उत्तराखण्ड की महान वीरांगना “तीलू रौतेली” की जीवन गाथा पर आधारित एक फिल्म का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जो कि एक एनिमेशन फिल्म है। आपको बताते चले कि ये फिल्म उत्तराखंड की पहली एनिमेशन फिल्म है। उत्तराखण्ड के लिए ये बड़ा हर्ष का विषय है कि इस वीरांगना पर फिल्म बनाई गई है।
इस फिल्म का टीज़र ओडयार(Odyar) नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। इस टीज़र में तीलू रौतेली की एक झलक देखने को मिलती है। इस एनिमेशन फिल्म को भूपेन्द्र कठैत और राहुल मैठाणी ने मिलकर तैयार किया।
हम सभी जानते हैं कि तीलू रौतेली (Teelu Rauteli ) गढ़वाल, उत्तराखण्ड की एक ऐसी वीरांगना है जो केवल 15 वर्ष की उम्र में रणभूमि में कूद पड़ी थी और सात साल तक जिसने अपने दुश्मन राजाओं को कड़ी चुनौती दी थी। 15 से 20 वर्ष की आयु में सात युद्ध लड़ने वाली तीलू रौतेली विश्व की एक मात्र वीरांगना है। तीलू रौतेली उर्फ तिलोत्तमा देवी भारत की रानी लक्ष्मीबाई, चांद बीबी, झलकारी बाई, बेगम हजरत महल के समान ही देश विदेश में ख्याति प्राप्त हैं।
भूपेन्द्र कठैत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस एनिमेशन फिल्म के टीज़र का लिंक शेयर करते हुआ लिखा है कि- ‘पहली कॉमिक्स और पहली एनिमेशन! आखिर हमने उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली पूरी कर ही ली।’
इस बात से साफ ज़ाहिर होता है कि इसी वीरांगना पर उत्तराखंड की पहली कॉमिक्स भी बनकर तैयार हो चुकि है। जो अपने आप में ही बड़ी खुशी की बात है। भूपेन्द्र कठैत और राहुल मैठाणी को चलचित्र-सेंट्रल की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ। हमें उम्मीद है कि आपकी ये मेहनत और नई क्रियेटिविटी उत्तराखंड में एक नया कीर्तिमान कायम करे।