गीत को और सुन्दर बना दिया है। डी. ओ. पी. और डायरेक्शन दोनों देवेन्द्र नेगी ने किया है। अनिल दुरियाल के इस गीत को विपिन पँवार और पप्पू रावत ने मिलकर प्रडूस किया है। आप भी सुनिए और मज़ा लेते रहिए गीत संगीत का।

गोल्डन झुमका (Golden Jhumka)

यूवी नेगी के ऑफिसियल चैनल Y सीरीज से निकला है ‘गोल्डन झुमका’ ।
अरे नहीं नहीं निकला का मतलब है रिलीज हुआ है। सूर्यपाल श्रीवान और मीना राणा की आवाज़ में ये डाँस सॉन्ग थोड़ा मजाकिया सॉन्ग है। इस गीत में दिव्या नेगी और सुन्दर एस. डी. एस. ने अभिनय किया है। गोल्डन झुमका का संगीत दिया है अगैन जैसा की यूवी के हर गीत का म्यूजिक शैलू ही देता है तो इस गीत को भी संगीतबद्ध शैलू ने ही किया है। गाने के बोल सूर्यपाल श्रीवान ने स्वयं लिखे हैं । उत्तराखंड की हसीं वादियों में इस गीत को डायरेक्ट यूवी नेगी ने किया है। वेसे कोई जाकर पूछो यूवी से … कि भाई क्या क्या करोगे? ऐक्टर, डायरेक्टर, डी. ओ. पी. प्रडूसर जाने क्या क्या… ? हाहाहाह जोक्स अ पार्ट… वैल डन यूवी एण्ड टीम । अब सुनिए नंबर 9 पर ये गोल्डन झुमका और अगर किसी को देने का मूड हो तो जाकर दे आईए गोल्डन झुमका।

दिल (Dil)

चलिए भई जाते जाते थोड़ा दिल विल की बात करते हैं क्योंकि अपने इस लास्ट सॉन्ग में सिंगर भी एक दूसरे से अपने दिल की बात कर रहे हैं। दीवान सिंह पँवार और ममता पँवार की आवाज़ में इस गीत ‘दिल’ को ममता पँवार ने ही लिखा है और म्यूजिक दीवान सिंह पँवार ने दिया है। इस गीत में प्यार की छोटी छोटी मनमुटाव को बड़े प्यार से बयाँ किया गया है। दिल की बातें संगीत के साथ जुबां से निकले तो सीधे दिल पर असर करती हैं। और यही इस गाने में भी हुआ है। अच्छा टीम वर्क लगता है। वैसे ये एक विडियों लिपसिंग सॉन्ग है। जिसे धनवीर खरोला से डायरेक्ट किया है। धनवीर खरोला से याद आया वो काफी मजाकिया किस्म के इंसान है उनके चेहरे पर हर व्यक्त स्माइल रहती है। एनीवै आज के टॉप टेन का नंबर दस पर आने वाला सॉन्ग है दिल।

आपके दिल में भी कोई है तो तुरंत उसे जाकर बताइए कहीं उस दिल को कोई ओर ना चुरा कर ले जाए।

गीत क्योंकि इधर एम्बेड नहीं किया जा सकता है तो आपको इसे निम्न लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब पर ही सुनना होगा। दिल के लिए इतनी सी तकलीफ तो उठाई ही जा सकती है। है न?

दिल – यू ट्यूब लिंक

****************

तो ये थे अप्रैल 2021 के टॉप दस गढ़वाली गीत। उम्मीद है इस मुश्किल वक्त में यह गीत आपको सुकून देंगे, ताजगी देंगे, ख़ुशी देंगे। हम तो यही कहेंगे कि अपने डेली रूटीन में किसी ना किसी वक़्त संगीत को सुनते रहिए क्योंकि संगीत आपका सच्चा हमसफ़र होता है। अपना खयाल रखिए और अपने आस पास जितने भी लोग हैं सबसे प्यार से मुस्कुराकर बात करिए। आशा करते हैं ये मुश्किल घड़ी जल्द ही हमारी ज़िंदगी से खत्म हो जाए।

खुश रहिए मस्त रहिए ।

About सुजाता देवराड़ी

सुजाता देवराड़ी मूलतः उत्तराखंड के चमोली जिला से हैं। सुजाता स्वतंत्र लेखन करती हैं। गढ़वाली, हिन्दी गीतों के बोल उन्होंने लिखे हैं। वह गायिका भी हैं और अब तक गढ़वाली, हिन्दी, जौनसारी भाषाओँ में उन्होंने गीतों को गाया है। सुजाता गुठलियाँ नाम से अपना एक ब्लॉग भी चलाती हैं।

View all posts by सुजाता देवराड़ी →

Leave a Reply